गुरुवार, 30 अप्रैल 2020

ऑनलाइन कार्ड धारियों के बीच किया गया अनाज का वितरण

ऑनलाइन कार्ड धारियों के बीच किया गया अनाज का वितरण 
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत में गुरुवार को मुखिया कांति देवी की अध्यक्षता में पालगंज के ऑनलाइन राशन कार्ड धारियों के बीच 2 माह का चावल 20 किलो करके बांटा गया।

 मौके पर मुखिया कांति देवी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण संपूर्ण देश में संपूर्ण लॉक डॉन लगाया गया है जिस कारण मजदूर वर्ग में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है।  जिसे देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार घरों में जाकर अनाज का वितरण कर रही है। राशन कार्ड धारियों को 2 महीने का राशन पहले ही उपलब्ध करा दिया गया था लेकिन जिन लोगों के यहां राशन कार्ड नहीं था और वह राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन कर चुके थे वैसे परिवारों को भी आज 20 किलो करके चावल उपलब्ध कराया गया। सरकार किसी भी कीमत पर कृत संकल्पित है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं मरेगा ।

 चावल वितरण में मुखिया कांति देवी के अलावे पंचायत सचिव विश्वनाथ तिवारी मुखिया पति कोलेश्वर दास, वार्ड सदस्य भोला पांडे, गोविंद मल्लाह, पंचायत स्वयंसेवक विष्णु कुमार, मनोज साव सहित कई लोग शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें