धार्मिक स्थल पर मिला मृत पशु का सिर, ग्रांमीणों में आक्रोश
जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी पंचायत अंतर्गत कोलीमारण के एक इमामबाड़ा के समीप मृत पशु का कटा सिर मिलने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। मामले की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सारी वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराने में सफलता पायी। वहीं स्थानीय ग्रामीण मासूम राजा के दिये आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच पड़ताल में भी जुटी है।
स्थानीय ग्रामीण मासूम राजा ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि गुरुवार सुबह 5 बजे जब वो घर से बाहर निकले तो इमामबाड़े के समीप पशु का सिर फेंका देखा। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय मुखिया और पुलिस को दी।
उन्होंने बताया कि कतिपय असमाजिक तत्वों द्वारा लगातार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है। बीते 30 जनवरी को भी यहां इसी तरह की घटना घटित हो चुकी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गंभीरता से मामले की जांच कर सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें