समाज में घटित घटनाओं, दैनिक समाचारों, फ़िल्म और नाट्य जगत से जुडी खबरों के अलावे साहित्यिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक व ज्योतिषीय विचारों, कविता, कहानी, फीचर लेख आलेख का संगम है यह "वेब न्यूज पोर्टल"। आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सबों का भरपूर सहयोग मुझे प्राप्त होगा। आपका सुझाव व मार्गदर्शन भी अपेक्षित है।
गुरुवार, 17 दिसंबर 2020
अनुमंडलीय पत्रकार एकता संघ ने पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ दिया धरना, सौपा एसडीएम को ज्ञापन

बुधवार, 9 दिसंबर 2020
जनरल टिकट पर रेल यात्रा अब होगा शुरू, रेलवे बोर्ड ने दिया हरी झंडी
जनरल टिकट पर रेल यात्रा अब होगा शुरू, रेलवे बोर्ड ने दिया हरी झंडी
न्यूज़अपडेट न्यूज़ डेस्क : लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों का नियमित परिचालन अभी तक नहीं हो पाया है। स्पेशल ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है। उनमें अधिकांश एसी डिब्बे हैं। रिजर्व टिकटों पर ही सफर करने की अनुमति है। लेकिन अब यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट लेकर सफर कर सकते हैं। जल्द इसकी अनुमति मिलेगी। रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग (प्रथम) विपुल सिंघल ने मंगलवार को इसको लेकर आदेश जारी किया है।
स्टेशन पर टिकट घरों में कब से टिकट मिलना शुरू होगा, इसका फैसला लेने का अधिकार जोनल रेलवे को दिया गया है। जोनल रेलवे वर्तमान में चल रही यात्री ट्रेनें और संबंधित इलाके की परिस्थिति के अनुसार इससे जुड़ी तारीख जारी करेंगे। यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जनरल टिकट लेकर सफर के लिए भी जोनल स्तर पर ही गाइडलाइंस जारी होंगे। रेलवे के अनुसार जल्द मुख्यालय से निर्देश जारी हो जाएगा।
रेलवे बोर्ड ने जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा (जेटीबीएस) भी शुरू करने की अनुमति दे दी है। रेलवे स्टेशन के अलावे शहर की दूसरी जगहों पर चलने वाली जेटीबीएस से भी यात्री जनरल टिकट खरीद सकेंगे।

खुशखबरी : गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी का परिचालन 10 दिसम्बर से

गुरुवार, 26 नवंबर 2020
डाक कर्मचारियों के हड़ताल से डाक सेवा को भारी नुकसान, सरकारी राजस्व की हुई हानि

बुधवार, 25 नवंबर 2020
हड़ताल की सफलता को लेकर श्रमिक संगठनों ने चलाया कोलियरी श्रमिकों के साथ जनसम्पर्क

जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ के सदस्यों ने किया द्वार प्रर्दशन

बुधवार, 11 नवंबर 2020
इनरव्हील क्लब ने किया वृद्धाश्रम व प्रेमदान में नमकीन व मिठाई का वितरण

गिरिडीह में दादा पोती का रिश्ता हुआ शर्मसार

सोमवार, 9 नवंबर 2020
हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में पुनः ट्रेन के ठहराव होने से सरियावासियों में खुशी

रविवार, 8 नवंबर 2020
आधार पंजीयन कैम्प में उमड़ी भीड़ देख कैम्प की अवधि बढ़ाने की हुई मांग

हुतात्मा दिवस पर विहिप बजरंग दल के लोगों ने शिविर आयोजित कर किया रक्तदान

संस्कृत व मदरसा विद्यालयों के साथ सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार : महासंघ
संस्कृत व मदरसा विद्यालयों के साथ सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार : महासंघ
धनवार/ गिरिडीह : संस्कृत व मदरसा विद्यालयों के साथ सरकार की दोहरी नीति से नाराज संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों ने वित्तीय वर्ष का मिलने वाली राशि नही लेने का निर्णय धनवार प्रखंड क्षेत्र के डोरंडा स्थित गुप्ता संस्कृत प्राथमिक सह उच्च विद्यालय झगरुडीह में रविवार को झारखंड प्रदेश संस्कृत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की एक बैठक के दौरान लिया गया।
जिसकी अध्यक्षता शिक्षक बलदेव पांडेय ने की। बैठक में 25 संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वसमत्ती से वित्तीय वर्ष 2020, 2021 के अनुदान राशि नहीं लेने का निर्णय लिया गया। कारण स्पष्ट करते हुए शिक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। जबकि 2015-16 में ही स्पष्ट किया गया था। जिसमें सरकार का आदेश है कि इन संस्थानों को भी दोगुना अनुदान दिया जाएगा।
लेकिन आज तक ऐसा नहीं हो पाया है। मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सरकारी सुविधा तथा पोशाक, पुस्तक से भी वंचित रखा गया है। बहुत कम राशि इन संस्थानों के कर्मियों को मिलता है जो राशि मिलती भी है वह राशि जांच के नाम पर विभाग में बंदरबांट हो जाता है। जिससे त्रस्त होकर मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों ने अनुदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
बैठक में प्रदेश महामंत्री हरिहर प्रसाद कुशवाहा, बलदेव पांडेय, अर्जुन कुमार पांडेय, भागीरथ प्रसाद राम, कुमार सौरभ, दिगंबर दास, त्रिभुवन वर्मा, वीरेंद्र कुमार, बाबू लाल महतो, इंद्रदेव प्रसाद वर्मा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

जगन्नाथडीह में हुई कायस्थ समाज की बैठक, लिया गया संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय

शनिवार, 7 नवंबर 2020
इनरव्हील क्लब ने किया मास्क व सैनिटरी पैड का वितरण

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता पहुंचे गिरिडीह

गुरुवार, 5 नवंबर 2020
गिरिडीह नगर निगम के महापौर सुनील पासवान की सदस्यता समाप्त

गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020
मतदाता सूची पुनरीक्षण को ले एसडीएम ने की सुपरवाइजर एवं बीएलओ संग बैठक

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020
खोरीमहुआ एसडीएम ने किया मगहाकला पंचायत में विकास कार्यों की जाँच

किसान और दुधारू गाय के ऊपर टूटकर गिरा हाई वोल्टेज तार, दोनों की हुई मौके पर मौत

काला कानून है कृषि विधेयक कांग्रेस पार्टी चला रही है इसके विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान : संजय लाल

स्थानीय डीलर से राशन लेने की मांग को लेकर एमओ से लगाया गुहार

दो अलग-अलग कांड तीन अभियुक्तों को बगोदर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बेदाग छवि वाले महान शख्सियत रामविलास पासवान को विनम्र श्रद्धांजलि : राजकुमार राज

जमुआ में जल जीवन अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

ग्रामसभा में मुखिया पति के विरुद्ध मोर्चा खोलने का निर्णय

प्रखण्ड स्तरीय प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने पवन और सचिव रघुनंदन

मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020
शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर संस्कृत विद्यालय शिक्षक संघ ने किया हवन-पूजन
शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर संस्कृत विद्यालय शिक्षक संघ ने किया हवन-पूजन
धनवार : झारखण्ड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर मंगलवार को संस्कृत विद्यालय सह संस्कृत शिक्षक संघ के द्वारा धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के बलहारा स्थित नथु महतो कुशवाहा संस्कृत प्रार्थमिक सह उच्च विद्यालय बलहारा में हवन-पूजन का कार्यक्रम किया गया।
हवन-पूजन कार्यक्रम में गिरीडीह तथा कोडरमा जिला के कई संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि संस्कृत शिक्षक महासंघ के प्रदेश महासचिव हरिहर कुशवाहा ने कहा कि झराखण्ड प्रदेश में शिक्षा के प्रति उच्च सोंच रखने वाले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का कोरोना से तबियत बिगड़ने की खबर से शिक्षा से जुड़े लोग मर्माहत है। सभी लोग चाहते हैं कि शिक्षा मंत्री जल्द ठीक होकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देंकर शिक्षा को बढ़ावा दें। कहा कि जगरनाथ महतो एक गरीब किसान परिवार से उठ कर ना सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही बेहतर योगदान दे रहे हैं। बल्कि समाज के दबे कुचले लोगों से भी जुड़कर कार्य करते आ रहे है।
कहा कि अपने पूर्व और वर्तमान समय के कार्यकाल में समाज के प्रति सजगता से विकास के कार्यों में लगे रहे जिसका परिणाम है कि झराखण्ड सरकार में सबसे लोकप्रिय मंत्री के रूप में जाने जाते हैं।
इस हवन कार्यक्रम में संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय सिरमनडीह, संस्कृत प्रा. सह उच्च विद्यालय हेठली प्रधानडीह, संस्कृत मध्य विद्यालय जनता जरीडीह बिरनी, गागेश्वरी भागवत पांडेय संस्कृत उच्च विद्यालय मरकचो कोडरमा, संस्कृत मध्य विद्यालय बैजलाढाव मरकचो, संस्कृत मध्य विद्यालय नावाडीह मरकचो, द्वारिका महतो संस्कृत मध्यविद्यालय सलैयाडीह बिरनी, आर एन प्राथमिक विद्यालय चटनियांबर, जीएम प्राथमिक मध्य विद्यालय बजटों गिरीडीह, संस्कृत मध्य विद्यालय नीमाडीह सरिया के शिक्षक अर्जुन पांडेय, इंद्रदेव प्रसाद कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद महतो, सुरेश कुमार महतो, भुनेश्वर प्रसाद वर्मा, भगीरथ राम, अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, देवनन्दन प्रसाद वर्मा, सुखदेव महतो, बालदेव पांडेय सहित दर्जनों लोग शामिल थे। जिन्होंने पूरे विधि विधान के हवन-पूजन किया।

हैंग द रेपिस्ट्स कमपेनिंग के तहत युवा भारतीय सेना ने निकाला कैंडिल मार्च

सोमवार, 5 अक्टूबर 2020
लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट द्वारा किया गया एक हजार मास्क का वितरण

रविवार, 4 अक्टूबर 2020
चावल गोदाम में छापेमारी 437 पैकेट अनाज के साथ सरकारी अनाज की खाली पैकेट बरामद
चावल गोदाम में छापेमारी 437 पैकेट अनाज के साथ सरकारी अनाज की खाली पैकेट बरामद
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के सारंडा मंझलाडीह स्थित एक घर में संचालित चावल गोदाम में छापेमारी कर पुलिस ने 437 बैग अनाज बरामद किया है। वहीं मौके से पुलिस ने सरकारी जनवितरण प्रणाली के अनाज की लगभग 50 खाली बोरियां भी बरामद की है।
बताया जाता है सरकारी अनाज को सरकारी बोरियों से पलट कर दूसरे बोरों में भरे जाने की मिली गुप्त सूचना पर बिरनी पुलिस द्वारा शनिवार की देर शाम को यह कार्रवाई की गयी। हालांकि पुलिस के पहुंचते ही घर के गोदाम में काम कर रहे मजदूर भाग निकले। बाद में पुलिस ने गोदाम की तलाशी ली तो गोदाम से 437 बैग अनाज मिला। सूचना मिलने पर एसडीपीओ बिनोद कुमार और एसडीएम रामकुमार मंडल भी मौके पर पहुंचे।
पदाधिकारी द्वय द्वारा घर के मालिक से मामले की पूछताछ की गयी तो मालिक ने अनाज बाजार से खरीदने की बातें कहा। उन्होंने सारे अनाज के कागजात होने की बात कही और सरकारी अनाज होने की बात पूरी तरह गलत बताया।
हालांकि एसडीएम रामकुमार मंडल ने इस पूरे मामले से डीसी को अवगत करा दिया। वंही उन्होंने पूरे मामले की जांच का निर्देश स्थानीय एमओ को दिया है। गोदाम के मालिक से भी कागजात की मांग की गयी है। जिसकी जांच करायी जा रही है।
एसडीपीओ बिनोद कुमार ने इस सम्बंध में बताया कि सुरेश राम तर्वे के गोदाम से 437 पैकेट अनाज के साथ सरकारी अनाज की खाली बोरियां बरामद की गयी है। मामले की जांच सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी कर रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्यवाई होगी।

बिहार ले जा रहे 16 पेटी शराब के साथ चार गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बिहार ले जा रहे 16 पेटी शराब के साथ चार गिरफ्तार, भेजा गया जेल
धनवार : खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के घोड़थम्बा ओपी पुलिस ने शुक्रवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 12 पेटी नकली अंग्रेजी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इस संबंध में खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह व ओपी प्रभारी आर के पांडेय ने घोड़थम्बा ओपी में पीसी कर जानकारी दी।
पीसी के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि 3 अक्टूबर को एसपी गिरीडीह के द्वारा गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो से कुछ अपराध कर्मी अवैध नकली शराब का खेप लेकर बिहार राज्य में सप्लाई के लिए ले जाने वाले हैं। उक्त बोलेरो कार को पुलिस की नजर से बचाकर भेजने के लिए एक मारुति ओमनी कार संख्या जेएच 11क्यू 3744 पर सवार होकर अपराध कर्मी स्कॉट कर रहे थे।
गश्ती दल पदाधिकारी द्वारा प्राप्त उपरोक्त सूचना को घोड्थम्भा ओपी प्रभारी आर के पांडेय को सूचित करते हुए डोरंडा बलहारा के बीच खटहाआम के पास वाहनों की जांच प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के आदेश तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ, पुलिस निरीक्षक जमुआ अंचल के निर्देशानुसार गश्ती दल के सहयोग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधिकारी एवं बल को भेजा गया जांच के क्रम में मारुति ओमनी जे एच 11क्यू 3744 वहां पहुंची। जिसे रोककर जांच करने पर 2 पेटी 375 एमएल का रॉयल स्टैंग 48 बोतल बरामद हुआ। वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ में अपना नाम क्रमशः उपेंद्र कुमार सोनी पिता लखन सुनार, गुड्डू कुमार पांडेय पिता आदित्य पांडेय दोनों साकिन पांडेडीह थाना हीरोडीह जिला गिरिडीह बताया। पूछताछ के क्रम में ही बोलेरो वाहन संख्या जेएच 11जे 0599 वहां पहुंच गई। जिससे रोकते ही उस पर सवार तीन व्यक्ति उतरकर भागने लगे। दो व्यक्तियों को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया तथा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा पकड़े गए व्यक्ति अपना नाम क्रमशः राजकुमार साहू पिता प्रकाश साहू, साकीन डंगारड़ीह किसको के लालू साव पिता भीम साव ढिबिटाण्ड दोनों थाना हीरोडीह जिला गिरिडीह बताया। बोलेरो की जांच करने पर उस पर लदा 14 पेटी 375 एमएम के 336 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया। तथा उपरोक्त चारों सन लिप्त व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा बताया गया कि नकली शराब की खेप राहुल कुमार पांडेय उपलब्ध कराता था। जिसे हम सभी मिलकर मारुति ओमनी से एस्कॉर्ट करते हुए बोलेरो से बिहार भेजते थे अभी हम लोगों को इस शराब की खेप को नवलसाही में एक व्यक्ति को जिसका नाम नहीं जानते देना था। जो इसे अपने आदमी से बिहार भेजता परंतु रास्ते में ही पकड़ लिए गए। बरामद किए गए सामानों में मारुति ओमनी व बोलेरो के अलावे कुल 16 पेटी रॉयल स्टैग 375 एमएल की 384 बोतल नकली अवैध शराब छापामारी में पुलिस बल के पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सामू बंडो, स० अवर निरक्षक परशुराम तिवारी, सुमित सिंह, सतेंद्र कुमार, सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।

हाथरस कांड के आरोपी के खिलाप भाकपा माले ने निकाला कैंडल मार्च
हाथरस कांड के आरोपी के खिलाप भाकपा माले ने निकाला कैंडल मार्च
धनवार : हाथरस के कथित गैंगरेप की पीड़ित को इंसाफ की मांग और योगी मोदी भाजपा सरकार के खिलाप रविवार को धनवार प्रखण्ड भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने खोरीमहुआ चौक पर कैंडिल मार्च निकल कर श्रधांजलि दी।
इस दौरान भाकपा माले प्रखण्ड सचिव किशोरी अग्रवाल ने कहा कि आज तक के इतिहास में ऐसा कुकृत तथा मानव जाति को लज्जित करने वाली घटना नही घटित हुवी थी। जहाँ एक तरफ समाज कलंकित करने वाले आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया और किसी को बता न सके इसके लिए जीभ काट लिया गया। बाद में उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद भी युवती की आत्मा को शांति ना मिले इसके लिए भाजपा सरकार के चाटुकार अफसरों पुलिस बल के जवानों ने बर्बरता पूर्ण तरीके से पेट्रोल छिड़क कर जला दिया गया। और युवती के परिवार के लोग बेटी के अंतिम दर्शन के लिए तड़पते रह गए। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार तो इंसाफ नही दिला सकती है पर जनता सरकार और आरोपियों को जरूर सजा देगी। इस दौरान भाकपा माले प्रखण्ड सचिव किशोरी अग्रवाल, गोपाल प्रसाद भदानी, परवीन सिंह, पिंटू रजक, मुंशी साव, फारूक अंसारी, करु दास, शंकर दास, पप्पू रजक, बसीर मिस्त्री, कमरुद्दीन अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

गिरिडीह सदर अस्पताल का आइसीयू सेंटर शीघ्र होगा शुरू : स्वास्थ्य मंत्री
गिरिडीह सदर अस्पताल का आइसीयू सेंटर शीघ्र होगा शुरू : स्वास्थ्य मंत्री
◆सूबे की स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने की दिशा में सूबे की सरकार कटीबद्ध : बन्ना गुप्ता
गिरिडीह : सूबे के स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने नेताओं व ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए वैसी जगह पर करोड़ों रुपए खर्च किए जहां दूर-दूर तक लोग नहीं रहते है। कहा कि जब डबल इंजन की सरकार थी राज्य में आरटीपीसीआर की मशीने नहीं थी। हमारी गठबंधन की सरकार जब राज्य में आयी तो सात जगहों पर आरटीपीसीआर का लैब स्थापित किया। सैकड़ों की संख्या में ट्रूनेंट मशीनें लगाई।
मंत्री बन्ना गुप्ता मधुपुर मंत्री हाजी हुसैन के अंतिम संस्कार में शामिल होने जाने के दौरान कुछ देर के लिए गिरिडीह में रुके। गिरिडीह सर्किट हाउस में जिले के कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत कर करते हुये उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे झारखंड का रिकवरी रेट 86.43 व मृत्यु दर 0.84 है। वहीं कोरोना संक्रमण से हुई मौतों पर दावा करते हुए कहा कि इनमें 96 प्रतिशत से ज्यादा मौत मल्टी ओर्गेन फेल होने के कारण हुई है। कोरोना काल मे केन्द्र से कितना सहयोग मिल पा रहा है इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऊंट के मुंह में जीरा का फौरन जितना सहयोग ही केंद्र के द्वारा मिल रही है।
मंत्री ने कहा कि पहले कोरोना जांच के लिए देशभर में 4500 रुपया लिया जा रहा था। जिसकी समीक्षा कर हमने 2400 कराया फिर पुनः समीक्षा कर उसे 1500 किया गया। रिम्स के कुव्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि हजारों मरीज वहां से ठीक हुए हैं। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं यहां से दिल्ली तक बढ़िया से बढ़िया अस्पताल में ऑपरेशन करवा सकता था। मगर मैंने रिम्स में करवाया। कोरोना संक्रमित होने पर भी रिम्स में ही उपचार करवाया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जी को कार्डियक अटैक हुआ तो वे पहले आदमी थे जो अस्पताल पहुंचे। कहा कि बेहतर सुविधा के लिए हम और हमारी सरकार प्रयासरत है। निगेटिव और पॉजिटिव दोनों पर विचार करने की आवश्यकता है। ऐसा नहीं है कि हम आपके शिकायत को नकारात्मक रूप से लेते हैं। हम इसमें पॉज़िटिव होकर काम करेंगे और कमी को दूर करेंगे।
गिरिडीह के सदर अस्पताल का आइसीयू सेंटर जो डॉक्टर व टेक्निशियन के बगैर बंद है। इसपर कहा कि इसके लिए उन्होने डीसी व सिविल सर्जन को अग्रिम कार्रवाई का निर्देश दिया है।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने गिरते जीडीपी, अर्थव्यवस्था, बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि मोदी सरकार किसान पर हमला कर रही है। एमएसपी छीन लिया गया है। और भाषणों में बोल रहे हैं कि एमएसपी देंगे। उन्होंने तो 15 लाख भी देने को कहा था। नोटबंदी के बाद काला धन वापस आने की बात कही थी। मगर सभी में सरकार विफल रही है।
वहीं हाथरस की घटना पर कहा कि बच्ची के साथ दरिंदों ने बालात्कार किया। जिस प्रकार से सख्ती के साथ बच्ची का संस्कार किया गया, बच्ची के शव को घर नहीं ले जाया गया। इससे तो यही पता चलता है कि योगी व मोदी की सरकार ने बच्ची की आत्मा के साथ कुठाराघात करने का काम किया। वहीं सूबे के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर राज्य सरकार द्वारा राजकीय शोक घोषित किया गया है। उन्होंने हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर दुःख जताते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया।
गिरिडीह जिले में रविवार को जगह-जगह भाजपा द्वारा अन्नपूर्णा देवी के भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसपर कहा कि भाजपा संस्कार, सिद्धांत, विचार, समाजवाद, राष्ट्रवाद आदि की बातें करती है। लेकिन उनकी कथनी और करनी में अंतर है।
मौके पर गांडेय विधायक सरफराज अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, जमुआ विस प्रभारी सतीश केडिया, अजय कुमार सिन्हा, डॉ मंजू कुमारी, समीर राज चौधरी, एमएल विश्वकर्मा समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे।
