सोमवार, 27 अप्रैल 2020

गिरिडीह सदर अस्पताल में नवनिर्मित आईसीयू वार्ड का हुआ विधिवत उद्घाटन

गिरिडीह सदर अस्पताल में नवनिर्मित आईसीयू वार्ड का हुआ विधिवत उद्घाटन
गिरिडीह वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग हुआ साकार


गिरिडीह : गिरिडीह वासियों की सदर अस्पताल में वेंटिलेटर व आइसीयू वार्ड का सपना सोमवार को साकार हो गया। अस्पताल में 4 बेड के नवनिर्मित वार्ड का विधिवत उद्घाटन विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर उद्योगपति गुणवंत सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

मौके पर खुशी जाहिर करते हुए विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि लंबे समय से आइसीयू की मांग गिरिडीह की जनता की थी। जो कि आज पूरा हुआ। कहा कि बेहतरीन सुविधा का बेहतरीन तरीके से संचालन होकर जनता को सुविधा मिले यही कामना है। 

वंही उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि यह जिलेवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा है। उपायुक्त ने विधायक, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, सिविल सर्जन व दानवीरों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। कहा कि सुविधा का बेहतरीन तरीके से संचालन हो इसका ख्याल रखा जाए। 

जबकि सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी के सहयोग से आज आईसीयू की कमी पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर व्यवस्था शुरू हो गई है। उम्मीद करता हूँ कि कोविड-19 के मरीज को यहां आने की आवश्यकता न पड़े। बिना यहां आए ही मरीज ठीक हो जाए। कहा कि महामारी के बाद जनरल मरीजों को सुविधा मिलने लगेगी।

आईसीयू निर्माण में इनका रहा सहयोग: 

गिरिडीह सदर अस्पताल में बगैर कोई सरकारी मदद के लॉक डाउन पीरियड में बन कर तैयार हुये चार बेड के आइसीयू वार्ड के निर्माण में गिरिडीह के संवेदक निरंजन राय, उधोगपति अरविंद रजगढ़िया, गुणवंत सिंह, अमरजीत सिंह सलूजा, मोहन साव, संदीप सरावगी, संजय कुमार सिंह, अभिषेक कानोडिया, माइका एक्सपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी, चंदन कुमार बगेड़िया, निर्मल झुनझुनवाला, प्रमोद कुमार, अनिल अग्रवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा। जिन्होंने आर्थिक सहयोग देकर जनता की वर्षों की मांग को पूरा किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें