रविवार, 8 नवंबर 2020

आधार पंजीयन कैम्प में उमड़ी भीड़ देख कैम्प की अवधि बढ़ाने की हुई मांग

आधार पंजीयन कैम्प में उमड़ी भीड़ देख कैम्प की अवधि बढ़ाने की हुई मांग


  गावां/ गिरिडीह  : गावां प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार आधार पंजीयन कैम्प लगाया जा रहा है। जिसमे अलग अलग तारीख में अलग अलग पंचायत के लोगो का आधार से सम्बंधित कार्यो का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। 

लेकिन लोगो का भीड़ इस कदर उमड़ा कि काम करना काफी मुश्किल हो गया।

 लगभग 15 किलोमीटर से लोग मुख्यालय आते है और दिन भर भूखे प्यासे रह कर भी आधार पंजीयन का काम नही करवा पाते और निराश हो कर घर लौट जाना पड़ता है। 

 भाजपा नेता सह समाजसेवी मरगूब आलम ने आधार पंजीयन कैम्प की समय सीमा संबंधित विभाग से बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यालय में आयोजित इस कैम्प में ग्रामीणों को भारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। 

कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा छोटी मोटी त्रुटियों पर भी सुदूरवर्ती क्षेत्र से आये ग्रामीणों को बगैर काम कराये वापस भेज दिया जा रहा है। इसके अलावा एक पंचायत के लोगो के लिए मात्र एक दिन का ही समय दिया गया है जो बहुत कम है जिसके कारण भीड़ ज्यादा हो रही है। इसलिए सम्बंधित विभाग जितना जल्द हो सके इसके कोई बेहतर विकल्प निकले ताकि गरीबो का आधार सम्बंधित काम आसानी से हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें