अपने घरों में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास में रहे अधिवक्ता
गिरिडीह : झारखंड राज्य विधिक परिषद एवं गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त आह्वान पर राज्य के अधिवक्ताओं के हितों के लिये जिले के कई अधिवक्ता गुरुवार को अपने घरों में एक दिन का सांकेतिक उपवास किया।
अपने अपने घरों में गुरुवार को उपवास पर बैठे रहे जिला अधिवक्ता संघ के जिला महासचिव चुन्नुकान्त, अधिवक्ता शिवेन्द्र कुमार सिन्हा, अधिवक्ता राजीव कुमार एवं मीरा कुमारी समेत अन्य ने बताया कि झारखंड सरकार अधिवक्ता के हित के लिये अन्य राज्यों के तरह बजट एलोकेट कर सकती है एवं वर्तमान संकट मे आर्थिक पैकेज भी दे सकती है। लेकिन सरकार के पास इच्छाशक्ति की कमी है।
राज्य के अधिवक्ताओं के राज्य परिषद के अगुवाई मे कई आन्दोलन किये पर सरकार अभी तक कोई पहल नही की। कहा कि अधिवक्ता अपने कर्तव्य का निर्वहन भारत के संविधान में दिये गये सिद्धान्त की विधि के समक्ष क्षमता और विधि का समान संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति या सरकार के विधिक अधिकार दिलाने के प्रति समर्पण भाव से कार्य करते है।
संवैधानिक प्रावधान में सामाजिक न्याय व आर्थिक न्याय दिलाने में अधिवक्ता गण अपना सारा जीवन समर्पित किये रहते है तभी देश की जनता को शांति, खुशहाली व समानता व न्याय मिल पाती है। लेकिन अधिवक्ताओं को सामाजिक न्याय ऒर आर्थिक सुरक्षा देने के मामले में सरकार अपनी आंखें बद की हुई है। जो एक यक्षप्रश्न बना हुआ है जिसके उत्तर की खोज मे आज तक अधिवक्ताओं की निगाहे टकटकी लगाए बैठी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें