रविवार, 26 अप्रैल 2020

पालगंज में परम्परागत तरीके से मनाया गया अक्षय तृतीया महोत्सव

पालगंज में परम्परागत तरीके से मनाया गया अक्षय तृतीया महोत्सव 
पीरटांड़/गिरिडीह : पालगंज के श्री बंशीधर मंदिर में  अक्षय तृतीया महोत्सव के दौरान भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। वही मंदिर में श्री राधाबल्लभ संप्रदाय श्री धाम वृंदावन के आचार्य श्री हित अक्षय कुमार गोस्वामी जी का जन्मोत्सव भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। 

कार्यक्रम में उनके शिष्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस सभी कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया। लोग दूर दूर बैठकर सभी कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान लखन साव के घर में भी दर्जनाधिक श्रद्धालुओं ने अक्षय तृतीया महोत्सव मनाया। इस अवसर पर स्वस्ती वाचन, लक्ष्मी नारायण का पूजन, आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। 

मौके उपस्थित आचार्य ने कहा कि आज अक्षय तृतीया है आज के दिन जो भी दान धर्म इत्यादि किया जाता है वह सब अक्षय हो जाता है। इसीलिए सभी से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा हरि नाम कीर्तन, भगवान का पूजन का पूजन करें । आज के दिन भगवान का चंदन महोत्सव मनाया जाता है । श्री धाम वृंदावन में तो आज के दिन सभी मंदिरों में भगवान को चंदन का लेप व चंदन का श्रृंगार किया जाता है। आज भगवान को चंदन लगाने से अक्षय लोक की प्राप्ति होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें