रविवार, 8 नवंबर 2020

हुतात्मा दिवस पर विहिप बजरंग दल के लोगों ने शिविर आयोजित कर किया रक्तदान

हुतात्मा दिवस पर विहिप बजरंग दल के लोगों ने शिविर आयोजित कर किया रक्तदान 


बगोदर/ गिरिडीह  : बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में रविवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा हुतात्मा दिवस के अवसर पर कारसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

प्रथम कारसेवा 30 अक्टुबर 1990 से 2 नवम्बर 1990 को हुई थी। जिसमे तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के सरकार ने निहथ्थे कारसेवकों पर गोलियाँ चलवाई थी।जिसमे हजारों कारसेवक रामभक्तों ने अपने प्राणो की आहुति दी थी। तब से विहिप व बजरंग दल के लाखों कार्यकर्ता देश भर मे अपने रक्त दान कर उन पुण्य हुतात्माओं को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं।

इस अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल की ओर से विहिप जिला मंत्री धीरेन्द्र कुमार सहित विवेक कुमार, संजय सोनी,बंटी कुमार,टुनटुन कुमार,गोल्डी कुमार,नित्यम यादव,विक्की गुप्ता,अनुज कुमार,अंकित आर्या समेत अठ्ठारह युवाओं ने रक्तदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें