गरीबों के लिए फरिश्ता बनकर उतरे हैं दीपक भाई मेपानी
पीरटांड़/ गिरिडीह : इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण 40 दिवसीय लोक डाउन में लोग अपने अपने घरों में कैद हो चुके हैं। एक और जहां पूंजीपतियों के पास पैसे की कमी नहीं है वहीं दूसरी ओर मध्यम एवं मजदूर वर्ग भुखमरी के कगार पर खड़े हो गये थे। लेकिन दीपक भाई मेपानी ने मानव वीर भामाशाह की तरह अपना भंडार खोल दिया है।
जैन धर्म के शाश्वतधरा श्री सम्मेद शिखर जी के तलहटी में बसा तलेटी तीर्थ के दीपक भाई मेपानी द्वारा प्रत्येक दिन हजारों मन खाद्यान्न संपूर्ण जिले में खासकर पीरटांड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है। शासन, प्रशासन, राजनैतिक दल एवं जनप्रतिनिधि सभी को इनके द्वारा सहयोग किया जा रहा है। मधुबन के अंदर काम करने वाले हजारों हजार मजदूरो को इन्होंने शरण दे रखा है।
उन्होंने संकल्प लिया है कि इस क्षेत्र में एक भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा। जिसके तहत प्रत्येक दिन गाड़ीयों में अनाज भरकर एवं बना हुआ भोजन क्षेत्रों में भेजा जा रहा है और जरूरतमंद लोगों को सहायता की जा रही है । मानो यह गरीबों के लिए फरिश्ता बनकर उतरे हैं। इनके इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें