नाबालिग से दुष्कर्म, दो बच्चों के पिता पर दुष्कर्म का आरोप
घटना के छह दिनों बाद हुआ मामले का खुलासा , जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह : जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना 6 दिनों पूर्व की है। गुरुवार को पीड़िता को साथ लेकर उसके माँ -पिता थाना पहुंच घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी।
आवेदन में बताया कि बीते 24 अप्रैल 2020 की रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे प्रतिदिन की तरह उनकी बेटी पुराने घर से उनका खाना लेकर नया घर आई और खाना देकर वह पुराने घर लौट गई। लेकिन उसके घर पहुंचते ही दो बच्चों का पिता आरोपी युवक जबरन घर में घूस गया और उनकी छोटी पुत्री को डरा धमका कर अंदर बैठा दिया और बड़ी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।
इसी दौरान जब मेरी पत्नी पुराना घर आई तो घर अंदर से बंद था। काफी आवाज दिए जाने पर दरवाजा खोल आरोपी उन्हें धक्का मार कर भाग गया। और भागते हुये उंसने यह धमकी भी दिया कि यदि गांव वाले य्या पुलिस को घटना की सूचना दिया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार मण्डल ने कहा कि पीड़िता से पूछताछ की गई है और आवेदन के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें