बुधवार, 11 नवंबर 2020

इनरव्हील क्लब ने किया वृद्धाश्रम व प्रेमदान में नमकीन व मिठाई का वितरण

इनरव्हील क्लब ने किया वृद्धाश्रम व प्रेमदान में नमकीन व मिठाई का वितरण

गिरिडीह : दीपावली त्यौहार के मद्देनजर इनरव्हील क्लब की ओर से वृद्धाश्रम, प्रेमदान एवं शिशु भवन में रह रहे लोगों के बीच मिठाई व नमकीन का वितरण बुधवार को किया गया।

 इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने बुधवार को जंहा स्नेहदीप वृद्धाश्रम में निवास कर रहे बुजुर्गों के बीच दीपावली के अवसर पर मिठाई व नमकीन का पैकेट उन्हें देकर उनसे आशीर्वाद लिया वंही प्रेमदान और शिशु भवन में रह रहे बच्चों को भी मिठाई व नमकीन भेंट कर उनके संग दिवाली मनाई। 

इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा सुधा सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित इस मिठाई व नमकीन के पैकेट वितरण कार्यक्रम में क्लब की उपाध्यक्षा सबाना रब्बानी, सचिव रेखा तर्वे, रशिम गुप्ता, स्मृति आनन्द, ब्यूटी गुप्ता एवं चंचल भदानी मुख्य रूप से शामिल थी। 

क्लब की अध्यक्षा श्रीमती सिन्हा ने बताया कि शहर के होटल व्यवसायी रहे गार्डन व्यू के ऑनर स्व0 भगवान दास भदानी की पुत्रवधू चंचला भदानी द्वारा दीपावली के मौके पर अपने ससुर की स्मृति में यह नमकीन व मिठाई पैकेट वितरण कार्यक्रम को प्रायोजित किया था। मिठाई व नमकीन पॉकेट प्राप्त सभी बच्चे और बुजुर्ग काफी खुश दिखे। उन्होंने क्लब के इस कार्य की काफी सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें