शुक्रवार, 1 मई 2020

जमुआ पुलिस द्वारा हज़ारों पक्षियों को दिया गया दाना एवं पानी

जमुआ पुलिस द्वारा हज़ारों पक्षियों को दिया गया दाना एवं पानी

जमुआ/ गिरीडीह : जमुआ पुलिस ने शुक्रवार को अनोखी पहल की शुरुवात की है। जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार से पालतू पक्षीयों को भी भोजन पानी देने की शुरुवात की है।

जमुआ थाना के एसआइ अभिषेख रंजन के द्वारा जमुआ चौक स्थित हीरालाल यादव के होटल के निकट हज़ारों कबूतरों को भोजन के रूप के गेंहू चावल एवं पानी दिया। मौके पर एसआइ अभिषेख कुमार ने कहा कि भोजन की जितनी आवश्यकता इंसानों को है उतनी आवश्यकत पक्षियों को भी है। कहा कि सामान्य दिनों में जब सारा सब कुछ खुला रहता था तो पक्षी इधर उधर जा कर अपना पेट भर लिया करतें थे। लेकिन इस लॉक डाउन में पूरा देश ही बंद हैं ऐसी स्थिति में इंसानों के साथ साथ पक्षियों को भी भोजन पानी के लाले पड़ने लगे हैं। 

कहा कि जमुआ में हीरा लाल यादव होटल चलातें हैं जो अपने होटल के निकट नित्य हज़ारों पक्षियों को दाना पानी दिया करते है जो सराहनीय कार्य है । लेकिन फिलवक्त होटल बंद रहने के बावजूद नित्य वह पक्षियों को दाना एवं पानी देने होटल आतें है। मौके पर होटल संचालक हीरा लाल यादव, लाटी यादव,मो.ईकबाल सहित थाना के अन्य स्टाफ मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें