विहिप ने किया माता सीता का जन्मोत्सव मनाने का आग्रह
पीरटांड़/गिरिडीह : विश्व हिंदू परिषद पीरटांड़ के अध्यक्ष हीरालाल प्रसाद ने पीरटांड़ के लोगों से 2 मई को सीता नवमी के शुभ अवसर पर सीता माता का जन्मोत्सव आयोजन करने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा है कि लोक डाउन को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाते हुए लोग अपने-अपने घरों में ही 2 मई को परिवार के साथ माता सीता का जन्मोत्सव मनायें। कहा कि सामाजिक दूरी बनाते हुए परिवार के लोग घरों में बैठकर सामूहिक रूप से 3 बार ओम का उच्चारण, एकता मंत्र का जाप, विजय महामंत्र का जाप, भजन, बधाई गीत, सीता चरित्र का व्याख्यान सीता जी की आरती, भारत माता की आरती, शांति मंत्र, जय घोष एवं प्रसाद वितरण के साथ समापन करें।
साथ ही अपना, अपने परिवार, समाज, प्रदेश, देश एवं विश्व कल्याण की कामना करें। सीता माता से आराधना करें की कोरोना महामारी जल्द से जल्द विश्व से समाप्त हो जाए और लोगों को राहत मिले ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें