पिकअप वेन से जा टकरायी कार, टक्कर में चालक गम्भीर
तिसरी/गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के खिजुरी मुख्य सड़क पर खड़ी एक पिकअप वेन से एक तेज रफ्तार स्विप्ट डिजायर कार जा तकरायी। घटना में कर का चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच दोनों वाहनो को कब्जे में ले घायल चालक को इलाज हेतु तिसरी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना गुरुवार सुबह की है।
घटना के बाबत घायल चालक ब्रिजवन चौधरी ने बताया कि वह बीते 28 अप्रैल को अपनी स्विप्ट डिजायर कार से कोटा से दो लड़की को छोड़ने गोड्डा गया था। वापसी के क्रम में राह भटक गया तो किसी ने हाइवे सड़क पकड़ने हेतु यह रास्ता बताया। गाड़ी चलाते समय आचानक लग गयी और कार सड़क किनारे खड़ी पिकअप वेन के पीछे से टक्कर मार दिया।
घटना में स्विप्ट डिजायर का शीशा व आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि पिकअप वेन को पीछे नुकसान हुआ है। हालांकि चालक को छाती में गंभीर चोट लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें