गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

नाबालिग से दुष्कर्म, दो बच्चों के पिता पर दुष्कर्म का आरोप

नाबालिग से दुष्कर्म, दो बच्चों के पिता पर दुष्कर्म का आरोप
घटना के छह दिनों बाद हुआ मामले का खुलासा , जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना 6 दिनों पूर्व की है। गुरुवार को पीड़िता को साथ लेकर उसके माँ -पिता  थाना पहुंच घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी। 

आवेदन में बताया कि बीते 24 अप्रैल 2020 की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे प्रतिदिन की तरह उनकी बेटी पुराने घर से उनका खाना लेकर नया घर आई और  खाना देकर वह पुराने घर लौट गई। लेकिन उसके घर पहुंचते ही दो बच्चों का पिता आरोपी युवक जबरन घर में घूस गया और उनकी छोटी पुत्री को डरा धमका कर अंदर बैठा दिया और बड़ी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।
इसी दौरान जब मेरी पत्नी पुराना घर आई तो घर अंदर से बंद था। काफी आवाज दिए जाने पर दरवाजा खोल आरोपी उन्हें धक्का मार कर भाग गया। और भागते हुये उंसने यह धमकी भी दिया कि यदि गांव वाले य्या पुलिस को घटना की सूचना दिया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। 

थाना प्रभारी सुरेश  कुमार मण्डल ने कहा कि पीड़िता  से पूछताछ की गई है और आवेदन के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।   

बगोदर पुलिस ने पिस्टल के साथ चार दुर्दांत अपराधियों को किया गिरफ्तार

बगोदर पुलिस ने पिस्टल के साथ चार दुर्दांत अपराधियों को किया गिरफ्तार
 गिरिडीह: जिले की बगोदर पुलिस ने हथियार के साथ चार दुर्दांत अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, एक खाली मैग्जिन, लुट गया पिकअप वैन तथा लुट मे प्रयोग किया एक बाइक जब्त भी किया है।

एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने गुरूवार को बगोदर थाना मे प्रेस वार्ता कर बताया कि मुंडरो घुठिया पेसरा पक्की सड़क पर रोड ब्लाॅक कर हथियार के बल पर बुधवार की सुबह एक पिकअप वैन को लुट लिया था। बगोदर पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए लुटे गये पिकअप के साथ एक अपराधी को महुआटांड जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद चार अन्य अपराधी के शामिल होने की जानकारी हुई। बगोदर थाना प्रभारी ने अपराधी सरगना(एनएसपीएम) के मुख्य सरगना उमेश गिरी उर्फ उमेश पाण्डेय उर्फ उमेश दास चुकचुको बिष्णुगढ को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में 11 मामले दर्ज है।वह पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है।  इसके आलवे छोटु प्रसाद उर्फ छोटी महतो ग्राम नउवाडीह बिष्णुगढ, अनिल कुमार महतो ग्राम मुंडरो,  मुकेश राणा ग्राम सरहता थाना इटखोरी, एवं एनएसपीएम  सरगना उमेश गिरि को बिहार नवादा से गिरफ्तार किया है। 

 प्रेस वार्ता मे बगोदर सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो पुलिस निरीक्षक आरएन चौधरी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह सअनि रजनीश कुमार राजकिशोर शर्मा वेद प्रकाश पाण्डेय शामिल थे। वही लुटे गये पिकअप वैन के मालिक मंझिलाडीह निवासी प्रदीप साव के आवेदन पर बगोदर पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

पिकअप वेन से जा टकरायी कार, टक्कर में चालक गम्भीर

पिकअप वेन से जा टकरायी कार,  टक्कर में चालक गम्भीर
तिसरी/गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी मुख्य सड़क पर खड़ी एक पिकअप वेन से एक तेज रफ्तार स्विप्ट डिजायर कार जा तकरायी। घटना में कर का चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दोनों वाहनो को कब्जे में ले घायल चालक को इलाज हेतु तिसरी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना गुरुवार सुबह की है

घटना के बाबत घायल चालक ब्रिजवन चौधरी  ने बताया कि वह बीते 28 अप्रैल को अपनी स्विप्ट डिजायर कार से कोटा से दो लड़की को छोड़ने गोड्डा गया था। वापसी के क्रम में राह भटक गया तो किसी ने हाइवे सड़क पकड़ने हेतु यह रास्ता बताया। गाड़ी चलाते समय आचानक लग गयी और कार सड़क किनारे खड़ी पिकअप वेन के पीछे से टक्कर मार दिया। 

घटना में स्विप्ट डिजायर का शीशा व आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि पिकअप वेन को पीछे नुकसान हुआ है। हालांकि चालक को छाती में गंभीर चोट लगी है।

विहिप ने किया माता सीता का जन्मोत्सव मनाने का आग्रह

विहिप ने किया माता सीता का जन्मोत्सव मनाने का आग्रह 
पीरटांड़/गिरिडीह :  विश्व हिंदू परिषद पीरटांड़ के अध्यक्ष हीरालाल प्रसाद ने पीरटांड़ के लोगों से 2 मई को सीता नवमी के शुभ अवसर पर सीता माता का जन्मोत्सव आयोजन करने का आग्रह किया है।  

उन्होंने कहा है कि लोक डाउन को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाते हुए लोग अपने-अपने घरों में ही 2 मई को परिवार के साथ माता सीता का जन्मोत्सव मनायें। कहा कि सामाजिक दूरी बनाते हुए परिवार के लोग घरों में बैठकर सामूहिक रूप से 3 बार ओम का उच्चारण, एकता मंत्र का जाप, विजय महामंत्र का जाप, भजन, बधाई गीत, सीता चरित्र का व्याख्यान सीता जी की आरती, भारत माता की आरती, शांति मंत्र, जय घोष एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन करें। 

साथ ही अपना, अपने परिवार, समाज, प्रदेश, देश एवं विश्व कल्याण की कामना करें। सीता माता से आराधना करें की कोरोना महामारी जल्द से जल्द विश्व से समाप्त हो जाए और लोगों को राहत मिले ।

ऑनलाइन पढ़ाई से सरिया कॉलेज के छात्र हो रहे लाभान्वित

ऑनलाइन पढ़ाई से सरिया कॉलेज के छात्र हो रहे लाभान्वित
सरिया/ गिरिडीह  : लॉक डाउन की वजह से जहां सभी शिक्षण संस्थान  बंद है और विद्यार्थी घर में बैठने को मजबूर है। ऐसी विषम परिस्थिति में सरिया कॉलेज द्वारा छात्र छात्राओं को ऑनलाइन व व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अध्ययन सामग्री मुहैया कराया जा रहा है ताकि अध्ययन व शिक्षण कार्य लॉक डाउन में बाधित ना रह सके। विद्यार्थी घर में ही रहकर ही सभी विषयों का अध्ययन कर रहे हैं। 

इस संबंध में सरिया कॉलेज राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार ने बताया कि कॉलेज के ओर से राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं वाणिज्य विभाग समेत अन्य विषयो के विद्यार्थियों को ऑनलाइन व व्हाट्सएप  ग्रुप बनाकर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।  वाणिज्य के विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार लाल ने कहा कि ऑनलाइन  पढ़ाई से सरिया कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थी  लाभान्वित हो रहे हैं। कॉलेज की ओर से इस तरह की पहल किए जाने पर छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त  है । 

विद्यार्थियों का कहना है की इस विषम परिस्थिति में भी हमारे शिक्षकों ने घर में रहने व सुरक्षित रहने की अपील करते हुये पाठ्यक्रमानुसार अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य में रीना कुमारी, निशा कुमारी, आकाश मंडल, मयंक कुमार, काजल कुमारी, बबलू मोदी, राहुल कुमार, सलेहा परवीन, प्रीति कुमारी, रुस्तम अंसारी ,बब्लू कुमार,सोनम कुमारी, हरि प्रिया ,दिलीप पासवान ,आरोही की भूमिका सराहना रही है।

आजसू पार्टी ने जरूरतमन्दों को बांटा अनाज

आजसू पार्टी ने जरूरतमन्दों को बांटा अनाज 
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पालगंज में गुरुवार को गिरिडीह जिला आजसू पार्टी की ओर से जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया। 

आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने कहा कि लोक डाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं सभी का रोजगार बंद है जिस कारण कुछ परिवारों में भुखमरी हो गई है जिसको देखते हुए सांसद के निर्देश पर पार्टी  गांव-गांव में जाकर अनाज वितरण कर रहीं है। 

उसी कड़ी में गुरुवार को पालगंज में अनाज का वितरण किया गया। उनके साथ मुखिया पति कोलेश्वर दास वार्ड सदस्य गुंजन बक्शी, पंचायत स्वयंसेवक विष्णु कुमार सहित कई लोग शामिल थे ।

मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व युवा सचिव ने किया रक्तदान

मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व युवा सचिव ने किया रक्तदान
गिरिडीह : भारतीय रेड क्रॉस ने इस लॉक डाउन पीरियड में यह संकल्प ले रखा है कि रक्त की कमी से जिले में किसी को मरने नही दिया जायेग।  रेड क्रॉस के इसी संकल्प को साकार करते हुए गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व युवा सचिव अमित बाछूका ने रक्त के जरूरत मंद गोपाल शर्मा को एक यूनिट रक्त दान कर उनके जीवन की रक्षा किया।

अमित के इस कार्य की भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी, डॉ तारकनाथ देव् समेत अन्य पदाधिकारियों के अलावे मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने काफी सराहना की तथा उनके इस पुनीत कार्य हेतु उन्हें साधुवाद दिया। मौके पर गिरिडीह ब्लड बैंक के चिकित्सक समेत सभी कर्मी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

ऑनलाइन कार्ड धारियों के बीच किया गया अनाज का वितरण

ऑनलाइन कार्ड धारियों के बीच किया गया अनाज का वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत में गुरुवार को मुखिया कांति देवी की अध्यक्षता में पालगंज के ऑनलाइन राशन कार्ड धारियों के बीच 2 माह का चावल 20 किलो करके बांटा गया।

 मौके पर मुखिया कांति देवी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण संपूर्ण देश में संपूर्ण लॉक डॉन लगाया गया है जिस कारण मजदूर वर्ग में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।  जिसे देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार घरों में जाकर अनाज का वितरण कर रही है। राशन कार्ड धारियों को 2 महीने का राशन पहले ही उपलब्ध करा दिया गया था लेकिन जिन लोगों के यहां राशन कार्ड नहीं था और वह राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन कर चुके थे वैसे परिवारों को भी आज 20 किलो करके चावल उपलब्ध कराया गया। सरकार किसी भी कीमत पर कृत संकल्पित है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं मरेगा ।

 चावल वितरण में मुखिया कांति देवी के अलावे पंचायत सचिव विश्वनाथ तिवारी मुखिया पति कोलेश्वर दास, वार्ड सदस्य भोला पांडे, गोविंद मल्लाह, पंचायत स्वयंसेवक विष्णु कुमार, मनोज साव सहित कई लोग शामिल थे ।

अपने घरों में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास में रहे अधिवक्ता

अपने घरों में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास में रहे अधिवक्ता


गिरिडीह :  झारखंड राज्य विधिक परिषद एवं गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त आह्वान पर राज्य के अधिवक्ताओं के हितों के लिये जिले के कई अधिवक्ता गुरुवार को अपने घरों में एक दिन का सांकेतिक उपवास किया। 


अपने अपने घरों में गुरुवार को उपवास पर बैठे रहे जिला अधिवक्ता संघ के जिला महासचिव चुन्नुकान्त, अधिवक्ता शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, अधिवक्ता राजीव कुमार एवं मीरा कुमारी समेत अन्य ने बताया कि झारखंड सरकार अधिवक्ता के हित के लिये अन्य राज्यों के तरह बजट एलोकेट कर सकती है एवं वर्तमान संकट मे आर्थिक पैकेज भी दे सकती है। लेकिन सरकार के पास इच्छाशक्ति की कमी है। 



राज्य के अधिवक्ताओं के राज्य परिषद के अगुवाई मे कई आन्दोलन किये पर सरकार अभी तक कोई पहल नही की। कहा कि अधिवक्ता अपने कर्तव्य का निर्वहन भारत के संविधान में दिये गये सिद्धान्त की विधि के समक्ष क्षमता और विधि का समान संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति या सरकार के विधिक अधिकार दिलाने के प्रति समर्पण भाव से कार्य करते है। 


संवैधानिक प्रावधान में सामाजिक न्याय व आर्थिक न्याय दिलाने में अधिवक्ता गण अपना सारा जीवन समर्पित किये रहते है तभी देश की जनता को शांति, खुशहाली व समानता व न्याय मिल पाती है। लेकिन अधिवक्ताओं को सामाजिक न्याय ऒर आर्थिक सुरक्षा देने के मामले में  सरकार अपनी आंखें बद की हुई है। जो एक यक्षप्रश्न बना हुआ है जिसके उत्तर की खोज मे आज तक अधिवक्ताओं की निगाहे टकटकी लगाए बैठी है।

धार्मिक स्थल पर मिला मृत पशु का सिर, ग्रांमीणों में आक्रोश

धार्मिक स्थल पर मिला मृत पशु का सिर, ग्रांमीणों में आक्रोश
                  जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी पंचायत अंतर्गत कोलीमारण के एक इमामबाड़ा के समीप मृत पशु का कटा सिर मिलने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। मामले की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और  सारी वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

 पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराने में सफलता पायी। वहीं स्थानीय ग्रामीण मासूम राजा के दिये आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच पड़ताल में भी जुटी है।

स्थानीय ग्रामीण मासूम राजा ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि गुरुवार सुबह 5 बजे जब वो घर से बाहर निकले तो इमामबाड़े के समीप पशु का सिर फेंका देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय मुखिया और पुलिस को दी। 

उन्होंने बताया कि कतिपय असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। बीते 30 जनवरी को भी यहां इसी तरह की घटना घटित हो चुकी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गंभीरता से मामले की जांच कर सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।

ढ़ाई सौ से अधिक म्यूजिक एलबम कर चुकें गायक व अभिनेता पंकज स्टार की रूचि फिल्मों में

ढ़ाई सौ से अधिक म्यूजिक एलबम कर चुकें गायक व अभिनेता पंकज स्टार की रूचि फिल्मों में

     
गिरिडीह :   गिरिडीह जिले के सियाटाँड़ के रहने वालें खोरठा भोजपुरी गायक व अभिनेता पंकज स्टार 250 से भी अधिक म्यूजिक वीडियो करने के बाद अब फिल्में करने को इच्छुक हैं। 


वर्ष 2015 से अपने गायिकी और अभिनय के सफर की शुरुआत करने के बाद अब तक 42 म्यूजिक वीडियो एल्बम कर चुकें हैं। अब आनें वालें समय में पंकज ने फ़िल्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि काफी समय से म्यूजिक वीडियो एल्बम कर रहा हूँ पर अब फिल्मों में काम करने का मन हैं।

आपको बता दें कि पंकज ने महज 22 वर्ष की उम्र से कला के क्षेत्र में काम करने की शुरुआत की। पहला मौका धनबाद के ही प्रमोद गोराई के द्वारा मिला।जिसके वजह से पंकज प्रमोद गोराई को अपना आदर्श मानतें हैं। बीतें चार वर्षों में ही इतने म्यूजिक वीडियो एल्बम करना तारीफ के काबिल हैं।
साल के हर त्यौहार जैसे होली, छठ, सावन, दुर्गापूजा आदि मौके पर पंकज के म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही हैं। अब तक इनके वीडियो पर सबसे ज़्यादा 11 मिलियन से भी अधिक व्यूज आ चुकें हैं। ऐसे में कहा जा सकता हैं कि यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हैं पंकज स्टार। पंकज खास कर शिवा म्यूजिक और सोनाली कैसेट के लिए ही काम कर चुकें हैं। उन्होंने अपने संघर्ष को लेकर कहा कि जब उन्होंने शुरुआत की आस-पड़ोस के लोग काफी कुछ गलत बातें कहते थे।पर जैसे-जैसे पंकज सफल होतें गए लोगों की बातें और व्यवहार भी बदलता गया। पंकज ने काफी मेहनत और लगन से एक गायक और नायक के रूप में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि घर परिवार और दोस्तों से सपोर्ट मिला पर सपोर्ट उस प्रकार का न रहा,जिसकी ज़्यादा जरुरत थी। इस वजह से खुद ही रास्ता बना कर आगें बढ़ते गए। वर्तमान समय में पंकज गायन व अभिनय के अतिरिक्त म्यूजिकल प्रोग्राम भी करते हैं और इनका एक ग्रुप भी हैं स्टार म्यूजिकल क्लब।

  [फ़िल्म पीआरओ कुमार यूडी की रिपोर्ट]

बुधवार, 29 अप्रैल 2020

चोरी के सामान के साथ तीन चोर गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ तीन चोर गिरफ्तार
गिरिडीह : कीमती सामानों पर हाथ साफ करने वाले गिरोह के तीन चोरों को पचम्बा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी। गिरफ्तार चोरों में फिरोज अंसारी उर्फ सिटना, सुल्तान अंसारी तथा राजा अंसारी शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने चोरी के तीन एलईडी टीवी, तीन लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया है। 

 डीएसपी 2 संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को प्रेस से बात करते हुये बताया कि गिरफ्तार फिरोज और सुल्तान पर पहले से भी मामले दर्ज हैं। वहीं राजा अंसारी द्वारा चोरी करने और चोरी का सामान खपाने को लेकर काफी शिकायत है। बताया कि ये सभी किसी चोरी की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अपराधियों की निशानदेही पर फिरोज अंसारी के भण्डारीडीह स्थित किराए के मकान से चोरी का सामान बरामद किया गया।

बहुजन क्रांति मोर्चा ने जरूरतमन्दों के बीच किया आवश्यक सामग्री का वितरण

बहुजन क्रांति मोर्चा ने जरूरतमन्दों के बीच किया आवश्यक सामग्री का वितरण
गिरिडीह : सामाजिक संगठन बहुजन क्रांति मोर्चा की देवरी इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा निजी फंडिंग इकट्ठा कर गरीब जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को मोर्चा द्वारा रानीडीह, रामाडीह, हरला, जोगिनिया टांड, हरला, भोजपुरो, गरडीह, बड़ाडीह, मरपोका इत्यादि गॉवों में लोगों को मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया गया।

 उक्त जानकारी  बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला मिडिया प्रभारी मन्सुर अन्सारी ने दी। 
 बताया कि इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मास्क लगाने और अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की गयी। उन्होंने कहा कि मोर्चा द्वारा अन्य गॉवों में भी जरुरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अम्बेदकर युवा क्लब रामपुर, रानीडीह के सदस्यों के अलावे  राजकुमार दास, महेन्द्र रजक, दीपक रजक, विजय कुमार, सुधीर दास, मनोज दास आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की प्रत्येक दिन जांच का निर्देश

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की प्रत्येक दिन जांच का निर्देश
पीरटांड़/गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू ने प्रखंड के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का नियमित जांच करें

 वैश्विक महामारी कोरोना मैं जो गांव के लोग महानगरों में रह रहे थे और महानगर से अपना गांव आए हैं उन्हें पंचायतों में क्वॉरेंटाइन किया गया है । वीडियो ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार को पत्र लिखकर कहा है कि प्राथमिक विद्यालय बरहागढी बदगावां क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे पांच व्यक्तियों का नियमित जांच करना अति आवश्यक है । अतः उन पांचों का नियमित जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रत्येक दिन प्रखंड मुख्यालय को सौंपें ।

681 दीदी किचन के जरिये11 लाख 18 हजार परिवारों को कराया जा रहा गर्म भोजन

681 दीदी किचन के जरिये11 लाख 18 हजार  परिवारों को कराया जा रहा गर्म भोजन 

गिरिडीह :  जिले में लॉकडाउन  अवधि में उत्पन्न परिस्थितियों से प्रभावित गरीब व असहाय, निर्धन परिवारों तथा बाहर राज्यो से आए हुए मजदूर भाईयो को खाली पेट न सोना पड़े, इसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है।  

उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के 350 पंचायतों में 681मुख्यमंत्री दीदी किचेन योजना संचालित है। जिसके जरिए गरीब व निर्धन परिवारों को गर्म भोजन मुहैया कराया गया।

 इन मुख्यमंत्री दीदी किचन के जरिए प्रतिदिन लगभग 70,732 जरूरतमंदो को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में अब तक 11 लाख 18 हजार गरीब व जरूरतमंदों को भोजन कराया गया है। पूरे राज्य में सबसे अधिक दीदी किचन का संचालन गिरिडीह जिला में किया जा रहा है ताकि जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। 

विदित हो कि जिले में स्वयं सहायता समूह एवं जेएसएलपीएस की दीदियों के द्वारा किए गए इस अनूठी पहल के तहत गरीब एवं निर्धन परिवारों को दो समय का नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

ढाई सौ जरूरतमंदों के बीच किया राशन वितरण

ढाई सौ जरूरतमंदों के बीच किया राशन  वितरण
गिरीडीह / जमुआ :  जमुआ प्रखंड अंतर्गत काजी मगहा ग्राम के समाजसेवी अबुजर नोमानी ने बुधवार को अपने गांव में शिविर लगाकर दर्जनों जरूरतमंदों एवं गरीबों के बीच सूखा राशन का वितरण जमुआ सीओ रामबालक कुमार एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार के हाथों करवाया।

 राशन वितरण के दौरान सीओ रामबालक कुमार एवं थाना प्रभारी संतोष कुमार ने लोगों को लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। 

मौके पर असरार आलम,जुन्नैद आलम,महशर इमाम,रईस अख्तर,अज़हर उद्दीन,गुलाम सरवर, फैयाज नोमानी,मोहम्मद मकबूल,असलम अली सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

एक सौ परिवारों के बीच राशन का वितरण

एक सौ परिवारों के बीच राशन का वितरण
जमुआ/ गिरिडिह : " हमारा प्रयास कोई भूखा ना रहे " कार्यक्रम के तहत बुधवार को ग्राम बंसीडीह में जमुआ पुलिस परिवार की ओर से करीब 100 जरूरतमंद  परिवारों के बीच राशन का वितरण किया गया।

 विदित हो कि जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार के द्वारा जमुआ थाना क्षेत्र में प्रतिदिन   कोरोना  को लेकर गरीब  के लिए सहायतार्थ राशन का वितरण किया जा रहा है। यह सिलसिला शुरुआती दौर से चल रहा है, जिससे गरीबों को राहत मिल रहा है।

जमुआ में किया गया विषाणु विरोधी मिश्रण का छिड़काव

जमुआ में किया गया विषाणु विरोधी मिश्रण का छिड़काव
जमुआ/गिरिडीह : बुधवार को जमुआ में जमुआ विधायक केदार हाजरा के सौजन्य से जमुआ चौक बाजार में कोरोना महामारी से बचाव एवं सुरक्षा हेतु विषाणु विरोधी मिश्रण का छिड़काव किया गया। 

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह हरला मुखिया महेंद्र कुमार, बालगोबिन्द यादव ,खंड कारवां ,कृष्णदेव राय, पंचायत सचिव रामशरण यादव, पंचायत सेवक उमा शंकर दास, वार्ड सदस्य गोवर्धन यादव ,इसरायल  अंसारी, दिनेश कुमार, संदीप कुमार, प्रभात प्रभाकर ,दिल मोहम्मद अंसारी ,सहदेव यादव,बालेश्वर यादव आदि मौजूद थे ।

बैंक ऑफ़ इण्डिया के कर्मियों ने बांटे सूखा अनाज

बैंक ऑफ़ इण्डिया के कर्मियों ने बांटे सूखा अनाज
 जमुआ/गिरिडिह  :   बैंक ऑफ इंडिया की मिर्जागंज शाखा के तत्वावधान में बुधवार को राशन का वितरण  ग्राम सोन्तराबाद में  किया गया।

 बैंक ऑफ इंडिया मिर्जागंज शाखा के कर्मचारियों एवं बैंक मित्रों द्वारा सम्पूर्ण 70 ग्रामीण परिवार को सुखा खाध्य पदार्थ दिया गया। शाखा प्रबंधक अनूप कुमार, उप शाखा प्रबंधक नन्दलाल पासवान, रोकड़पाल प्रकाश सोरेन ,पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सहायक बबलू कुमार, बी सी अनूप कुमार ,सुमन कुमार, रीतलाल यादव,  जुनैद आलम  ने सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए प्रत्येक घरों में पहुँच कर राशन वितरण का कार्य किया  ।

लॉक डाउन की उड़ रही है धज्जियां डुमरी प्रखंड में

लॉक डाउन की उड़ रही है धज्जियां डुमरी प्रखंड में
पीरटांड़/गिरिडीह :   डुमरी थाना क्षेत्र के गुल्लीडाडी मोड में बुधवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट लोक डाउन के बावजूद हर एक सप्ताह लगते आ रहा है। और लोग लोक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

 इस हाट में न तो सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जा रहा है और ना ही लोग मास्क पहनकर खरीदारी कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग हटिया में पहुंचकर खरीददारी करते नजर आते हैं। एक और जहां लगातार देश एवं झारखंड में कोरोना मरीज की संख्या लगातार बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर लोग अभी भी नहीं चेत रहे हैं। और, कोरोना जैसी महामारी रूपी बीमारी को आमंत्रित करते नजर आ रहे हैं । 

हटिया में खरीददारी करते लोगों ने बताया कि डुमरी पुलिस इस क्षेत्र में विरले आती है जिससे लोग निर्भीक होकर हाट बाजार में जा रहे हैं और सामानों का खरीदारी कर रहे हैं वहीं दुकानदार दुकान भी लगा रहे हैं ।

मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

गैर युवक से अवैध सम्बन्ध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या

गैर युवक से अवैध सम्बन्ध के शक में पति ने की पत्नी की हत्या
गिरिडीह:  पत्नी की गैर युवक से अवैध सम्बन्ध के शक में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसिया स्थित कालिका कुंज कॉलोनी में एक पति ने अपनी विवाहिता पत्नी की हत्या कर दी। फिर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। मृतका का ससुराल बिहार के भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के तिवारीडीह है जबकि उसका मायका आरा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एचडीबी फाइनांस कंपनी  गिरिडीह में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत जयशंकर बालाजी अपनी पत्नी सुविति और 14 माह के एक बच्ची के साथ कालिका कुंज कॉलोनी में अभिमन्यु तिवारी के मकान में किराए पर रह रहा है।  

जयशंकर ने सोमवार की रात पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी की स्वभाविक मौत हो गयी है।  पति के अनुसार मामला यूडी केश का था लेकिन जब प्रशिक्षु आईपीएस और पुलिस निरीक्षक ने छानबीन शुरू की तो मौत पर शक गहराने लगा। मृतका सुविति के गर्दन में पुलिस को मोटा काला दाग मिला साथ ही सर में भी चोट के निशान भी मिली। जिसके बाद पुलिस ने घर का जायजा लिया।जिस दौरान घर से एक बेल्ट बरामद किया गया है।

 पुलिस ने शक के आधार पर पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की।  पूछताछ के क्रम में जयशंकर ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे शक था कि उसकी पत्नी फोन पर किसी पराये युवक से बात करती है। 

लॉकडाउन में भी उसकी पत्नी लगातार फोन पर चिपकी रहती और युवक से बात करती थी। रात में भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई उसके बाद उसने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामले पर पुनि रत्नेश ने कहा कि अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसे स्वभाविक मौत दिखाने का प्रयास किया गया था लेकिन सही अनुसंधान से मामला सामने आ गया।

एक समुदाय विशेष के लोगो ने किया घर मे घुसकर मारपीट, तनाव

एक समुदाय विशेष के लोगो ने किया घर मे घुसकर मारपीट, तनाव
पुलिस ने किया 30 नामजद समेत 150 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी


तिसरी/ गिरिडीह : तिसरी थाना अंतर्गत गोलगो गांव के सीधा टोला में रामदेव राय के घर मे घुसकर गोलगो के एक समुदाय के एक सौ से अधिक महिला पुरुष ने घरवाले को जमकर पिटाई कर दिया। बचाव करने आये ग्रामीण व महिला के साथ गाली गलॉज व धक्का मुक्की किया। जिससे माहौल तनाव पूर्ण हो गया।

इसकी जानकारी थाना को मिलने पर रात में पुलिस पहुंची ओर मामले को शांत किया। पुलिस ने पीड़ित रामदेव राय के आवेदन पर जांच में जुट गयी है।मंगलवार दोपहर को दुसरी बार बीडीओ सुनील प्रकास,थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंच कर पीड़ित परिवार से पूछताछ किया गया।

आवेदन के अनुसार रामदेव राय अपने भाई जितेंद्र राय बाइक से अपने घर से बेडमी गांव चचेरा भाई खूबलाल राय को पहुंचा कर शाम सात बजे लौट रहा था। बीच मे अंजनवा गांव में जुआ खेल रहा कमरुल मियां,मो निसार,मो सुरतजा,मो हकीम, मो हुसैन,मो जुबेर,मो जनमत सहित ग्यारह लोग हमलोग को देखकर चोर चोर चिल्लाने लगा। वहां से घर पहुंचा ही था कि घर मे एक सौ अधिक लोग घर मे घुस कर मारने लगे। ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद भी धक्का मुक्की किया गया। 

रामदेव राय के पत्नी प्रमिला देवी ने बतायी की रात काफी संख्या में घर मे मेरे पति,देवर जितेंद्र राय को पीटने लगा ससुर अयोध्या राय आये तो उसके साथ भी उलझ जाने के बाद मुझे भी धक्का दे दिया। विडियो बनाने लगे तो वहां से लोग धीरे धीरे खिसक गया। गांव में भय का माहौल बना हुआ है।लोग यह समझ नही पा रहे है कि क्या कारण थी जो घर मे घुस कर घर के सदस्यों के साथ मारपीट व अभद्र व्यवहार किया गया।

बीडीओ सुनील प्रकाश ने कहा घटना स्थल थाना प्रभारी के साथ गये। जांच किया गया। जिसके बाद तीस लोगो की नामजद व 150 अज्ञात लोगों पर 188,107,269,270 धारा के तहत दर्ज की गयी है प्राथमिकी। 
 

संदेह के आधार पर नदी किनारे पुलिस की उपस्थिति में की गई खुदाई

संदेह के आधार पर नदी किनारे पुलिस की उपस्थिति में की गई खुदाई  
जमुआ / गिरीडीह :  खोदा पहाड़ निकली चुहिया की कहावत चरितार्थ होती दिखी झाररखण्डी के समीप लेढासेमर में पत्थलघटी नदी के किनारे की खुदाई में।घटना मंगलवार की है। 

हुआ यह था कि जमीन की मापी करने ग्रामीण उक्त नदी के पास पहुंचे।नदी के एक छोर से दूसरे किनारे तक बालू में किसी चीज को घसीट कर ले जाने का चिन्ह था।और यह चिन्ह जहां खत्म होता था वहाँ एक गड्ढा बनाकर उसे मिट्टी और बालू से ढंक दिया गया था।

ग्रामीणों ने शक के आधार पर मुखिया को इस बात की सूचना दी।बदडीहा1 के मुखिया प्रतिनिधि विवेकानन्द सिन्हा ने हीरोडीह पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर हीरोडीह थाना प्रभारी आर एस पांडेय ,धनवार थाना प्रभारी रूपेश सिंह,जमुआ के पुलिस इंस्पेक्टर विनय राम दल बल के साथ पहुंचे। 

जमूआ के बी डी ओ द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी राजेश कुमार की उपस्थिति में जे सी बी से सन्दिग्ध स्थल की खुदाई की गई।साढ़े पांच फीट खुदाई के बाद कुछ भी नही निकला सिवाय बालू के।
इस बाबत पुलिस निरीक्षक विनय राम कहा कि किसी ने शरारत किया है ।वैसे ब्यक्ति की खोज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जमुआ प्रंखड का हिरोडीह क्षेत्र बना झोलाछाप डॉक्टरों का हब

जमुआ प्रंखड का हिरोडीह क्षेत्र बना झोलाछाप डॉक्टरों का हब
वैश्विक महामारी को लेकर झोलाछाप कहीं ना बन जाएं कोरोना के वाहक 

जमुआ/ गिरीडीह : जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुआ- कोडरमा मुख्य मार्ग पर बसे धुरैता मोड़ झोलाछाप चिकित्सकों का हब बनता जा रहा है। आधे किलोमीटर के अंतराल में 10 से अधिक झोलाछाप गंभीर से गंभीर बीमारियों के इलाज का दावा कर रहे हैं। बलयडीह मोड़ से धुरैता मोड़ तक जिसकी दूरी आधे किलोमीटर से भी कम है, झोलाछाप द्वारा क्लीनिक खोल खुलेआम गंभीर से गंभीर बीमारियों के इलाज का दावा किया जा रहा है।

 सूत्र बताते हैं कि एक महिला झोलाछाप को एक पहुंच तथा रसूख वाले का संरक्षण प्राप्त है और उसके संरक्षण में कथित रूप से अवैध गर्भपात सरीखे गैर कानूनी काम किए जाते हैं। वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए इन झोला छापों से गणमान्य लोगों में खौफ भी देखा जा रहा है। बताया जाता है कि बाहर से आने वाले लोग बीमार पड़ने पर चुपके से इन झोलाछाप के पास जाते हैं और अपना इलाज करवाते हैं। यदि  स्थिति ऐसी रही तो कोरोना के प्रसार के वाहक ये झोलाछाप बन सकते हैं।

इस बाबत जमुआ के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी बीएमपी राय ने बताया कि धुरैता मोड में दर्जनों झोलाछाप द्वारा बेखौफ प्रैक्टिस करने की सूचना मिल रही है। उन्होंने कहा कि सर्दी खांसी से पीड़ित लोगों को झोलाछाप सरकारी अस्पतालों में भेजें। वैश्विक महामारी के इस दौर में कोरोना के प्रति सतर्क रहना आवश्यक है। कहां की अवैध क्लिनिको के खिलाफ टीम बनाकर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

एसडीओ ने किया गोपाल गौशाला का भ्रमण

एसडीओ ने किया गोपाल गौशाला का भ्रमण
गिरिडीह : श्री गोपाल गोशाला की पदेन अध्यक्ष सह एसडीओ गिरिडीह सदर प्रेरणा दीक्षित ने मंगलवार को पचम्बा स्थित गोशाला का भ्रमण की।

इस दौरान गोशाला की व्यवस्था देख कर वो काफ़ी खुश व प्रभावित हुई। मौके पर उन्होंने गोशाला को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर ध्रुव संथालिया, संजय भुधोलिया, मुकेश जालान, दिनेश खैतान, सतिश केडिया, राकेश मोदी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

संकल्प दिवस के रूप में मना आद्य शंकराचार्य की जयंती

संकल्प दिवस के रूप में मना आद्य शंकराचार्य की जयंती 
पीरटांड़/ गिरिडीह :   अखिल भारतीय पीठ परिषद की ओर से पालगंज एवं मधुबन में आदि शंकराचार्य की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई । पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती द्वारा स्थापित अखिल भारतीय पीठ परिषद की शाखा पीरटांड़ की ओर से मंगलवार को मधुबन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर एवं पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में आदि शंकराचार्य की जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास के बीच मनाई गई। 

इस अवसर पर लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी बनाते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया । मौके पर आदि शंकराचार्य के चित्र पर पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया गया और उपस्थित लोगों ने वैश्विक महामारी कोरोना से भारत को त्रान देने की मंगल कामना की। कार्यक्रम में जगद्गुरु शंकराचार्य के शिष्य जयप्रकाश नारायण लाल, ममता सिन्हा, विजय सिन्हा, भरत साहू, अखिल भारतीय पेट परिषद के गिरिडीह जिला संयोजक संथाल परगना प्रभारी भी शामिल थे । 

मौके पर प्रभारी ने कहा कि आदि शंकराचार्य मात्र 32 वर्ष की अल्प आयु में संपूर्ण भारत में सनातन धर्म का परचम लहराया। वह अद्वैत वेदांत के प्रणेता एवं सनातन संस्कृति के प्राण आधार हैं । अनेकानेक पंथों एवं विचारों की चुनौतियों से निपटने एवं समाज को सत्य का दर्शन कराने के लिए उन्होंने अद्वैत वेदांत का मार्ग प्रशस्त किया । कहां की आदि शंकराचार्य संपूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए देश के चार दिशाओं में चार मठ स्थापित किये। जो आज भी हमारी पौराणिकता एवं आध्यात्मिक परंपरा के सर्वोच्च प्रतीक है। उनके विद्या एवं ज्ञान के आधार पर ही हमारी गौरवमई संस्कृति पुष्पित एवं प्रफुल्लित है । उनकी जयंती  पर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प ही भारत को मजबूत कर सकता है।

चिकनाडीह में मुखिया प्रतिनिधि ने किया जरुरतमंदो के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण

चिकनाडीह में मुखिया प्रतिनिधि ने किया जरुरतमंदो के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण
जमुआ/ गिरिडीह : जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत चिकनाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नेमधारी हजाम ने मंगलवार को गाादिकला गांव के ग्रामीणों के बीच दो सौ सैनिटाइजर, तीन सौ पीस मास्क व तीन सौ पीस डिटोल साबुन का वितरण किया। 

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। मौके पर उन्होंने लोगों से लॉक डाउन का अनुपालन करने तथा घर में रहकर सुरक्षित रहने की अपील किया। ताकि इस कोरोना सरीखे महामारी से बचा जा सके। मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि रामजी यादव, हरिहर यादव, एमपी सिंह, संतोष वर्मा, दीपक पंडित, सुनील पंडित, रामेश्वर यादव, सुनील स्वर्णकार, सुखदेव यादव आदि लोग मौजूद थे।

पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न गांव में जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण

पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न गांव में जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना के कारण एक और संपूर्ण देश में लोक डाउन लगा हुआ है वहीं दूसरी ओर कई परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा हो गया है। प्रत्येक दिन मजदूरी कर घर गृहस्ती को चलाने वाले लोगों के बीच समस्या उत्पन्न हो गया है।

 जिसको देखते हुए मधुबन के मुनि सेवा समिति पारस ज्योति मंडल एवं केशव तिवारी ने प्रखंड क्षेत्र के कठवारा, बिशनपुर, राजूडीह एवं पालगंज के तिवारी टोला में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच अनाज का वितरण किया।  साथ ही साथ लोगों से आग्रह किया कि लोग लोक डाउन को माने और सामाजिक दूरी बनाए रखें। समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं और घर से बाहर नहीं निकले। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। बच्चों के बीच बिस्कुट पॉकेट का भी वितरण किया गया। 

वितरण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के अलावे सिद्धायतन के महाप्रबंधक नितेश कुमार जैन, भारतवर्षीय दिगंबर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा, 20 पंथी कोठी के सहायक प्रबंधक मनोज जैन, मनीष जैन, नागेंद्र सिंह, गोलू जैन, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, भोला नाथ पाठक, विधान चंद्र राय, श्यामसुंदर मिश्रा, विनय कुमार तिवारी सहित कई लोग शामिल थे ।

सीआरपीएफ ने बांटी असहाय परिवारों को अनाज

सीआरपीएफ ने बांटी असहाय परिवारों को अनाज
तिसरी /गिरिडीह  :  सीआरपीएफ की 7वीं बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार भारद्वाज के निर्देशानुसार मंगलवार को निरीक्षक एस डी पांडेय द्वारा तिसरी प्रखण्ड के मनसाडीह पंचायत के लेवा, बनवरिया , दलदलिया, सकसकिया और तिसरो के गरीब असहाय परिवार के बीच आटा, चावल, दाल, चना,नमक,गमछा, सेनिटाइजर, माक्स, साबुन इत्यादि का वितरण किया गया। 

इस मौके पर मनसाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनासियास हेम्ब्रोम , उप मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार बर्णवाल , सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार , रामकुमार सिंह , मनसाडीह ओपी प्रभारी कौशल मुंडा समेत कई लोग उपस्थित थे ।

लॉकडाउन अवधि में बच्चों को मिल रही डिजिटल टैलेंट फॉर्म के माध्यम से शिक्षा

लॉकडाउन अवधि में बच्चों को मिल रही डिजिटल टैलेंट फॉर्म के माध्यम से शिक्षा 
पीरटांड़/गिरिडीह : कोविड 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु किए गए लोक डाउन में भी स्कूली बच्चों को पढ़ाई रुके नहीं इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद एवं जेसीई आरटी रांची द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है । 

लोक डाउन अवधी में डीजी साथ नामक कार्यक्रम से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि लोक डाउन के दौरान शिक्षक तथा विद्यार्थी अपने घर पर रहते हुए निरंतर अपना ज्ञान वर्धन कर सकें। साथ ही पठन-पाठन की उनकी नियमितता बनी रहे। इसके लिए राज्य स्तर से लेकर विद्यालय स्तर तक पदाधिकारियों बीआरपी, सीआरपी, शिक्षकों एवं बच्चों के अभिभावकों का एक ग्रुप बनाया गया है जेसीईआरटी एवं जेआईपीएल रांची द्वारा प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे कक्षा 1 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए विषय वार डिजिटल कंटेंस उपलब्ध कराया जाता है। 

 डिजिटल कंटेंस वीडियो एवं ऑडियो के रूप में बहुत ही सरल तरीके का होता है। ताकि बच्चे आसानी से समझ सकें। प्रतिदिन कौनटेंस अवलोकन के बाद शिक्षकों एवं बीआरपी सीआरपी को पाठ से संबंधित प्रतिक्रिया भर कर देनी पड़ती है। बच्चे पाठ से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को ग्रुप में रखते हैं एवं तत्काल शिक्षकों द्वारा उनकी समस्या का निराकरण किया जाता है। 

 प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पीरटांड़ भोला कुमार राय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि डीजी साथ कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी है। इस कार्यक्रम के माध्यम से इस प्रतिकूल परिस्थिति में भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।  वर्तमान में प्रखंड के 5285 अभिभावकों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जा चुका है।जिनके माध्यम से बच्चों को प्रतिदिन डिजिटल पाठ सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही शेष बचे बच्चों के अभिभावकों को ग्रुप में जोड़ने की अपील की जा रही है। आर्थिक रूप से पिछड़े पन के कारण बहुत से अभिभावकों के पास स्मार्टफोन नहीं रहने के कारण भी समस्या आ रही है, ऐसे में स्मार्टफोन वाले अभिभावकों से  अपील की जा रही है कि घर के नजदीक रहने वाले बच्चों को सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोग करें ।

सरस्वती संस्कार केंद्रों की बीच सूखे अनाज का वितरण

सरस्वती संस्कार केंद्रों की बीच सूखे अनाज का वितरण
गिरिडीह : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा संचालित विभिन्न सरस्वती संस्कार केंद्रों के बीच सूखे अनाज का वितरण मंगलवार को किया गया।  विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस वैश्विक महामारी के संकट की घड़ी में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की ओर से आटा, चावल, दाल, आलू, तेल और साबुन का वितरण किया गया। विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में शिक्षण कार्य के साथ साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करती है।
मौके पर सचिव दीपक कुमार शर्मा,याज्ञवल्क्य शर्मा,नागमणि सिंह,मुकेश कुमार,रामप्रवेश पांडेय, राजेन्द्र लाल बरनवाल, हरिशंकर तिवारी,झूपर महतो उपस्थित थे।

डीडीसी ने किया पीरटांड़ प्रखंड का दौरा

डीडीसी ने किया पीरटांड़ प्रखंड का दौरा 
पीरटांड़/ गिरिडीह :  गिरिडीह के उप विकास आयुक्त बालमुकुंद दास ने पीरटांड़ प्रखंड के बांध पंचायत का दौरा किया ।

 यहां यह बता दें कि गिरिडीह के पूर्व उपायुक्त ने बांध पंचायत को गोद लिया था लेकिन उनके तबादले के बाद गांव का विकास जस के तस रह गया गांव का विकास नहीं हो पाया । 

डीडीसी बालमुकुंद दास ने लोगों को लॉक डाउन के बारे में जानकारियां दी एवं लोगों से कहा कि वह बिना जरूरत घर से नहीं निकले घर में ही रहें और लोक डाउन का पूर्णतया पालन करें साथ ही साथ सामाजिक दूरी बनाए रखें । 

मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास मनरेगा योजना एवं 14वें वित्त द्वारा चल रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण किया एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिए । वही कमला सिंघा गांव में जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण भी किया । 

उनके साथ पीरटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड वर्मा थाना प्रभारी अशोक प्रसाद अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सुनील कुमार मुर्मू अंचल निरीक्षक रामनरेश सिंह सहित कई लोग शामिल थे ।

गिरिडीह में अनवरत जारी है वाहन चेकिंग अभियान

गिरिडीह में अनवरत जारी है वाहन चेकिंग अभियान


गिरिडीह : जिले की यातयात पुलिस की पूरी टीम दिन- रात लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु लॉकडाउन के नियमों की सख्ती से अनुपालन करवाने में अनवरत जुटी है। शहरी क्षेत्र के हर चौक चौराहे समेत ग्रामीण इलाकों में वाहन चेंकिंग अभियान काफी सख्ती से किया जा रहा है। 

 वाहन जांच के क्रम में अनावश्यक रूप से सिर्फ सड़कों पर घूमने निकलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है। इस दौरान ड्रायविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागजात, हेलमेट समेत अन्य आवश्यक चीजों की भी जाँच की जा रही है। तथा जिनके पास यह सब उपलब्ध नही है उन्हें फाइन भी किया जा रहा है। बाबजूद लोग बेवजह घरों से निकलना बंद नही कर रहे। 


विदित हो कि जिला यातायात पुलिस ने स्पष्ट हिदायत दे रखा है कि सड़कों पर वाहन न निकले , पैदल ही आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी करें। यदि अतिआवश्यक हो तो दुपहिया पर मात्र एक व्यक्ति ही निकलें। लेकिन लोग सारे नियमो कानूनों को ताख पर रख अपनी मनमानी पर अमादा है। नतीजतन पुलिस को सख्ती व बल का भी प्रयोग करने पर विवश होना पड़ता है। इसी कड़ी में मंगलवार को भी पुलिस द्वारा वाहन जांच की गई जिसमें कई लोग इसके शिकार हुये और अपने वाहन छुड़ाने में उन्हें काफी मसक्कत करनी पड़ी। बाद में दण्ड की राशि जमा कर लोग वाहन प्राप्त कर पाए।

सोमवार, 27 अप्रैल 2020

भाजपा नेता ने अशोक उपाध्याय ने वितरण किया गरीबो के बीच राशन

भाजपा नेता ने अशोक उपाध्याय ने वितरण किया गरीबो के बीच राशन
जमुआ/ गिरीडीह :  भाजपा नेता अशोक उपाध्याय ने सोमवार को पतारडीह के शांति कुटीर में दो दर्जन गरीबो के बीच राशन वितरण किया। उन्होंने चमटाडीह में भी दर्जनाधिक गरीबों के बीच राशन वितरण किया। राशन के रूप में चावल,आटा, आलू,नमक,बिस्कुट  दाल एवं तेल थे। वितरण में सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया गया। इसके लिए एक एक गज पर जमीन में गोल गोल घेरा बनाया गया।

वितरण कार्य मे अशोक उपाध्याय के अलावे भाजपा नेता सह अधिवक्ता सुभाष सिन्हा, प्रसादी महतो,भोला नाथ द्विवेदी, उदय द्विवेदी, कर्मणि मण्डल,जागो मण्डल, भगीरथ राम, रामानन्द सिंह, पंसस अनूप गुप्ता सहित कई लोग थे।

वितरण कार्य के बाद श्री उपाध्याय ने कहा कि देश की मौजूदा हालात को देखते हुए हर समर्थ व सक्षम ब्यक्ति को गरीबों की सेवा के लिए आगे आने की जरूरत है।कहा कि पूरे देश को एकजुट होकर इस महामारी और इससे होने वाले संकट से निबटने की जरूरत है।कहा कि महाराष्ट्र में सन्तों की हत्या कायरों का कृत्य है।कहा कि पूरे देश के सभी लोगों को देश के साथ खड़े रहने की जरूरत है।

गिरिडीह सदर अस्पताल में नवनिर्मित आईसीयू वार्ड का हुआ विधिवत उद्घाटन

गिरिडीह सदर अस्पताल में नवनिर्मित आईसीयू वार्ड का हुआ विधिवत उद्घाटन
गिरिडीह वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग हुआ साकार


गिरिडीह : गिरिडीह वासियों की सदर अस्पताल में वेंटिलेटर व आइसीयू वार्ड का सपना सोमवार को साकार हो गया। अस्पताल में 4 बेड के नवनिर्मित वार्ड का विधिवत उद्घाटन विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर उद्योगपति गुणवंत सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

मौके पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि लंबे समय से आइसीयू की मांग गिरिडीह की जनता की थी। जो कि आज पूरा हुआ। कहा कि बेहतरीन सुविधा का बेहतरीन तरीके से संचालन होकर जनता को सुविधा मिले यही कामना है। 

वंही उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि यह जिलेवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा है। उपायुक्त ने विधायक, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, सिविल सर्जन व दानवीरों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। कहा कि सुविधा का बेहतरीन तरीके से संचालन हो इसका ख्याल रखा जाए। 

जबकि सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी के सहयोग से आज आईसीयू की कमी पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर व्यवस्था शुरू हो गई है। उम्मीद करता हूँ कि कोविड-19 के मरीज को यहां आने की आवश्यकता न पड़े। बिना यहां आए ही मरीज ठीक हो जाए। कहा कि महामारी के बाद जनरल मरीजों को सुविधा मिलने लगेगी।

आईसीयू निर्माण में इनका रहा सहयोग: 

गिरिडीह सदर अस्पताल में बगैर कोई सरकारी मदद के लॉक डाउन पीरियड में बन कर तैयार हुये चार बेड के आइसीयू वार्ड के निर्माण में गिरिडीह के संवेदक निरंजन राय, उधोगपति अरविंद रजगढ़िया, गुणवंत सिंह, अमरजीत सिंह सलूजा, मोहन साव, संदीप सरावगी, संजय कुमार सिंह, अभिषेक कानोडिया, माइका एक्सपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी, चंदन कुमार बगेड़िया, निर्मल झुनझुनवाला, प्रमोद कुमार, अनिल अग्रवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा। जिन्होंने आर्थिक सहयोग देकर जनता की वर्षों की मांग को पूरा किया।

पुलिस ने किया अवैध महुआ शराब की मिनी फेक्ट्री का भंडाफोड़

पुलिस ने किया अवैध महुआ शराब की मिनी फेक्ट्री का भंडाफोड़ 
250 लीटर शराब व 8 ड्राम जावा महुआ समेत अन्य सामान जब्त


गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना की पुलिस ने सोमवार को अटका के पुनिया जंगल में एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर अवैध रुप से बन रहे महुआ शराब की मिनी फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।  

इस दौरान पुलिस ने 250 लीटर तैयार महुआ शराब, आठ ड्राम जावा महुआ समेत शराब बनाने वाले उपकरणों को भी जब्त किया है। हालाकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही शराब के अवैध कारोबारी फरार होने में सफल रहे। 

छापेमारी का नेतृत्व बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के लक्षीबगी अन्तर्गत पुनिया जंगल में दो निर्माणधिन मकान मे अवैध रूप महुआ शराब की चुलाई किया जा रहा है। 

जिसके आलोक में छापेमारी की गयी। इस छापेमारी में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के आलवे बगोदर सीओ एके ओझा, सीआई, एसआई राज किशोर शर्मा, एसआई वेद प्रकाश पांडेय समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे ।

फंदे से झूलती मिली छात्र की लाश, जांच में जुटी पुलिस

फंदे से झूलती मिली छात्र की लाश, जांच में जुटी पुलिस
बेंगाबाद /गिरिडीह  : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दिघरियाकला में संचालित खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ में टेक्नोलॉजी में सोमवार को एक छात्र का शव फंदे से झूलता मिला। जिसकी खबर पूरे इलाके में जंगल की आग तरह फैल गयी।  मामले की सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और शव को अपनी अभिरक्षा में ले मामले की जांच पड़ताल जुट गए।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र आशीष कुमार गुप्ता मैकेनिकल द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह गिरिडीह जिले के ही जमुआ थाना क्षेत्र के चुंगलो का निवासी था। जो कॉलेज संचालक अरविंद मण्डल का रिश्ते में फुफेरा भाई बताया जाता है। अंतिम समाचार मिलने तक मौत के कारणों का पता नही चल पाया है।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों ही दृष्टिकोण से करने में जुटी है।

कुशवाहा समाज ने एक सौ परिवारों के बीच किया खाद्यान्न वितरण

कुशवाहा समाज ने एक सौ परिवारों के बीच किया खाद्यान्न वितरण
सरिया/ गिरिडीह  :  सोमवार को कुशवाहा संघ सरिया के बैनर तले सरिया प्रखंड के खेशकरी, बकराडीह व मोकामो मे सरिया के एसडीपीओ विनोद कुमार महतो व जिला परिषद सदस्य अर्जुन प्रसाद आर्य की उपस्थित में गरीबों के बीच अनाज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संघ की ओर से 100 गरीबों असहायों परिवारों को चावल ,दाल ,हल्दी, नमक, मसाला, आलू ,आटा ,साबुन का एक थैला दिया गया l 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सरिया एसडीपीओ विनोद कुमार महतो ,डॉ कुलदीप नारायण, भोला प्रसाद, प्रो अरुण कुमार ,डॉ उमेश कुमार उर्मिला देवी, सुरेश कुमार कुशवाहा ,मुन्ना कुमार कुशवाहा दिनेश वर्मा, बसंत कुमार वर्मा, अरविंद कुशवाहा, मनोज कुमार वर्मा, सुरेश विद्यार्थी, रीतलाल प्रसाद , विनोद प्रसाद वर्मा, रोशन कुमार, संजय कुमार, गुरु गोविंद समेत कई अन्य लोग का सराहनीय सहयोग रहा।

मौके पर एसडीपीओ विनोद कुमार महतो ने कहा कि कुशवाहा समाज ने गरीबों के बीच खाद्यान्न का वितरण कर सराहनीय काम किया है। जबकि जिला परिषद सदस्य अर्जुन आर्य ने कहा कि कुशवाहा समाज सामाजिक कुरीतियों से हमेशा लड़ता रहा है। आज जब पूरा भारत समेत विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है। वैसी परिस्थिति में गरीबों को अनाज मुहैया कराना तथा अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन करना गौरव की बात है। वही संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि करोना वायरस की वजह से लोग घरों में कैद है। ऐसी परिस्थिति में गरीबों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

जरूरतमंद लोगों के बीच पूर्व सांसद ने किया अनाज वितरण

जरूरतमंद लोगों के बीच पूर्व सांसद ने किया अनाज वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के चिरकी, पालगंज, कुम्हरलाल,नावाडीह, बिशनपुर, मंडरो पंचायतों के  विभिन्न गांव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व लोकसभा के सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने जरूरतमंद लोगों के बीच अनाज का वितरण किया। 
 इस अवसर पर उन्होंने अपने लोगों को क्षेत्र में भेजकर वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के उपाय पर लोगों को जागरूक भी करवाया। लोगों को बताया गया कि बिना जरूरत का घर से बाहर नहीं निकले सामाजिक दूरी बनाकर रखें समय-समय पर लोग साबुन से हाथों को धोएं और  सैनिटाइजर का प्रयोग करें। 

इस अवसर पर लाँकडाऊन के बाद उससे प्रभावित लोगों के बीच गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद  रवीन्द्र कुमार पाण्डेय के नीजि संसाधनों द्बारा गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के पीरटांड़ प्रखंड में जरूरतमंदों के बीच बाँटे जाने वाले मोदी आहार जरूरतमंदो के बीच बितरण किया गया। 

अनाज वितरण कार्यक्रम में  भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्याम प्रसाद , भाजपा अध्यक्ष अरविन्द चन्द्र राय ,फलेन्द्र सिंह ,मुन्नालाल उपाध्याय ,बब्लू साव बालेश्वर यादव अशोक बर्णवाल ,पंचम सिंह ,तारणी मंडल सहित कई लोग शामिल थे ।

मुखिया ने की 45 लाभुकों के बीच चावल वितरण

मुखिया ने की 45 लाभुकों के बीच चावल वितरण
जमुआ/गिरीडीह :  खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन किये गए अनुमोदित सूची में से 45 लाभुकों के बीच मुखिया प्रमिला वर्मा ने सोमवार को पंचायत सचिवालय जगन्नाथडीह में पंचायत सतर्कता समिति के निगरानी में  चावल का वितरण किया।

उक्त अवसर पर उप मुखिया केदार राय, उप मुखिया किशन कुमार साहा, मुखिया प्रतीनिधि रवि रंजन कुमार,डॉ शेखर सुमन, वार्ड सदस्य लखन राणा,राजेश कुमार पासवान,मंजू देवी,सुमित्रा देवी ,रविन्द्र कुमार सिंह व बुद्धिजीवी आदि मौजूद थे।