गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

अनुमंडलीय पत्रकार एकता संघ ने पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ दिया धरना, सौपा एसडीएम को ज्ञापन

अनुमंडलीय पत्रकार एकता संघ ने पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ दिया धरना, सौपा एसडीएम को ज्ञापन
बगोदर : अनुमंडलीय पत्रकार एकता संघ के बैनर तले गुरुवार को बगोदर- सरिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में सरिया सीओ के इशारे पर उनके रिश्तेदारों द्वारा सरिया के एक निजी चैनल के पत्रकार आदित्य पांडेय पर सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ  सांकेतिक धरना दिया गया। 

इस धरना कार्यक्रम का समर्थन विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष आशिष कुमार उर्फ बोर्डर उपस्थित थे।  

धरना के माध्यम से सरिया के सीओ का तबादला किए जाने एवं पत्रकार पर उनके रिश्तेदारों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से किए जा रहे मानसिक प्रताड़ना की जांच व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई। दोषियों पर करवाई नहीं होने पर पत्रकार एकता के द्वारा जिला मुख्यालय में आंदोलन करने की बात कही गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार रामानंद सिंह व संचालन धर्मेन्द्र पाठक ने किया। बाद में मांगों से संबंधित एक ज्ञापन एसडीएम राम कुमार मंडल को सौंप एसडीएम से मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। एसडीएम ने पत्रकारों को उचित जांच व कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। 

धरना के समर्थन में बैठे भाजपा, भाकपा माले, आजसू, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सहित सामाजिक संगठनों से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने एक स्वर में सरिया सीओ की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां सभी काम पैसे से होते हैं, जो काम 6 महीने में नहीं हुआ वह काम पैसे देने पर 6 घंटे में हीं हो जाते हैं। दाखिल खारिज से लेकर आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। मुख्य अतिथि भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशिष कुमार उर्फ बोर्डर ने दो टूक में कहा कि सरिया सीओ का तबादला एक सप्ताह में नहीं होता है तब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने सरिया सीओ की सरिया में नियुक्ति पर भी सवाल खड़ा किया है। कहा है कि सीओ ने जब सरिया के मूलवासी से शादी कर लीं तब उनका यहां सीओ के पद पर बना रहना भी उचित नहीं है। 

मौके पर पूर्व प्रमुख कुमूद जैन, जिप सदस्य अर्जुन आर्य, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण रविदास, आजसू नेता धर्मपाल महतो, विरेन्द्र यादव, भाकपा माले नेता जिम्मी चौरसिया, भाजपा नेता बबलू मंडल, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण मंडल, कुंजलाल साव सहित पत्रकारों में श्रीप्रसाद बर्णवाल, रामानंद सिंह, संदीप तर्वे, शेखर सुमन, लक्ष्मी नारायण पांडेय, किशुन प्रसाद, परमानंद बर्णवाल, राजेश पांडेय, आशिफ अंसारी, रणवीर बर्णवाल, कुमार गौरव, बिट्टू खान, अशोक यादव, सोहन लाल, आदित्य पांडेय, देवाशीष बादल, रवीन्द्र पांडेय, राज रवानी, लखदेव वर्मा आदि मुख्य से उपस्थित थे।

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

जनरल टिकट पर रेल यात्रा अब होगा शुरू, रेलवे बोर्ड ने दिया हरी झंडी

जनरल टिकट पर रेल यात्रा अब होगा शुरू, रेलवे बोर्ड ने दिया हरी झंडी


न्यूज़अपडेट न्यूज़ डेस्क : लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों का नियमित परिचालन अभी तक नहीं हो पाया है। स्पेशल ट्रेनों का ही परिचालन हो रहा है। उनमें अधिकांश एसी डिब्बे हैं। रिजर्व टिकटों पर ही सफर करने की अनुमति है। लेकिन अब यात्री एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट लेकर सफर कर सकते हैं। जल्द इसकी अनुमति मिलेगी। रेलवे बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग (प्रथम) विपुल सिंघल ने मंगलवार को इसको लेकर आदेश जारी किया है।

स्टेशन पर टिकट घरों में कब से टिकट मिलना शुरू होगा, इसका फैसला लेने का अधिकार जोनल रेलवे को दिया गया है। जोनल रेलवे वर्तमान में चल रही यात्री ट्रेनें और संबंधित इलाके की परिस्थिति के अनुसार इससे जुड़ी तारीख जारी करेंगे। यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जनरल टिकट लेकर सफर के लिए भी जोनल स्तर पर ही गाइडलाइंस जारी होंगे। रेलवे के अनुसार जल्द मुख्यालय से निर्देश जारी हो जाएगा।

 रेलवे बोर्ड ने जन साधारण टिकट बुकिंग सेवा (जेटीबीएस) भी शुरू करने की अनुमति दे दी है। रेलवे स्टेशन के अलावे शहर की दूसरी जगहों पर चलने वाली जेटीबीएस से भी यात्री जनरल टिकट खरीद सकेंगे।

खुशखबरी : गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी का परिचालन 10 दिसम्बर से

गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी का परिचालन 10 दिसम्बर से
गिरिडीह : मधुपुर-गिरिडीह सवारी गाड़ी कल 10 दिसम्बर से शुरू होगा। उक्त जानकारी गिरिडीह रेलवे स्टेशन मास्टर मनोज कुमार बर्णवाल ने दी। 

उन्होंने बताया कि आसनसोल रेलमंडल में गिरिडीह मधुपुर सवारी गाड़ी के परिचालन की हरी झंडी दे दी है। गुरुवार से उक्त ट्रेन दिन भर में दो फेरा लेगी। पहला फेरा में 8:30 बजे मधुपुर से खुल कर वह गाड़ी 9:45 बजे गिरिडीह पहुंचेंगी। और 10 बजे गिरिडीह स्टेशन से खुल कर मधुपुर पहुंचेंगी। जबकि दूसरा फेरा में शाम के 4:30 बजे मधुपुर से खुल कर गिरिडीह पहुंचेंगी और पुनः वापस मधुपुर लौटेगी।

गिरिडीह मधुपुर सवारी गाड़ी के परिचालन शुरू होने से गिरिडीह के यात्रियों में खुशी की लहर व्याप्त हो गयी है।

गुरुवार, 26 नवंबर 2020

डाक कर्मचारियों के हड़ताल से डाक सेवा को भारी नुकसान, सरकारी राजस्व की हुई हानि

डाक कर्मचारियों के हड़ताल से डाक सेवा को भारी नुकसान, सरकारी राजस्व की हुई हानि
गिरिडीह : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नेशनल फैडरेशन ऑफ पोस्टल इम्पलाई एसोशिएशन के बैनर तले अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी, पोस्टमैन व जीडीएस ने गुरूवार को प्रधान डाकघर गिरीडीह के मुख्य द्वार पर केन्द्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन कर काम काज ठप किया।

हालॉकि डाक कर्मचारी के तीन ग्रुप में बंट जाने के कारण राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ व कुछ कर्मचारी के भारतीय मजदूर संघ में शामिल होने के कारण कोयलांचल झेत्र में हड़ताल का ब्यापक असर रहा जबकि शहर के कई उपडाकघर एवं शाखा डाकघरों में भी हड़ताल का मिला जुला असर रहा। प्रधान डाकघर में आम दिनों की तरह काम हुआ  लेकिन ग्राहकों की उपस्थिति सामान्य से कम रही।

 कर्मचारी नेता उमापति भास्कर ने कहा कि हड़ताल का मुख्य उद्देश्य है कि केन्द्र सरकार नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुराने पेंशन को लागू करने, ट्रेड यूनियन के अधिकारों पर हमला बन्द करने, रिक्त पदों पर बहाली, कर्मचारियों के समयबद्ध प्रौन्नति करने, डाकघरों में मूलभूत सुविधा व संसाधन को उपलब्ध कराना।डाककर्मियों के हड़ताल का भारतीय डाक व पेंशनर्स एसोशिएशन ने भी साथ दिया।

 हड़ताल को सफल करने में उमापति भास्कर, अवधेश बर्मा, दशरथ प्रसाद, छत्रधारी महतों, सुरेन्द्र ठाकुर, संजीवन दास, सोनू बेसरा  जलेश्वर मंडल जीडीएस के रामाकान्त गोविन्द, बंशीधर यादव, चेतलाल राम, सुदामा हलवाई, अजय कुमार, पेंशनर एसोशिएसन के नवीन सिन्हा, कमला प्रसाद, रामदुलार मिस्त्री, सुन्दर लाल पाठक समेत कई डाक कर्मियों ने हड़ताल का समर्थन किया।

बुधवार, 25 नवंबर 2020

हड़ताल की सफलता को लेकर श्रमिक संगठनों ने चलाया कोलियरी श्रमिकों के साथ जनसम्पर्क

हड़ताल की सफलता को लेकर श्रमिक संगठनों ने  चलाया कोलियरी श्रमिकों के साथ जनसम्पर्क
गुरुवार को आहूत राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की किया अपील

गिरिडीह :  विभिन्न कोयला श्रमिक संगठनों ने बुधवार को सीसीएल क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर मजदूरों को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया और कल गुरुवार को होनेवाले राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।

इस दौरान श्रमिक संगठनों द्वारा कोलियरी क्षेत्र के कबरीबाद माइंस, सीपी साइडिंग, क्रेशर, वर्कशॉप, ओपनकास्ट के मजदूरोंं के साथ बैठकर हड़ताल के मुद्दे पर मंत्रणा की गई।

विभिन्न यूनियनों से जुड़े मजदूर नेताओं ने कहा कि केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार एक-एक कर देशभर के श्रमिक वर्ग पर कुठाराघात कर रही है। मजदूरों के साथ-साथ किसानों पर भी सरकार के हमले तेज हो गए हैं। केंद्र सरकार सब कुछ निजी कंपनियों के हाथों सौंप देना चाहती है। देश के करोड़ों मेहनतकश इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। कहा कि इसी वजह से 26 नवंबर के हड़ताल में सभी सेक्टरों के मजदूर और यहां तक कि देश के किसान भी हड़ताल पर रहेंगे। 

हड़ताल के लिए चलाए गए इस अभियान में देवशंकर मिश्र, राजेश कुमार यादव, बालकृष्ण यादव, रिंकू जायसवाल, तेजलाल मंडल, जीबलाल बेलदार, महेश यादव, नरेश कोल, सुधीर कुमार, नारायण दास, मो. हासिम समेत अन्य थे।

जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ के सदस्यों ने किया द्वार प्रर्दशन

बीमा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने किया द्वार प्रर्दशन
 कल का एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगा ऐतिहासिक   :  धर्म प्रकाश


गिरिडीह : अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आवाहन पर भारतीय जीवन बीमा निगम गिरिडीह शाखा के सभी कर्मचारियों ने बुधवार को भोजनावकाश में द्वार प्रदर्शन किया। इस द्वार प्रदर्शन के माध्यम से बीमा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कल 26 नवम्बर को आहूत एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की सफलता की तैयारी किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व सचिव धर्म प्रकाश ने किया। 

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संघ के सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि देश में सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का तेजी से निजी करण किया जा रहा है। भारत देश का जीवन रेखा भारतीय रेल का भी निजीकरण किया जा रहा है। देश में महंगाई एवं बेरोजगारी बहुत तेजी से बढ़ रही है। देश के आर्थिक रीढ़ माने जाने वाली संस्था भारतीय जीवन बीमा निगम का भी आईपीओ के माध्यम से निजी करण करने की तैयारी चल रही है। इन तमाम मुद्दों के विरोध में कल का हड़ताल रखा गया है।

कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण गुप्ता, संजय शर्मा ,विजय कुमार, अनुराग मुर्मू ,उमानाथ झा, संहिता सरकार, कुमकुम वाला बर्मा, राजाराम ,विनय कुमार, नीरज कुमार सिंह, दीपक पासवान, कुलदीप कुमार ,श्वेता कुमारी, सुकृति कुमारी, सबा परवीन ,प्रज्ञा आनंद, प्रवीण कुमार हंसदा, अनिल कुमार वर्मा, प्रीतम कुमार सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।

बुधवार, 11 नवंबर 2020

इनरव्हील क्लब ने किया वृद्धाश्रम व प्रेमदान में नमकीन व मिठाई का वितरण

इनरव्हील क्लब ने किया वृद्धाश्रम व प्रेमदान में नमकीन व मिठाई का वितरण

गिरिडीह : दीपावली त्यौहार के मद्देनजर इनरव्हील क्लब की ओर से वृद्धाश्रम, प्रेमदान एवं शिशु भवन में रह रहे लोगों के बीच मिठाई व नमकीन का वितरण बुधवार को किया गया।

 इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने बुधवार को जंहा स्नेहदीप वृद्धाश्रम में निवास कर रहे बुजुर्गों के बीच दीपावली के अवसर पर मिठाई व नमकीन का पैकेट उन्हें देकर उनसे आशीर्वाद लिया वंही प्रेमदान और शिशु भवन में रह रहे बच्चों को भी मिठाई व नमकीन भेंट कर उनके संग दिवाली मनाई। 

इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा सुधा सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित इस मिठाई व नमकीन के पैकेट वितरण कार्यक्रम में क्लब की उपाध्यक्षा सबाना रब्बानी, सचिव रेखा तर्वे, रशिम गुप्ता, स्मृति आनन्द, ब्यूटी गुप्ता एवं चंचल भदानी मुख्य रूप से शामिल थी। 

क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सिन्हा ने बताया कि शहर के होटल व्यवसायी रहे गार्डन व्यू के ऑनर स्व0 भगवान दास भदानी की पुत्रवधू चंचला भदानी द्वारा दीपावली के मौके पर अपने ससुर की स्मृति में यह नमकीन व मिठाई पैकेट वितरण कार्यक्रम को प्रायोजित किया था। मिठाई व नमकीन पॉकेट प्राप्त सभी बच्चे और बुजुर्ग काफी खुश दिखे। उन्होंने क्लब के इस कार्य की काफी सराहना की।

गिरिडीह में दादा पोती का रिश्ता हुआ शर्मसार

गिरिडीह में दादा पोती का रिश्ता हुआ शर्मसार 
◆65 वर्षीय दादा ने 21 वर्षीय विक्षिप्त पोती के साथ किया दुष्कर्म

◆घटना धनवार के घोड्थम्भा ओपी थाना क्षेत्र के पिपराकोनी गांव की


धनवार/गिरिडीह : भारतीय संस्कृति और समाज का पूरा विश्व अनुशरण कर रहा है पर कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती है जिससे ना सिर्फ समाज बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति शर्मसार हो जाती है।

 ऐसी ही एक घटना धनवार थाना के घोड्थम्भा ओपी के पिपराकोनी गांव में देखने को मिला। जहाँ दादा पोती के रिश्ते को कलंकित करते हुए एक 65 वर्षीय दादा ने दूर के रिश्ते की पोती 21 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती संग दुराचार कर उसे अपनी हवश का शिकार बना दिया। दो दिन पूर्व इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की गयी तो पुलिस हरकत में आयी और आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल जाँच के लिए बुधवार को गिरीडीह भेज दिया है। 

क्या है मामला

पीड़िता की माँ चिंता देवी के अनुसार  26 अक्टूबर को उसकी 21 वर्षीय दिमागी रूप से विक्षिप्त पुत्री घर से लगभग दो-तीन किलोमीटर दूर टिकवाहीरा जंगल की और पशु चराने गई थी। जहां पहले से ही पशु चरा रहे पड़ोस के रहने वाले रिस्ते के दादा महावीर महतो ने बहला फुसला कर उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। बताया  कि पिछले वर्ष जुलाई माह में भी महावीर ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया था।  लेकिन उस समय मान सम्मान व लोकलाज के चलते किसी को नही बतायी।

 कहा कि  जंगल से लौटते ही उसकी बेटी रोने लगी। पूछने पर दादा द्वारा दुष्कर्म करने की बात बतायी। पीड़िता की माँ ने यह भी बतायी कि भले ही उसकी विक्षिप्त पुत्री की बातों पर कोई विश्वास भले नही करेंगे लेकिन उसे कैसे झुठलायेंगे जिसे अन्य चरवाहों ने अपने आंखों से देखा है।

 इधर नाम ना छापने के शर्त पर गांव की महिलाओं ने विक्षिप्त युवती के साथ 65 वर्षीय बुजुर्ग महावीर महतो पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वहीं  कोलकात्ता में रह कर विक्षिप्त पुत्री सहित कुल 7 परिवार का भरण पोषण करने वाले पिता को जब घटना की जानकारी हुई तो उसके पिता रविवार को घर पहुंचे। सोमवार को पहले समाजिक स्तर से पंचायती की लेकिन पंचायत की भरी सभा में आरोपी द्वारा विक्षिप्त को धंधे वाली और उसके परिवार वालो को दलाल बताया गया।  पंचायत के फरमान पर ही पीड़िता के पिता ने स्थानीय घोड्थम्भा ओपी में आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए इंसाफ का गुहार लगया है। 

 आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए ओपी प्रभारी ने पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु बुधवार को गिरिडीह भेज दिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है और पुलिस भी उसे गिरफ्तार करने में इसलिए गम्भीरता नही दिखा रही है कि एक तो आरोप लगाने वाली पीड़िता भी विक्षिप्त है और जिसपर दुराचार करने का आरोप लगा है वह भी काफी बृद्ध है।  

क्या कहते है ओपी प्रभारी : 

घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर घोड़थम्बा ओपी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एक बुजुर्ग पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। मामला सर्वप्रथम जांच का विषय है। पीड़िता के पिता ने कार्यवाई के लिए आवेदन दिया था। मामला दर्ज कर युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। वरीय पदाधिकारियो के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाई की जाएगी।

सोमवार, 9 नवंबर 2020

हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में पुनः ट्रेन के ठहराव होने से सरियावासियों में खुशी

ट्रेन परिचालन शुरू होने व हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में ट्रेन के ठहराव होने से सरियावासियों में खुशी
 ◆ट्रेन के चालक का किया बुके देकर स्वागत

 गिरिडीह : कोरोना काल से बंद पड़े ट्रेनों को पुनः परिचालन शुरू होने व हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन (सरिया) में  ट्रेन के ठहराव होने से सरियावासियो में खुशी का माहौल वयाप्त हो गया है।

 सोमवार को ट्रेन संख्या 03305 धनवाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन (सरिया) में हुई। 

ट्रेन के रुकते ही समाजसेवी सह सरिया के आजसू नगर अध्यक्ष धर्मपाल महतो के नेतृत्व में स्थानीय लोगों नर ट्रेन के ड्राइवर को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस सम्मान व स्वागत कार्यक्रम के मौके पर  नीतू सिंह, नरेश मण्डल,संजय गुप्ता, राजू चौरसिया,अशोक गुप्ता, सुनील मालाकार, आशिफ नवाज,मिथिलेश सिंह,नीलकंठ मण्डल आदि मुख्य रूप से  उपस्थित थे।

रविवार, 8 नवंबर 2020

आधार पंजीयन कैम्प में उमड़ी भीड़ देख कैम्प की अवधि बढ़ाने की हुई मांग

आधार पंजीयन कैम्प में उमड़ी भीड़ देख कैम्प की अवधि बढ़ाने की हुई मांग


  गावां/ गिरिडीह  : गावां प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार आधार पंजीयन कैम्प लगाया जा रहा है। जिसमे अलग अलग तारीख में अलग अलग पंचायत के लोगो का आधार से सम्बंधित कार्यो का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। 

लेकिन लोगो का भीड़ इस कदर उमड़ा कि काम करना काफी मुश्किल हो गया।

 लगभग 15 किलोमीटर से लोग मुख्यालय आते है और दिन भर भूखे प्यासे रह कर भी आधार पंजीयन का काम नही करवा पाते और निराश हो कर घर लौट जाना पड़ता है। 

 भाजपा नेता सह समाजसेवी मरगूब आलम ने आधार पंजीयन कैम्प की समय सीमा संबंधित विभाग से बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यालय में आयोजित इस कैम्प में ग्रामीणों को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। 

कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा छोटी मोटी त्रुटियों पर भी सुदूरवर्ती क्षेत्र से आये ग्रामीणों को बगैर काम कराये वापस भेज दिया जा रहा है। इसके अलावा एक पंचायत के लोगो के लिए मात्र एक दिन का ही समय दिया गया है जो बहुत कम है जिसके कारण भीड़ ज्यादा हो रही है। इसलिए सम्बंधित विभाग जितना जल्द हो सके इसके कोई बेहतर विकल्प निकले ताकि गरीबो का आधार सम्बंधित काम आसानी से हो सके।

हुतात्मा दिवस पर विहिप बजरंग दल के लोगों ने शिविर आयोजित कर किया रक्तदान

हुतात्मा दिवस पर विहिप बजरंग दल के लोगों ने शिविर आयोजित कर किया रक्तदान 


बगोदर/ गिरिडीह  : बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा हुतात्मा दिवस के अवसर पर कारसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

प्रथम कारसेवा 30 अक्टुबर 1990 से 2 नवम्बर 1990 को हुई थी। जिसमे तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के सरकार ने निहथ्थे कारसेवकों पर गोलियाँ चलवाई थी।जिसमे हजारों कारसेवक रामभक्तों ने अपने प्राणो की आहुति दी थी। तब से विहिप व बजरंग दल के लाखों कार्यकर्ता देश भर मे अपने रक्त दान कर उन पुण्य हुतात्माओं को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं।

इस अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल की ओर से विहिप जिला मंत्री धीरेन्द्र कुमार सहित विवेक कुमार, संजय सोनी,बंटी कुमार,टुनटुन कुमार,गोल्डी कुमार,नित्यम यादव,विक्की गुप्ता,अनुज कुमार,अंकित आर्या समेत अठ्ठारह युवाओं ने रक्तदान किया।

संस्कृत व मदरसा विद्यालयों के साथ सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार : महासंघ

संस्कृत व मदरसा विद्यालयों के साथ सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार : महासंघ


धनवार/ गिरिडीह : संस्कृत व मदरसा विद्यालयों के साथ सरकार की दोहरी नीति से नाराज संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों ने वित्तीय वर्ष का मिलने वाली राशि नही लेने का निर्णय धनवार प्रखंड क्षेत्र के डोरंडा स्थित गुप्ता संस्कृत प्राथमिक सह उच्च विद्यालय झगरुडीह में रविवार को झारखंड प्रदेश संस्कृत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की एक बैठक के दौरान लिया गया। 

जिसकी अध्यक्षता शिक्षक बलदेव पांडेय ने की। बैठक में 25 संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया। 

बैठक में सर्वसमत्ती से वित्तीय वर्ष 2020, 2021 के अनुदान राशि नहीं लेने का निर्णय लिया गया। कारण स्पष्ट करते हुए शिक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। जबकि 2015-16 में ही स्पष्ट किया गया था। जिसमें सरकार का आदेश है कि इन संस्थानों को भी दोगुना अनुदान दिया जाएगा। 

लेकिन आज तक ऐसा नहीं हो पाया है। मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सरकारी सुविधा तथा पोशाक, पुस्तक से भी वंचित रखा गया है। बहुत कम राशि इन संस्थानों के कर्मियों को मिलता है जो राशि मिलती भी है वह राशि जांच के नाम पर विभाग में बंदरबांट हो जाता है। जिससे त्रस्त होकर मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों ने अनुदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। 

बैठक में प्रदेश महामंत्री हरिहर प्रसाद कुशवाहा, बलदेव पांडेय, अर्जुन कुमार पांडेय, भागीरथ प्रसाद राम, कुमार सौरभ, दिगंबर दास, त्रिभुवन वर्मा, वीरेंद्र कुमार, बाबू लाल महतो, इंद्रदेव प्रसाद वर्मा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

जगन्नाथडीह में हुई कायस्थ समाज की बैठक, लिया गया संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय

जगन्नाथडीह में हुई कायस्थ समाज की बैठक, लिया गया संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय
◆27 दिसंबर को होगा जमुआ एवं देवरी प्रखंड के कायस्थों का संयुक्त सम्मेलन 


 जमुआ/ गिरिडीह   :  जगन्नाथडीह में जमुआ एवं देवरी प्रखंड के कायस्थ समाज की एक संयुक्त बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता विनोद शंकर दाराद ने किया। जबकि संचालन कुणाल कुमार सिन्हा ने किया। बैठक में कायस्थ समाज द्वारा संगठन को सशक्त बनाने पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि दो-तीन गांव को मिलाकर कोर कमेटी बनाया जाएगा, तत्पश्चात प्रखंड कमेटी का गठन किया जाएगा।

 बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 27 दिसंबर को जमुआ एवं देवरी प्रखंड के कायस्थ समाज का एक संयुक्त सम्मेलन होगा। सम्मेलन में अधिक से अधिक समाज के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित किया जाएगा। इस वर्ष जगन्नाथडीह में चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर समाज के लोगों को पूजा के अवसर पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।

 इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा हजारीबाग के जिला अध्यक्ष गिरिवर नंदन प्रसाद ने कहा कि समाज अपना सांगठनिक ढांचा मजबूत करें। उन्होंने कहा कि लोगों में जागृति का अभाव है। जब तक संगठन मजबूत नहीं होगा, राजनीतिक मजबूती नहीं होगा तब तक कायस्थ समाज सत्ता से दूर रहेंगे। इसलिए संगठन को सशक्त बनाना होगा।

 सेवानिवृत्त उप विकास आयुक्त गौरीशंकर प्रसाद ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया जाय।  गांव में समाज के लोगों को जागृत करें और कोर कमेटी बनाए तथा समाज के लोगों को अलग-अलग दायित्व एवं जिम्मेवारी सोपे। कहा कि संगठन सशक्त होने पर समाज का राजनीतिक पहचान बनेगा तथा समाज के ज्वलंत समस्याओं का निदान होगा। संगठन के मजबूती के लिए हर संभव प्रयास किया जाए।

 इस अवसर पर लाला अशोक कुमार ने कहा कि संगठन सशक्त होने पर कायस्थ समाज का राजनीतिक पहचान बनेगा तथा समाज के ज्वलंत समस्याओं का निदान होगा संगठन की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

बैठक में विनोद शंकर दाराद, कुणाल कुमार सिन्हा, पंचू सिन्हा,अनुपम सिंहा ,नीरज सहाय, नितेश सिन्हा, जितेंद्र नाथ सहाय, आशीष सिन्हा, सुमित सिन्हा, प्रिंस सिन्हा, परिणय सिन्हा,  शुभम सिन्हा,शुभम सौरभ, ,लाला अशोक कुमार, काशीनाथ प्रसाद, चंद्रशेखर प्रसाद, अमित कुमार दराद, भवेश कुमार सिन्हा,  रजनीस सिन्हा, ऋषि कांत सिन्हा, संजीव सिन्हा,  समेत कई अन्य लोग मौजूद थे ।

शनिवार, 7 नवंबर 2020

इनरव्हील क्लब ने किया मास्क व सैनिटरी पैड का वितरण

इनरव्हील क्लब ने किया मास्क व सैनिटरी पैड का वितरण

गिरिडीह : इनरव्हील क्लब द्वारा शनिवार को बेंगाबाद प्रखण्ड के मोतिलेदा गांव में मास्क व सैनिटरी पैड वितरण कैम्प का आयोजन किया। जिंसमे काफी संख्या में गांव की महिलाएं और बच्चियां शामिल हुई और क्लब द्वारा वितरित सामग्रियां प्राप्त की। इस दौरान क्लब की सदस्यों ने गांव के बच्चों के बीच टॉफी व बैलून भी बांटे।

कार्यक्रम के बावत इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सुधा सिन्हा ने बताया कि आज पूरा देश कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है। इस बीमारी से सिर्फ और सिर्फ अपने सूझ बूझ से ही बचा जा सकता है। इसके लिये आम लोगों को हमेशा मास्क का प्रयोग करना चाहिये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना चाहिये। साथ ही साथ साफ सफाई का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी है तभी इस महामारी की चपेट से खुद को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से क्लब द्वारा आज गांव में यह कैम्प लगाया गया है। 

श्रीमती सिन्हा ने कहा कि महिलाएं यदि जागरूक होंगी तो समाज जागरूक होगा। इसी उद्देश्य के तहत कैम्प के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के बीच मास्क और सैनिटरी पैड का भी वितरण किया गया। क्लब की ओर से आयोजित इस कैम्प से मोतिलेदा गांव की महिलाएं पुरुष व बच्चों में काफी खुशी देखने को मिला। ग्रामीणों ने क्लब के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए क्लब के सदस्यों के प्रति आभार जताया।

इस मास्क व सैनिटरी पैड वितरण कैम्प में क्लब की अध्यक्षा सुधा सिन्हा के अलावे सचिव रेखा तर्वे, पूर्व अध्यक्षा मौसमी सरकार व स्मृति आनंद आदि मुख्य रूप मौजूद थी।

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता पहुंचे गिरिडीह

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता पहुंचे गिरिडीह
◆समाज के पदाधिकारियों से की मुलाकात 

जाति आधारित जनगणना के प्रस्ताव पारित करने पर दिया बल 


गिरिडीह : राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता और प्रदेश सचिव प्रेमनाथ साहू शुक्रवार की देर शाम गिरिडीह पहुंच समाज के पदाधिकारियों से मुलाकात की। वह गोड्डा में आयोजित जातिय जनगणना के नीतियों के बनाने के महत्व को लेकर आयोजित सेमिनार में भाग लेकर वापस रांची लौट रहे थे। 

उन्होंने ओबीसी के अंतर्गत आने वाले समाज के पदाधिकारियों से बात करते हुए कहा कि अपने हक और अधिकार के लिए सबों को जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने सबों एक साथ एक मंच पर आने की जरूरत पर भी बल दिया।  

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आहूत 11 नवंबर को विशेष एक दिवसीय विधानसभा सत्र में जातीय आधारित जनगणना करने का प्रस्ताव विधानसभा में पास कर केंद्र सरकार को भेजें। उन्होंने ओबीसी का आरक्षण 50 प्रतिशत अविलंब करने की मांग किया।

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जातीय जनगणना नहीं होने से 52 प्रतिशत आबादी वाले ओबीसी समुदाय का खासा नुकसान हो रहा है। केंद्रीय बजट में जहां ओबीसी समुदाय का वार्षिक बजट में 52 प्रतिशत रकम का प्रधान होना चाहिए था। वही केंद्रीय बजट में वार्षिक एक प्रतिशत से भी कम ओबीसी समुदाय के विकास के हेतु निर्गत किया जाता है। कई राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को अपने राज्य से अनुशंसा करके जातिय गणना कराने की मांग की है, जिसमें महाराष्ट्र और बिहार विधानसभा का नाम शामिल है।

बताया कि राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा राज्य में क्रीमी लेयर हटाओ जातीय जनगणना कराओ रथ यात्रा की तैयारी में लगी हुई है। कहा कि आजादी के 40 वर्ष बाद 1993 में ओबीसी समुदाय को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान क्रीमी लेयर के साथ होता है। जिस कारण लगभग 27 वर्ष बाद भी ओबीसी समुदाय का आरक्षण मुश्किल से 8 से 10 प्रतिशत ही प्राप्त हो रहा है। इसलिए केंद्र सरकार क्रीमी लेयर के प्रावधान को समाप्त करें।

प्रदेश सचिव प्रेम नाथ साहू ने कहा केंद्र सरकार अनुच्छेद 330 और 332 में संशोधन कर ओबीसी समुदाय को लोकसभा और विधानसभा में प्रतिनिधित्व की व्यवस्था करें। सरकारी संस्थानों का निजीकरण पर तुरंत रोक लगाएं। राज्य सरकार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा को लागू कर ओबीसी समुदाय का आरक्षण 50 प्रतिशत अविलंब करें।     
      
मौके पर बरनवाल समाज के अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल, राजेन्द्र वर्मा, प्रवीण कुमार, अखिल भारतीय मध्यदैशीय वैश्य सभा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, महामंत्री रिंकेश कुमार उपस्थित थे।

गुरुवार, 5 नवंबर 2020

गिरिडीह नगर निगम के महापौर सुनील पासवान की सदस्यता समाप्त

गिरिडीह नगर निगम के महापौर सुनील पासवान की सदस्यता समाप्त 
गिरिडीह :  नगर निगम के महापौर सुनील पासवान को अयोग्य घोषित करते हुए नगर विकास एवं आवास विभाग ने उनकी सदस्यता समाप्त कर दिया।

इस बाबत नगर विकास एवं आवास विभाग ने अधिसूचना जारी किया है।

सुनील पासवान की सदस्यता को अयोग्य करार देने और उनकी सदस्यता को समाप्त करने की अधिसूचना जारी होने से अब गिरिडीह का नगर निगम महापौर विहीन हो गया है।

मामला था : 

फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर सुनील पासवान ने चुनाव लड़ा था और चुनाव जीता भी था। लेकिन झामुमो द्वारा उनके जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठाया था। नतीजा सामने है। हालांकि वर्ष 2018 से सुनील पासवान गिरिडीह के महापौर के पद पर काबिज रहे। इस दौरान सरकार और विपक्ष आमने सामने रहा।
 पूर्व में भाजपा को सरकार थी तो मामला ज्यादा तूल नही पकड़ पाया था। लेकिन झामुमो की सत्कार सूबे में बनते ही यह मामला काफी जोर पकड़ा। जिसका परिणाम सुनील पासवान की सदस्यता समाप्ति तक जा पहुंचा।

गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

मतदाता सूची पुनरीक्षण को ले एसडीएम ने की सुपरवाइजर एवं बीएलओ संग बैठक

मतदाता सूची पुनरीक्षण को ले एसडीएम ने की सुपरवाइजर एवं बीएलओ संग बैठक

गांवां : अंचल कार्यालय गांवां के सभागार में खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र सिंह ने बीएलओ और सुपरवाइजर के संग गुरुवार को एक बैठक किया। बैठक के दौरान एसडीओ ने मतदाता सूची पुनरीक्षण से सम्बंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य होता है। इस वर्ष भी राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु निर्देश जारी कर कार्यक्रम निर्धारित किया है। पुनरीक्षण का कार्य समय से पूरा हो सके इसके लिए इसकी प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है।
 
उन्होंने सभी बीएलओ को अपने अपने क्षेत्र के वैसे मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरा हो चुका है का नाम सूची निश्चित तौर पर जोड़ने का निर्देश दिया। साथ ही साथ वैसी लडकिया जिनका विवाह हो गया और वैसे लोग जिनकी मृत्यु हो चुकी है, का नाम मतदाता सूची से हटाने का काम भी किया जाना है।

 बैठक मे गांवां अंचलाधिकारी अरुण कुमार खलखो, बीएलओ संजय कुमार,अजय कुमार, विनोद यादव, मो मंसूर आलम समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ मुख्य रूप से उपस्थित थे।

[रिपोर्ट : मोजाहिद अली की]

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020

खोरीमहुआ एसडीएम ने किया मगहाकला पंचायत में विकास कार्यों की जाँच

खोरीमहुआ एसडीएम ने किया मगहाकला पंचायत  में विकास कार्यों की जाँच
                                          
जमुआ :  खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह शुक्रवार को मगहाकला पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की जांच किया। मौके पर उन्होंने पंचायत भवन में पंचायत सेवक से संचिका का भी अवलोकन किया। इस योजना जांच के दौरान एसडीएम के साथ जमुआ के बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार एवं पीएचडी के सहायक अभियंता तथा जमुआ के कनीय अभियंता भी मौजूद थे।

 विदित हो कि मगहा कला पंचायत के वार्ड सदस्य राजेश रविदास, रबिदा खातून , मोहम्मद अबूजर, राहीना बेगम, मोहम्मद अबू जर, खैरुन निशा समेत कई स्थानीय ग्रामीणों ने गिरिडीह के उपायुक्त को मगहकला के मुखिया शबाना आजमी के खिलाफ अभ्यावेदन दिया था।  जिसमें विकास कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था।  उपायुक्त ने एसडीएम खोरीमहुआ को मामले की जांच कर प्रतिवेदन मांगा गया है।
 वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि वित्तीय वर्ष 2017-18,एवं 2018-19 तथा 2019 20 में बिना कार्यकारिणी की और बिना किसी आम सभा एवं ग्राम सभा के मनमाने तरीके से योजना का चयन कर अनियमितता की गई है।  मनरेगा सहित 14वें वित्त के तहत आंगनबाड़ी भवन और जरूरी कार्यों में जल मीनार, चापाकल आदि में गड़बड़ी की गई है। 

इधर अनुमंडल पदाधिकारी ने मगहाकला में जल मीनार, डोभा,चापाकल,तथा मगहा खुर्द में आंगन वाड़ी केन्द्र, चापाकल,तथा कंदाजोर में आंगनबाड़ी केन्द्र तथा चापाकल का स्थल निरीक्षण किया तथा पीएम  आवास योजना की भी जाँच की। जहाँ ग्रामीणों ने भी शिकायत किया। अधिकतर जगहों में बोरिंग हुआ है,लेकिन अधूरा पड़ा है। स्थल चयन को लेकर भी शिकायत की गई ।

किसान और दुधारू गाय के ऊपर टूटकर गिरा हाई वोल्टेज तार, दोनों की हुई मौके पर मौत

किसान और दुधारू गाय के ऊपर टूटकर गिरा हाई वोल्टेज तार, दोनों की हुई मौके पर मौत


गिरिडीह : जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोलगो पंचायत के रँगामाटी गावँ में शुक्रवार को बिजली का हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक किसान और एक मवेशी की मौत हो गयी। 

बताया जाता है कि रँगामाटी गावँ निवासी 60 वर्षीय सोबान मुर्मू शुक्रवार की सुबह गांव के समीप ही एक मैदान में मवेशी चरा रहे थे। इसी दौरान मैदान से होकर गुजरी बिजली का हाई वोल्टेज तार टूट कर  उनके तथा उनके मवेशी के ऊपर ही आ गिरा। जिंसमे विधुत प्रवाहित हो ही रह था। इस घटना में किसान एवं उनके दुधारू गाय की मौके पर ही मौत हो गयी। 

घटना के बाद ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग से मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आये दिन क्षेत्र में इस प्रकार की घटना घटित होती रहती है। लेकिन विभाग बिजली के जर्जर हो चुके तारों को बदलने की दिशा में कोई कारगर कदम नही उठा रखी है। यधपि ग्रामीणों ने कई बार जर्जर हो चुके बिजली तार के बावत विभाग को शिकायत कर चुकी है।

घटना के बाद मृतक के बेटे संजू मुर्मू ने बिजली विभाग के खिलाफ बेंगाबाद थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बेंगाबाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।

काला कानून है कृषि विधेयक कांग्रेस पार्टी चला रही है इसके विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान : संजय लाल

काला कानून है कृषि विधेयक कांग्रेस पार्टी चला रही है इसके विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान : संजय लाल


गिरिडीह : कृषि विधेयक काला कानून है जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में हस्ताक्षर अभियान जोर शोर से चला रही है। उक्त बातें शुक्रवार को गिरिडीह परिषदन में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने कही। 

इसके पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री पासवान के शुक्रवार को गिरिडीह पहुंचने पर पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों एवं नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। बाद में पत्रकारों से बात चीत में उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम उक्त काला कानून के खिलाफ लोगों द्वारा हस्ताक्षरित प्रति राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। ताकि राष्ट्रपति देश की जनता की भवनाओं को समझ उस बिल पर अपनी मुहर न लगाएं।
  
उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इस कोरोना काल मे हेमन्त सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री सह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के सकारात्मक सोंच का नतीजा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया ताकि कोई भूखा नहीं रहे।

मौके पर उन्होंने यूपी के हाथरस घटना की निंदा करते हुए यूपी सरकार की खिंचाई की।  कहा कि पीड़िता के परिवार से मिलने गए पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को रोका गया। बाद में आंदोलन के जरिये हमारे नेता वहां पहुंचे। क्योंकि कांग्रेस को कोई नहीं रोक सकता है। कांग्रेस पहले भी रेस में था आज भी है और कल भी रहेगा।।
मौके पर जिलाध्यक्ष समेत स्थानीय नेतागण मौजूद थे। 

स्थानीय डीलर से राशन लेने की मांग को लेकर एमओ से लगाया गुहार

स्थानीय डीलर से राशन लेने की मांग को लेकर एमओ से लगाया गुहार
◆वर्षों से अपने गाँव में ले रहे राशन कार्ड धारियों का आवंटन गांव से किया गया सात किलोमीटर दूर, ग्रामीण परेशान    

धनवार : धनवार प्रखण्ड क्षेत्र में एमओ के मनमानी से जहाँ डीलरों की दबंगई चरम पर है वहीं लाभुकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं गुरुवार को तब हद हो गया जब डीलर का शिकायत लेकर ग्रामीण लाभुक एमओ के पास पहुँचा तो एमओ ने आवेदन तक लेना मुनासिब नही समझा। 

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए रंजीत सिंह, प्रदीप कुमार, अशोक सिंह, संजय कुमार ने बताया कि राशन कार्ड धारियों को डीलरों से हो रही परेशानी को लेकर गुरुवार को हमलोग एमओ कार्यालय धनवार पहुँचे और अपनी समस्याओं को रखा तो आवेदन लेने और समस्या सुनने से भी इंकार कर दिया। मजबूरन हम लोगों को वापस आना पड़ा। जबकी इससे पूर्व एसडीएम खोरीमहुआ को भी आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया गया था। बावजूद कोई पहल नही हुआ। जिसको लेकर एकबार पुनः धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के खेसनाल तथा तेलोडीह के लगभग 98 ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी धनवार को देने गए थे। जिसमें कहा गया है कि गाँव के ही देवी एसएचजी से नियमित रूप से वर्षों से राशन मिलता आ रहा था। पर पिछले कुछ दिन पूर्व एमओ के द्वारा पैसे तथा राजनीतिक दबाव में आकर हम ग्रामीणों का राशन शिव-शक्ति एसएचजी को दे दिया गया। 

जो खेसनाल तथा तेलोडीह से लगभग 05 से 07 किलोमीटर जाना पड़ता है। जिससे महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही कहा कि शिव-शक्ति एसएचजी के संचालक दबंग प्रवृति के ब्यक्ति है जो कम राशन के साथ सही समय पर राशन किराशन नही देता है।  और हमलोग कुछ बोल भी नही पाते हैं। जिसे देखते हुए पूर्व से मिलते आ रहे अपने गाँव के देवी एसएचजी पीडीएस दुकान में सितम्बर, अक्टूबर से लेकर आने वाले सभी राशन उपलब्ध कराने की मांग की गयी है। साथ ही कहा गया है कि अगर अपने गाँव के देवी एसएचजी पीडीएस दुकान से राशन, किराशन उपलब्ध नही कराया गया तो हम सभी खेसनाल तथा तेलोडीह के लाभुक कार्डधारी प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय के समक्ष धरना देने को बाध्य होंगे।

दो अलग-अलग कांड तीन अभियुक्तों को बगोदर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

दो अलग-अलग कांड तीन अभियुक्तों को बगोदर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
◆25 टन कोयला लदा एक ट्रक को किया जब्त  



 बगोदर : बगोदर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को दो अलग-अलग कांड के तीन अभियुक्तों को जंहा गिरफ्तार किया है वंही 25 टन अवैध कोयला लदा एक ट्रक को घंघरी टोल प्लाजा के पास जब्त किया है।

 इस संबंध बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि जाली कगजात बनाकर अवैध रूप से  तस्करी के लिए ले जाए जा रहे कोयला लदी ट्रक एनएल 01 क्यू 7551 को घंघरी टोल प्लाजा के पास से जब्त किया गया है। मौके से कोयला तस्कर मो इस्लाम ग्राम तेलोडीह थाना मुफ्फसिल जिला गिरिडीह को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सात माह से फरार चल दो अभियुक्त मंटु चौधरी घाघरा तथा मनोज मंडल नउवाडीह को भी गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया। दोनों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। दोनों बीते सात माह फरार चल रहे थे।

[रिपोर्ट : अशोक कुमार की]

बेदाग छवि वाले महान शख्सियत रामविलास पासवान को विनम्र श्रद्धांजलि : राजकुमार राज

बेदाग छवि वाले महान शख्सियत रामविलास पासवान को विनम्र श्रद्धांजलि : राजकुमार राज


गिरिडीह :   लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव  राजकुमार राज ने कहा है कि शोषितों, वंचितों के सर्वमान्य नेता एवं दलित सेना तथा लोजपा के संस्थापक केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के असमय निधन से समाज के साथ साथ पुरा देश शोकाकुल हैं। मुझे व्यक्तिगत रूप से गहरा सदमा पंहुचा हैं। उन्होंने कहा कि वह हमारे राजनीतिक गुरु के साथ साथ अभिभावक भी थे। 

 स्व0 पासवान बिहार के गौरव एवं समाज को पुरे देश में पहचान दिलाने का काम किया। कहा कि स्व0 पासवान देश के एकमात्र ऐसा नेता थे जिन्हें देश के 6 प्रधानमंत्री के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने बीपी, सिंह, एच डी देवगौड़ा, आई, के, गुजराल, अटल बिहारी वाजपेयी, वी, पी, नरसिंहा राव,  मनमोहन सिंह और नरेन्द्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिला कर चले और अपनी बेदाग छवि का सबों को कायल किया।

 भारतीय राजनीति में मौसम वैज्ञानिक के नाम से प्रसिद्ध भारत सरकार के केद्रीय मंत्री राम विलास पासवान गांव से निकल कर सता के सर्वोच्च शिखर तक अपनी बेदाग छवि को स्थापित किया। उस महान शख्सियत के प्रति श्री राज ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति की प्रार्थना किया और संकट के इस वक्त में उनके शोक संतप्त परिवार जनों और लोजपा परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की भी ईश्वर से मांग किया।

जमुआ में जल जीवन अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

जमुआ में जल जीवन अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित


जमुआ :  जमुआ प्रखंड सभागार में जल जीवन मिशन के तहत जन जागरूकता अभियान हेतु  प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने किया।  

बतौर प्रशिक्षक वर्ल्ड विज़न प्रखंड समन्वयक अमरेश कुमार ने जल जीवन मिशन के विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि जल निकायों का सम्मान और रक्षा करना है इसे संदूषित होने से बचाना है। गंदे जल की व्यवस्था कर के मीठे पानी को भी बचाना है।

 मौके पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रखंड समन्यवक अमित कुमार वर्मा, फॉर एस संस्था जिला समन्वयक रंजन कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता बब्लू हांसदा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

 कार्यशाला में हरला मुखिया महेंद्र कुमार, जरीडीह मुखिया रमेश प्रसाद कुशवाहा, मेढो चपरखो मुखिया प्रतिनिधि विष्णु नारायण वर्मा, कमरूद्दीन अंसारी, नावाडीह मुखिया गीता देवी, जल सहिया सितारा प्रवीण, गुड़िया देवी, स्मिता सिन्हा, प्रीति सिंह,गायत्री देवी,संगीता देवी,गुलसन खातून,सालेह प्रवीण,विमला देवी समेत सभी पंचायत के मुखिया,जलसहिया आदि मौजूद थे।

ग्रामसभा में मुखिया पति के विरुद्ध मोर्चा खोलने का निर्णय

ग्रामसभा में मुखिया पति के विरुद्ध मोर्चा खोलने का निर्णय
◆मुखिया पति पर लगाया एक खास समाज की अनदेखी का आरोप



 जमुआ : जमुआ प्रखण्ड के फ़तहा पंचायत के चरघरा गांव में समाज की नेत्री चंचला देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को ग्रामसभा हुई। ग्रामसभा में पंचायत के विकास का रॉड मेप तैयार किया गया।
दुधनिया, डोंगोडीह चरघरा के लोगों ने पी एम आवास, राशन कार्ड, रोड़ एवं फ़तहा चरघरा पालमो ख़रीयोडीह को जोड़ने वाले सड़क में पड़ने वाले गहरे नाले पर पुल बनाने पर जोर दिया। 

चरघरा एवं डोंगोडीह के ग्रामीणों ने सरकारी जन वितरण की दुकान चरघरा में करने की मांग की। ग्रामसभा में पीएम आवास में मुखिया पति द्वारा एक खास समाज की अनदेखी के खिलाफ प्रखण्ड मुख्यालय मार्च करने का निर्णय लिया गया। मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा 14 वी वित्त शौचालय एवं पंचायत सचिवालय के सौंदर्यीकरण में बरती गई अनियमितता की जांच करवाने की बात ग्रामसभा में हुई। 

ग्राम सभा मे बिहारी महथा, सुशांत चौधरी, माणिक  दुबे, करण चौधरी, पंकज चौधरी,अरूण चौधरी,बिरन्द्र विश्वकर्मा, विजय चौधरी,सुमित्रा देवी फूलवन्ती देवी,गणेश चौधरी सहित कई लोग थे।

प्रखण्ड स्तरीय प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने पवन और सचिव रघुनंदन

प्रखण्ड स्तरीय प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने पवन और सचिव रघुनंदन

गिरिडीह : ज़िले के बेंगाबाद प्रखंड के आचार्य एकाडेमी के प्रांगण में शुक्रवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक प्रखण्ड स्तरीय बैठक की गई। आचार्य एकाडेमी के प्राचार्य मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक में प्रखंड के विभन्न विद्यालय के प्रबंधक व प्राचार्य शामिल हुये। 

मौके पर ज़िला सचिव दिनेश साहू के नेतृत्व में प्रखण्ड स्तरीय प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की चुनाव की गई । जिमसें अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, सचिव रघुनंदन वर्मा, कोषाध्यक्ष हेमोन टुडू को सर्वसम्मति से चुना गया।



मौके पर जिला कमिटी के सचिव दिनेश साहू ने बताया कि आज निजी विद्यालयो की क्रियाकलापों व शिक्षा को बेहतर गुणवत्ता प्रदान करने के लिए सारी तकनीको को बताते हुए स्कूल को नई रूप रेखा देने का प्रयास किया गया । इसी उद्देश्य को लेकर  बेंगाबाद प्रखण्ड में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की पुनर्गठन किया गया । 
बैठक में रणधीर प्रसाद ज्वाला , सुरेंद्र कुमार वर्मा , लूटन महतो, पप्पु कुमार वर्मा, जितेंद्र कुमार, मुकेश साहू, भुनेश्वर कुमार राणा, संतोष कुमार सिन्हा, पंकज कुमार पांडेय, राजेश प्रजापति आदि उपस्थित थे।


मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर संस्कृत विद्यालय शिक्षक संघ ने किया हवन-पूजन

शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर संस्कृत विद्यालय शिक्षक संघ ने किया हवन-पूजन


धनवार : झारखण्ड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर मंगलवार को संस्कृत विद्यालय सह संस्कृत शिक्षक संघ के द्वारा धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के बलहारा स्थित नथु महतो कुशवाहा संस्कृत प्रार्थमिक सह उच्च विद्यालय बलहारा में हवन-पूजन का कार्यक्रम किया गया। 


हवन-पूजन कार्यक्रम में गिरीडीह तथा कोडरमा जिला के कई संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि संस्कृत शिक्षक महासंघ के प्रदेश महासचिव हरिहर कुशवाहा ने कहा कि झराखण्ड प्रदेश में शिक्षा के प्रति उच्च सोंच रखने वाले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का कोरोना से तबियत बिगड़ने की खबर से शिक्षा से जुड़े लोग मर्माहत है। सभी लोग चाहते हैं कि शिक्षा मंत्री जल्द ठीक होकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देंकर शिक्षा को बढ़ावा दें। कहा कि जगरनाथ महतो एक गरीब किसान परिवार से उठ कर ना सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही बेहतर योगदान दे रहे हैं। बल्कि समाज के दबे कुचले लोगों से भी जुड़कर कार्य करते आ रहे है।

कहा कि अपने पूर्व और वर्तमान समय के कार्यकाल में समाज के प्रति सजगता से विकास के कार्यों में लगे रहे जिसका परिणाम है कि झराखण्ड सरकार में सबसे लोकप्रिय मंत्री के रूप में जाने जाते हैं।
इस हवन कार्यक्रम में संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय सिरमनडीह, संस्कृत प्रा. सह उच्च विद्यालय हेठली प्रधानडीह, संस्कृत मध्य विद्यालय जनता जरीडीह बिरनी, गागेश्वरी भागवत पांडेय संस्कृत उच्च विद्यालय मरकचो कोडरमा, संस्कृत मध्य विद्यालय बैजलाढाव मरकचो, संस्कृत मध्य विद्यालय नावाडीह मरकचो, द्वारिका महतो संस्कृत मध्यविद्यालय सलैयाडीह बिरनी, आर एन प्राथमिक विद्यालय चटनियांबर, जीएम प्राथमिक मध्य विद्यालय बजटों गिरीडीह, संस्कृत मध्य विद्यालय नीमाडीह सरिया के शिक्षक अर्जुन पांडेय, इंद्रदेव प्रसाद कुशवाहा, गिरधारी प्रसाद महतो, सुरेश कुमार महतो, भुनेश्वर प्रसाद वर्मा, भगीरथ राम, अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, देवनन्दन प्रसाद वर्मा, सुखदेव महतो, बालदेव पांडेय सहित दर्जनों लोग शामिल थे। जिन्होंने पूरे विधि विधान के हवन-पूजन किया।

हैंग द रेपिस्ट्स कमपेनिंग के तहत युवा भारतीय सेना ने निकाला कैंडिल मार्च

हैंग द रेपिस्ट्स कमपेनिंग के तहत युवा भारतीय सेना ने निकाला कैंडिल मार्च


गिरिडीह : बलात्कारियों को फांसी दो की मांग के साथ संस्कार संस्कृति रक्षा वाहिनी की अनुषंगी इकाई युवा भारतीय सेना द्वारा मंगलवार को शहर की सड़कों पर एक रैली निकाली गयी। यह रैली स्थानीय झंडा मैदान से निकल कर जेपी चौक पहुंची और बलात्कार की शिकार मृतका के प्रति कैंडिल जला कर शोक संवेदना व्यक्त किया गया।

रैली सह कैंडिल मार्च कार्यक्रम के बावत युवा भारतीय सेना के सदस्यों ने बताया कि झंडा  मैदान से हैंग द रेपिस्ट्स कमपेनिंग के तहत आज एक रेली निकाला गया। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि हमारे भारतीय संस्कृति का पहचान बना रहे। बढ़ते अपराध खास कर महिला के   साथ छेड छाड़ एवं अभद्र व्यवहार के साथ साथ  देश में आये दिन बढ़ रही रेप जैसे घिनौने कृत्य के खिलाफ लोगो का एक जुट करना है। कहा कि इस रैली के माध्यम से हमारी मांग है कि जल्द जल्द बलात्कारियों को फांसी की सजा दी जाए।

इस रैली सह कैंडिल मार्च कार्यक्रम में शेखर कुमार,अनुराग सागर,खुशी गुप्ता, सोना खान,रानी साहा, निखल चंद्रवंशी, सचिन, अभिनव, अक्षय, राहुल बरनवाल, आशीष, ऋषव देव, विशाल , प्रवीण कुमार, नवनीत सिन्हा,गोपाल जी, रोशन राय के अलावे  संगठन से जुड़े सभी सदस्य मुख्य रूप से शामिल थे।

सोमवार, 5 अक्टूबर 2020

लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट द्वारा किया गया एक हजार मास्क का वितरण

लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट द्वारा किया गया एक हजार मास्क का वितरण 
गिरिडीह : लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट द्वारा सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन के समीप  मास्क वितरण कार्यक्रम किया गया। इस दौरान क्लब के सदस्यों के द्वारा आम लोगों के बीच 1000 मास्क वितरित किया गया। 

 कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब के सचिव धर्म प्रकाश ने बताया कि इन दिनों लायंस सेवा सप्ताह चल रहा है। पूरे सप्ताह राष्ट्रीय स्तर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के द्वारा सेवा कार्य किया जाएगा। उसी कड़ी में गिरिडीह शाखा द्वारा आज 1000 लोगों के बीच मास्क वितरण किया गया।

 इस दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक किया गया। साथ ही लोगों को मास्क लगाकर रहने का नसीहत भी दी गयी। 

सचिव ने बताया कि आने वाले दिनों में लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के द्वारा डायबिटीज कैंप लगाया जाएगा और जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण का कार्यक्रम भी आहूत होगा। ताकि जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध हो सके।

सोमवार को आयोजित इस मास्क वितरण कार्यक्रम में क्लब के सचिव लायन धर्म प्रकाश के अलावे क्लब के निदेशक लायन परमजीत सिंह छावड़ा, कोषाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, उपाध्यक्ष लायन अरुण कुमार साहू ,लायन अमरनाथ मंडल ,लायन रंजीत कुमार सिन्हा सहित कई सदस्य मौजूद थे।


रविवार, 4 अक्टूबर 2020

चावल गोदाम में छापेमारी 437 पैकेट अनाज के साथ सरकारी अनाज की खाली पैकेट बरामद

चावल गोदाम में छापेमारी 437 पैकेट अनाज के साथ सरकारी अनाज की खाली पैकेट बरामद


बिरनी :  बिरनी थाना क्षेत्र के सारंडा मंझलाडीह स्थित एक घर में संचालित चावल गोदाम में छापेमारी कर पुलिस ने 437 बैग अनाज बरामद किया है। वहीं मौके से पुलिस ने सरकारी जनवितरण  प्रणाली के अनाज की लगभग 50 खाली बोरियां भी बरामद की है।

बताया जाता है सरकारी अनाज को सरकारी बोरियों से पलट कर दूसरे बोरों में भरे जाने की मिली गुप्त सूचना पर बिरनी पुलिस द्वारा शनिवार की  देर शाम को यह कार्रवाई की गयी। हालांकि पुलिस के पहुंचते ही घर के गोदाम में काम कर रहे मजदूर भाग निकले। बाद में पुलिस ने गोदाम की तलाशी ली तो गोदाम से 437 बैग अनाज मिला।  सूचना मिलने पर एसडीपीओ बिनोद कुमार और  एसडीएम रामकुमार मंडल भी मौके पर पहुंचे।



पदाधिकारी द्वय द्वारा घर के मालिक से मामले की पूछताछ की गयी तो मालिक ने अनाज बाजार से खरीदने की बातें कहा। उन्होंने सारे अनाज के कागजात होने की बात कही और सरकारी अनाज होने की बात पूरी तरह गलत बताया।

  हालांकि एसडीएम रामकुमार मंडल ने इस पूरे मामले से डीसी को अवगत करा दिया। वंही उन्होंने पूरे मामले की जांच का निर्देश स्थानीय एमओ को दिया है। गोदाम के मालिक से भी कागजात की मांग की गयी है। जिसकी जांच करायी जा रही है।

एसडीपीओ बिनोद कुमार ने इस सम्बंध में बताया कि सुरेश राम तर्वे के गोदाम से 437 पैकेट अनाज के साथ सरकारी अनाज की खाली बोरियां बरामद की गयी है। मामले की जांच सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी कर रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्यवाई होगी। 

बिहार ले जा रहे 16 पेटी शराब के साथ चार गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बिहार ले जा रहे 16 पेटी शराब के साथ चार गिरफ्तार, भेजा गया जेल


 धनवार : खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के घोड़थम्बा ओपी पुलिस ने शुक्रवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 12 पेटी नकली अंग्रेजी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इस संबंध में खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह व ओपी प्रभारी आर के पांडेय ने घोड़थम्बा ओपी में पीसी कर जानकारी दी। 


पीसी के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि 3 अक्टूबर को एसपी गिरीडीह के द्वारा गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो से कुछ अपराध कर्मी अवैध नकली शराब का खेप लेकर बिहार राज्य में सप्लाई के लिए ले जाने वाले हैं। उक्त बोलेरो कार को पुलिस की नजर से बचाकर भेजने के लिए एक मारुति ओमनी कार संख्या जेएच 11क्यू 3744 पर सवार होकर अपराध कर्मी स्कॉट कर रहे थे।



गश्ती दल पदाधिकारी द्वारा प्राप्त उपरोक्त सूचना को घोड्थम्भा ओपी प्रभारी आर के पांडेय को सूचित करते हुए डोरंडा बलहारा के बीच खटहाआम के पास वाहनों की जांच प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के आदेश तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ, पुलिस निरीक्षक जमुआ अंचल के निर्देशानुसार गश्ती दल के सहयोग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधिकारी एवं बल को भेजा गया जांच के क्रम में मारुति ओमनी जे एच 11क्यू 3744 वहां पहुंची। जिसे रोककर जांच करने पर 2 पेटी 375 एमएल का रॉयल स्टैंग 48 बोतल बरामद हुआ। वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ में अपना नाम क्रमशः उपेंद्र कुमार सोनी पिता लखन सुनार, गुड्डू कुमार पांडेय पिता आदित्य पांडेय दोनों साकिन पांडेडीह थाना हीरोडीह जिला गिरिडीह बताया। पूछताछ के क्रम में ही बोलेरो वाहन संख्या जेएच 11जे 0599 वहां पहुंच गई। जिससे रोकते ही उस पर सवार तीन व्यक्ति उतरकर भागने लगे। दो व्यक्तियों को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया तथा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा पकड़े गए व्यक्ति अपना नाम क्रमशः राजकुमार साहू पिता प्रकाश साहू, साकीन डंगारड़ीह किसको के लालू साव पिता भीम साव ढिबिटाण्ड दोनों थाना हीरोडीह जिला गिरिडीह बताया। बोलेरो की जांच करने पर उस पर लदा 14 पेटी 375 एमएम के 336 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया। तथा उपरोक्त चारों सन लिप्त व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा बताया गया कि नकली शराब की खेप राहुल कुमार पांडेय उपलब्ध कराता था। जिसे हम सभी मिलकर मारुति ओमनी से एस्कॉर्ट करते हुए बोलेरो से बिहार भेजते थे अभी हम लोगों को इस शराब की खेप को नवलसाही में एक व्यक्ति को जिसका नाम नहीं जानते देना था। जो इसे अपने आदमी से बिहार भेजता परंतु रास्ते में ही पकड़ लिए गए। बरामद किए गए सामानों में मारुति ओमनी व बोलेरो के अलावे कुल 16 पेटी रॉयल स्टैग 375 एमएल की 384 बोतल नकली अवैध शराब छापामारी में पुलिस बल के पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सामू बंडो, स० अवर निरक्षक परशुराम तिवारी, सुमित सिंह, सतेंद्र कुमार,  सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।

हाथरस कांड के आरोपी के खिलाप भाकपा माले ने निकाला कैंडल मार्च

हाथरस कांड के आरोपी के खिलाप भाकपा माले ने निकाला कैंडल मार्च


धनवार : हाथरस के कथित गैंगरेप की पीड़ित को इंसाफ की मांग और योगी मोदी भाजपा सरकार के खिलाप रविवार को धनवार प्रखण्ड भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने खोरीमहुआ चौक पर कैंडिल मार्च निकल कर श्रधांजलि दी।

 इस दौरान भाकपा माले प्रखण्ड सचिव किशोरी अग्रवाल ने कहा कि आज तक के इतिहास में ऐसा कुकृत तथा मानव जाति को लज्जित करने वाली घटना नही घटित हुवी थी। जहाँ एक तरफ समाज कलंकित करने वाले आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया और किसी को बता न सके इसके लिए जीभ काट लिया गया। बाद में उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद भी युवती की आत्मा को शांति ना मिले इसके लिए भाजपा सरकार के चाटुकार अफसरों पुलिस बल के जवानों ने बर्बरता पूर्ण तरीके से पेट्रोल छिड़क कर जला दिया गया। और युवती के परिवार के लोग बेटी के अंतिम दर्शन के लिए तड़पते रह गए। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार तो इंसाफ नही दिला सकती है पर जनता सरकार और आरोपियों को जरूर सजा देगी। इस दौरान भाकपा माले प्रखण्ड सचिव किशोरी अग्रवाल, गोपाल प्रसाद भदानी, परवीन सिंह, पिंटू रजक, मुंशी साव, फारूक अंसारी, करु दास, शंकर दास, पप्पू रजक, बसीर मिस्त्री, कमरुद्दीन अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। 

गिरिडीह सदर अस्पताल का आइसीयू सेंटर शीघ्र होगा शुरू : स्वास्थ्य मंत्री

गिरिडीह सदर अस्पताल का आइसीयू सेंटर शीघ्र होगा शुरू : स्वास्थ्य मंत्री


◆सूबे की स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने की दिशा में सूबे की सरकार कटीबद्ध : बन्ना गुप्ता


गिरिडीह : सूबे के स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार को कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने नेताओं व ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए वैसी जगह पर करोड़ों रुपए खर्च किए जहां दूर-दूर तक लोग नहीं रहते है। कहा कि जब डबल इंजन की सरकार थी राज्य में आरटीपीसीआर की मशीने नहीं थी। हमारी गठबंधन की सरकार जब राज्य में आयी तो सात जगहों पर आरटीपीसीआर का लैब स्थापित किया। सैकड़ों की संख्या में ट्रूनेंट मशीनें लगाई। 

मंत्री बन्ना गुप्ता मधुपुर मंत्री हाजी हुसैन के अंतिम संस्कार में शामिल होने जाने के दौरान कुछ देर के लिए गिरिडीह में रुके। गिरिडीह सर्किट हाउस में जिले के कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत कर करते हुये उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे झारखंड का रिकवरी रेट 86.43 व मृत्यु दर 0.84 है। वहीं कोरोना संक्रमण से हुई मौतों पर दावा करते हुए कहा कि इनमें 96 प्रतिशत से ज्यादा मौत मल्टी ओर्गेन फेल होने के कारण हुई है। कोरोना काल मे केन्द्र से कितना सहयोग मिल पा रहा है इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऊंट के मुंह में जीरा का फौरन जितना सहयोग ही केंद्र के द्वारा मिल रही है।

मंत्री ने कहा कि पहले कोरोना जांच के लिए देशभर में 4500 रुपया लिया जा रहा था। जिसकी समीक्षा कर हमने 2400 कराया फिर पुनः समीक्षा कर उसे 1500 किया गया। रिम्स के कुव्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा कि हजारों मरीज वहां से ठीक हुए हैं। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं यहां से दिल्ली तक बढ़िया से बढ़िया अस्पताल में ऑपरेशन करवा सकता था। मगर मैंने रिम्स में करवाया। कोरोना संक्रमित होने पर भी रिम्स में ही उपचार करवाया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जी को कार्डियक अटैक हुआ तो वे पहले आदमी थे जो अस्पताल पहुंचे। कहा कि बेहतर सुविधा के लिए हम और हमारी सरकार प्रयासरत है। निगेटिव और पॉजिटिव दोनों पर विचार करने की आवश्यकता है। ऐसा नहीं है कि हम आपके शिकायत को नकारात्मक रूप से लेते हैं। हम इसमें पॉज़िटिव होकर काम करेंगे और कमी को दूर करेंगे।
गिरिडीह के सदर अस्पताल का आइसीयू सेंटर जो डॉक्टर व टेक्निशियन के बगैर बंद है। इसपर कहा कि इसके लिए उन्होने डीसी व सिविल सर्जन को अग्रिम कार्रवाई का निर्देश दिया है।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने गिरते जीडीपी, अर्थव्यवस्था, बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि मोदी सरकार किसान पर हमला कर रही है। एमएसपी छीन लिया गया है। और भाषणों में बोल रहे हैं कि एमएसपी देंगे। उन्होंने तो 15 लाख भी देने को कहा था। नोटबंदी के बाद काला धन वापस आने की बात कही थी। मगर सभी में सरकार विफल रही है।

वहीं हाथरस की घटना पर कहा कि बच्ची के साथ दरिंदों ने बालात्कार किया। जिस प्रकार से सख्ती के साथ बच्ची का संस्कार किया गया, बच्ची के शव को घर नहीं ले जाया गया। इससे तो यही पता चलता है कि योगी व मोदी की सरकार ने बच्ची की आत्मा के साथ कुठाराघात करने का काम किया। वहीं सूबे के मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर राज्य सरकार द्वारा राजकीय शोक घोषित किया गया है। उन्होंने हाजी हुसैन अंसारी के निधन पर दुःख जताते हुए इसे अपूर्णीय क्षति बताया।

गिरिडीह जिले में रविवार को जगह-जगह भाजपा द्वारा अन्नपूर्णा देवी के भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसपर कहा कि भाजपा संस्कार, सिद्धांत, विचार, समाजवाद, राष्ट्रवाद आदि की बातें करती है। लेकिन उनकी कथनी और करनी में अंतर है।
मौके पर गांडेय विधायक सरफराज अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, जमुआ विस प्रभारी सतीश केडिया, अजय कुमार सिन्हा, डॉ मंजू कुमारी, समीर राज चौधरी, एमएल विश्वकर्मा समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे।