सोमवार, 27 अप्रैल 2020

प्रधानमंत्री की तस्वीर पर अपत्तिजनक कमेंट करने वाले युवक के विरुद्ध प्राथमिकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर अपत्तिजनक कमेंट करने वाले युवक के विरुद्ध प्राथमिकी
गिरिडीह : सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अभद्र तस्वीर लगा गलत कमेंट्स करने के खिलाफ जिले के बगोदर थाना में थाना कांड संख्या 57/20 में आइटी एक्ट के तहत बगोदर के माहुरी गांव निवासी मो बरकत के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस आरोपी बरकत को गिरफ्तार करने की कार्रवाई में जुट गयी है।

 आरोपी बरकत के खिलाफ बगोदर निवासी सह भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोल्डेन जायसवाल ने रविवार की देर शाम थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। आरोपी बरकत द्वारा सोशल मीडिया में पीएम मोदी के अभद्र तस्वीर के साथ गलत कमेंट्स की शिकायत भाजपा नेता जायसवाल ने झारखंड पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भी की थी।

 जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हजारीबाग रेंज के डीआइजी पंकज कंबोज ने गिरिडीह पुलिस को मामले में जांच का निर्देश दिया।

 डीआइजी के निर्देश के आलोक में एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बगोदर थाना प्रभारी को केस दर्ज करने और आरोपी बरकत को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
एसपी से निर्देश के उपरांत रविवार देर शाम बगोदर थाना प्रभारी नवीन सिंह ने आरोपी बरकत के विरुद्ध केस दर्ज किया और उसकी गिरफ्तारी में जुटे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें