शुक्रवार, 1 मई 2020

जरूरतमंदों के बीच अनाज एवं भोजन का वितरण

जरूरतमंदों के बीच अनाज एवं भोजन का वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह :  पीरटांड़ प्रखंड के करणपुरा नावाडीह एवं घोरबाद में गिरिडीह के पूर्व भाजपा विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के निर्देश में पीरटांड़ प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों के बीच अनाज का पॉकेट एवं खिचड़ी रोटी  सेव आदि का वितरण किया । 
इस अवसर पर करणपुरा में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण एवं 25 लोगों के बीच अनाज का वितरण किया गया वही नावाडीह में 10 लोगों के बीच अनाज के पॉकेट का वितरण किया गया जबकि घोरबाद में 15 लोगों के बीच अनाज का पॉकेट एवं भोजन का वितरण किया गया ।

 इस अवसर पर पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष, सहित भरत कुमार साहू बालेश्वर यादव भोला नाथ पाठक अरविंद कुमार बरनवाल जीवलाल पंडित चोला गोप पंचम सिंह सहित कई लोग शामिल थे पंचम सिंह सहित कई लोग शामिल थे। मौके पर लोगों को साबुन से हाथ धोने के क्रिया के बारे में समझाया गया वही लोग डॉन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें