बगोदर पुलिस ने पिस्टल के साथ चार दुर्दांत अपराधियों को किया गिरफ्तार
गिरिडीह: जिले की बगोदर पुलिस ने हथियार के साथ चार दुर्दांत अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, एक खाली मैग्जिन, लुट गया पिकअप वैन तथा लुट मे प्रयोग किया एक बाइक जब्त भी किया है।
एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने गुरूवार को बगोदर थाना मे प्रेस वार्ता कर बताया कि मुंडरो घुठिया पेसरा पक्की सड़क पर रोड ब्लाॅक कर हथियार के बल पर बुधवार की सुबह एक पिकअप वैन को लुट लिया था। बगोदर पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए लुटे गये पिकअप के साथ एक अपराधी को महुआटांड जंगल से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद चार अन्य अपराधी के शामिल होने की जानकारी हुई। बगोदर थाना प्रभारी ने अपराधी सरगना(एनएसपीएम) के मुख्य सरगना उमेश गिरी उर्फ उमेश पाण्डेय उर्फ उमेश दास चुकचुको बिष्णुगढ को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में 11 मामले दर्ज है।वह पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है। इसके आलवे छोटु प्रसाद उर्फ छोटी महतो ग्राम नउवाडीह बिष्णुगढ, अनिल कुमार महतो ग्राम मुंडरो, मुकेश राणा ग्राम सरहता थाना इटखोरी, एवं एनएसपीएम सरगना उमेश गिरि को बिहार नवादा से गिरफ्तार किया है।
प्रेस वार्ता मे बगोदर सरिया एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो पुलिस निरीक्षक आरएन चौधरी थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह सअनि रजनीश कुमार राजकिशोर शर्मा वेद प्रकाश पाण्डेय शामिल थे। वही लुटे गये पिकअप वैन के मालिक मंझिलाडीह निवासी प्रदीप साव के आवेदन पर बगोदर पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें