सोमवार, 9 नवंबर 2020

हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में पुनः ट्रेन के ठहराव होने से सरियावासियों में खुशी

ट्रेन परिचालन शुरू होने व हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में ट्रेन के ठहराव होने से सरियावासियों में खुशी
 ◆ट्रेन के चालक का किया बुके देकर स्वागत

 गिरिडीह : कोरोना काल से बंद पड़े ट्रेनों को पुनः परिचालन शुरू होने व हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन (सरिया) में  ट्रेन के ठहराव होने से सरियावासियो में खुशी का माहौल वयाप्त हो गया है।

 सोमवार को ट्रेन संख्या 03305 धनवाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन (सरिया) में हुई। 

ट्रेन के रुकते ही समाजसेवी सह सरिया के आजसू नगर अध्यक्ष धर्मपाल महतो के नेतृत्व में स्थानीय लोगों नर ट्रेन के ड्राइवर को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस सम्मान व स्वागत कार्यक्रम के मौके पर  नीतू सिंह, नरेश मण्डल,संजय गुप्ता, राजू चौरसिया,अशोक गुप्ता, सुनील मालाकार, आशिफ नवाज,मिथिलेश सिंह,नीलकंठ मण्डल आदि मुख्य रूप से  उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें