आप ने गरीबों के बीच बाँटा सुखा राशन
गिरिडीह : आम आदमी पार्टी ने रविवार को जिले के धनवार विधानसभा क्षेत्र के गावाँ प्रखंड अंतर्गत अमतरो पंचायत के बरमसिया , लहरियाटांड और बादेडीह पंचयात के कोनारबाग, पंडरिया आदि गाँवों में गरीब, असहाय लोगों के बीच सुखा राशन का वितरण किया।
राशन में दाल , चावल और आलू शामिल थे। आम आदमी पार्टी धनवार विधानसभा प्रभारी सागर कुमार चौधरी के नेतृत्व में आप कार्यकर्त्ताओं ने समाज के अंतिम व्यक्तियों के बीच जाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जरूरतमंद लोगों को अनाज मुहैया कराया।
राशन वितरण कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के शशिकांत कुमार, हर्षवर्धन सिसोदिया, अनुकूल अवस्थी, राहुल कुमार चौधरी ,रूपेश कुमार, सिकंदर कुमार, पंकज कुमार ,भागीरथ तुरी आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें