हीरोडीह पुलिस ने एक सौ गरीबों के बीच किया राहत पैकेट का वितरण
जमुआ/ गिरिडीह : पुलिस का मानवीय चेहरा कभी कभी आम आवाम के हर्ट को टच करता है। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को रेम्बा पंचायत सचिवालय के समक्ष देखने को मिला।
हीरोडीह पुलिस रेम्बा एवं आसपास के बिल्कुल ही असहाय व निहायत मजबूर एक सौ लोगों के बीच राहत पैकेट वितरण करती दिखी तो पुलिस के इस अवतार को देख आसपास खड़े ग्रामीणों के नेत्र पुलिस के प्रति श्रद्धा से सजल हो गए।
राहत पेकेट वितरण में हीरोडीह थाना प्रभारी आर एस पांडेय,ए एस आई गौरव भगत,हसनैन अंसारी,श्रीकांत सिंह ,ओमप्रकाश सिंह सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।ये खुद अपने हांथों से राहत पैकेट लोगों को थमा रहे थे।
मौके पर पंचायत प्रतिनिधि एवं कई गण मान्य लोग भी थे। सोसल डिस्टनसिंग मेंटेन करने के लिए चॉक से गोल गोल घेरे एक एक गज की दूरी पर बनाये गए थे। उसी में लोगों को खड़े करके राहत पैकेट दिए गए। पैकेट में चावल ,दाल,नमक,बिस्कुट इत्यादि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें