आजसू पार्टी ने जरूरतमन्दों को बांटा अनाज
पीरटांड़/ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पालगंज में गुरुवार को गिरिडीह जिला आजसू पार्टी की ओर से जरूरतमंदों के बीच अनाज का वितरण किया गया।
आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने कहा कि लोक डाउन के कारण लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं सभी का रोजगार बंद है जिस कारण कुछ परिवारों में भुखमरी हो गई है जिसको देखते हुए सांसद के निर्देश पर पार्टी गांव-गांव में जाकर अनाज वितरण कर रहीं है।
उसी कड़ी में गुरुवार को पालगंज में अनाज का वितरण किया गया। उनके साथ मुखिया पति कोलेश्वर दास वार्ड सदस्य गुंजन बक्शी, पंचायत स्वयंसेवक विष्णु कुमार सहित कई लोग शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें