शुक्रवार, 1 मई 2020

प्रवासी मजदूरों और छात्रों की वापसी के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध

प्रवासी मजदूरों और छात्रों की वापसी के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध
गिरिडीह : लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को घर वापसी को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से आदेश मिलते ही राज्य सरकार जरूरी कदम उठा रही है।

 इसी कड़ी में  उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के वापस लाए जाने के बाबत आवश्यक जानकारी दी।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार से मिले आदेश के तहत प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  सभी को वापस लाकर स्क्रीनिंग कर उनके स्थान पर पहुंचा दिया जाएगा। बताया कि बाहर से आने वाले सभी को 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। 

उपायुक्त ने कहा कि जो लोग खुद वापस आने या जाने में सक्षम है वैसे लोग आवेदन कर पास प्राप्त कर सकते हैं। खुद से आने जाने में मास्क सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करना आवश्यक होगा।

वहीं होम क्वारेंटाइन पूरा करने के बाद सभी प्रवासी मजदूर रोजगार सेवक के पास जॉब कार्ड को लेकर आवेदन कर सकते हैं। उन्हें शीघ्र ही जॉब कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा। साथ ही मनरेगा के अंतर्गत 5 किलोमीटर के रेडियस में काम उपलब्ध करवाया जाएगा। ताकि उनके जीविकोपार्जन में कोई परेशानी नही हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें