बुधवार, 11 नवंबर 2020

गिरिडीह में दादा पोती का रिश्ता हुआ शर्मसार

गिरिडीह में दादा पोती का रिश्ता हुआ शर्मसार 
◆65 वर्षीय दादा ने 21 वर्षीय विक्षिप्त पोती के साथ किया दुष्कर्म

◆घटना धनवार के घोड्थम्भा ओपी थाना क्षेत्र के पिपराकोनी गांव की


धनवार/गिरिडीह : भारतीय संस्कृति और समाज का पूरा विश्व अनुशरण कर रहा है पर कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती है जिससे ना सिर्फ समाज बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति शर्मसार हो जाती है।

 ऐसी ही एक घटना धनवार थाना के घोड्थम्भा ओपी के पिपराकोनी गांव में देखने को मिला। जहाँ दादा पोती के रिश्ते को कलंकित करते हुए एक 65 वर्षीय दादा ने दूर के रिश्ते की पोती 21 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती संग दुराचार कर उसे अपनी हवश का शिकार बना दिया। दो दिन पूर्व इसकी शिकायत स्थानीय थाने में की गयी तो पुलिस हरकत में आयी और आरोपी के ऊपर मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल जाँच के लिए बुधवार को गिरीडीह भेज दिया है। 

क्या है मामला

पीड़िता की माँ चिंता देवी के अनुसार  26 अक्टूबर को उसकी 21 वर्षीय दिमागी रूप से विक्षिप्त पुत्री घर से लगभग दो-तीन किलोमीटर दूर टिकवाहीरा जंगल की और पशु चराने गई थी। जहां पहले से ही पशु चरा रहे पड़ोस के रहने वाले रिस्ते के दादा महावीर महतो ने बहला फुसला कर उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। बताया  कि पिछले वर्ष जुलाई माह में भी महावीर ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया था।  लेकिन उस समय मान सम्मान व लोकलाज के चलते किसी को नही बतायी।

 कहा कि  जंगल से लौटते ही उसकी बेटी रोने लगी। पूछने पर दादा द्वारा दुष्कर्म करने की बात बतायी। पीड़िता की माँ ने यह भी बतायी कि भले ही उसकी विक्षिप्त पुत्री की बातों पर कोई विश्वास भले नही करेंगे लेकिन उसे कैसे झुठलायेंगे जिसे अन्य चरवाहों ने अपने आंखों से देखा है।

 इधर नाम ना छापने के शर्त पर गांव की महिलाओं ने विक्षिप्त युवती के साथ 65 वर्षीय बुजुर्ग महावीर महतो पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वहीं  कोलकात्ता में रह कर विक्षिप्त पुत्री सहित कुल 7 परिवार का भरण पोषण करने वाले पिता को जब घटना की जानकारी हुई तो उसके पिता रविवार को घर पहुंचे। सोमवार को पहले समाजिक स्तर से पंचायती की लेकिन पंचायत की भरी सभा में आरोपी द्वारा विक्षिप्त को धंधे वाली और उसके परिवार वालो को दलाल बताया गया।  पंचायत के फरमान पर ही पीड़िता के पिता ने स्थानीय घोड्थम्भा ओपी में आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए इंसाफ का गुहार लगया है। 

 आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए ओपी प्रभारी ने पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु बुधवार को गिरिडीह भेज दिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है और पुलिस भी उसे गिरफ्तार करने में इसलिए गम्भीरता नही दिखा रही है कि एक तो आरोप लगाने वाली पीड़िता भी विक्षिप्त है और जिसपर दुराचार करने का आरोप लगा है वह भी काफी बृद्ध है।  

क्या कहते है ओपी प्रभारी : 

घटना के सम्बंध में पूछे जाने पर घोड़थम्बा ओपी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि एक बुजुर्ग पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। मामला सर्वप्रथम जांच का विषय है। पीड़िता के पिता ने कार्यवाई के लिए आवेदन दिया था। मामला दर्ज कर युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। वरीय पदाधिकारियो के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें