रविवार, 26 अप्रैल 2020

माले की रिलीफ टीम ने शुरू किया जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था

माले की रिलीफ टीम ने शुरू किया जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था
गिरिडीह : भाकपा माले की रिलीफ टीम ने फुलची पंचायत के समाजसेवी सह माले नेता सुखलाल मरांडी की ओर से गांडेय प्रखंड के चितरपुर टोला निमाटांड़, कोल्हरिया, मोहली टोला, पंचरूखी दास टोला, फुलची तुरी टोला तथा शंकरडीह इत्यादि गांवों में 3 दिनों के लिए जरूरतमंदों के बीच भोजन की व्यवस्था शुरू की। 

भोजन शुरू करवाने से पहले लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा अनुपालन करने की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए कुछ मास्क का भी बांटे गए।

माले नेताओं ने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होते जा रही है। सरकार की व्यवस्था नाकाफी है, इसलिए पार्टी की ओर से यह व्यवस्था शुरू की गई है। वहीं, स्थानीय गरीब गुरबों ने भी भोजन की व्यवस्था शुरू करने को इस विकट परिस्थिति में एक राहत भरा कदम बताया।

मौके पर माले नेता राजेश कुमार यादव, राजेश सिन्हा, ग्राम प्रधान लुखुराम मरांडी, ग्राम प्रधान बुधन हेम्ब्रम, गाजो हेम्ब्रम, बैजुन मरांडी, निकोलस मरांडी, मदन मरांडी, रूपलाल मरांडी, होपन मरांडी, जीतन हेम्ब्रम, सालो हेम्ब्रम, रुबिसोल हेम्ब्रम, मुंशी टुडु, रतु हेम्ब्रम आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें