पुलिस ने किया अवैध महुआ शराब की मिनी फेक्ट्री का भंडाफोड़
250 लीटर शराब व 8 ड्राम जावा महुआ समेत अन्य सामान जब्त
गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना की पुलिस ने सोमवार को अटका के पुनिया जंगल में एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर अवैध रुप से बन रहे महुआ शराब की मिनी फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
इस दौरान पुलिस ने 250 लीटर तैयार महुआ शराब, आठ ड्राम जावा महुआ समेत शराब बनाने वाले उपकरणों को भी जब्त किया है। हालाकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही शराब के अवैध कारोबारी फरार होने में सफल रहे।
छापेमारी का नेतृत्व बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगोदर थाना क्षेत्र के अटका के लक्षीबगी अन्तर्गत पुनिया जंगल में दो निर्माणधिन मकान मे अवैध रूप महुआ शराब की चुलाई किया जा रहा है।
जिसके आलोक में छापेमारी की गयी। इस छापेमारी में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के आलवे बगोदर सीओ एके ओझा, सीआई, एसआई राज किशोर शर्मा, एसआई वेद प्रकाश पांडेय समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें