बुधवार, 1 जनवरी 2025

नया साल मनाने पहुंची माँ और चार बहनों को कलयुगी पुत्र ने मौत के घाट उतारा, आरोपी पुत्र गिरफ्तार

लखनऊ LUCKNOW। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के मौके पर एक कलयुगी पुत्र ने अपनी माँ और चार बहनों समेत 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। मृतकों में माँ अस्मा (46 वर्ष), बहन अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), रहमीन (उम्र 18 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और आलिया (उम्र 9 वर्ष) शामिल हैं। 



जानकारी के अनुसार सभी नया साल का जश्न मनाने आगरा से लखनऊ आये थे और लखनऊ के थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में ठहरे थे। लेकिन कलयुगी पुत्र ने नए साल 2025 के पहले दिन होटल के कमरे में ही सबों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस हृदयविदारक सामुहिक हत्याकांड की घटना ने सबों का दिल दहला दिया है। पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया है।



इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने तुरंत घटना स्थल होटल शरणजीत पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की और फील्ड यूनिट को भी बुलाकर सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने का आरोपी अरशद (उम्र 24 वर्ष) को तत्काल घटना स्थल से गिरफ्तार कर लिया है, और इस मामले में विस्तृत जांच व अग्रिम विधिक कार्रवाई करने में जुट गयी है।आरोपी युवक अरशद आगरा का बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी पांचों शवों को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।



इस हत्याकांड के बाबत लखनऊ सिटी डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि आज बुधवार (1 जनवरी 2025) को थाना नाका क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई कि होटल शरणजीत के कमरे में 5 लोगों के शव पाए गए हैं। सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी युवक अरशद,आगरा का रहने वाला है उसे हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि परिवारिक कलह के कारण उसने अपनी मां और 4 बहनों की हत्या की है। आगे की पूछताछ भी जारी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फील्ड यूनिट को बुलाकर सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है।