रविवार, 26 अप्रैल 2020

नवपदस्थापित एसडीएम ने लिया शहर का जायजा

नवपदस्थापित एसडीएम ने लिया शहर का जायजा
किया लोगों से लॉक डाउन के अनुपालन की अपील

गिरिडीह : सदर अनुमंडल में नवपदस्थापित एसडीएम प्रेरणा दीक्षित अपने पदभार ग्रहण करने के तीसरे दिन रविवार को शहर भ्रमण पर निकली।

 इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंस को लेकर लोगों से अपील की साथ ही कहीं ज्यादा भीड़भाड़ न हो इसको लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

भ्रमण के दौरान एसडीएम विभिन्न मस्जिदों में भी गई और इमामों से मिलकर नमाजियों के बाबत जानकारी ली। एसडीएम ने मस्जिद के इमामों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। बताया कि मस्जिद में 5 से ज्यादा नमाजी न हो इसका ध्यान रखें। साथ ही मस्जिद के बाहर इसको लेकर बोर्ड भी लगा दें ताकि लोग न आए। वहीं लाउडस्पीकर के जरिये भी लोगों को जागरूक करने का निर्देश एसडीएम के द्वारा दिया गया।

भ्रमण के दरम्यान एसडीएम प्रेरणा दीक्षित पचंबा थाना क्षेत्र के तेलोडीह पंचायत भवन में बने क्वारेंटाइन सेंटर पहुंची। यहां उन्होंने बाहर से ही सेंटर को देखा साथ ही व्यवस्था को लेकर मुखिया पति सब्बीर अंसारी से जानकारी ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें