बिहार ले जा रहे 16 पेटी शराब के साथ चार गिरफ्तार, भेजा गया जेल
धनवार : खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के घोड़थम्बा ओपी पुलिस ने शुक्रवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहनों से 12 पेटी नकली अंग्रेजी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इस संबंध में खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह व ओपी प्रभारी आर के पांडेय ने घोड़थम्बा ओपी में पीसी कर जानकारी दी।
पीसी के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि 3 अक्टूबर को एसपी गिरीडीह के द्वारा गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली थी कि एक बोलेरो से कुछ अपराध कर्मी अवैध नकली शराब का खेप लेकर बिहार राज्य में सप्लाई के लिए ले जाने वाले हैं। उक्त बोलेरो कार को पुलिस की नजर से बचाकर भेजने के लिए एक मारुति ओमनी कार संख्या जेएच 11क्यू 3744 पर सवार होकर अपराध कर्मी स्कॉट कर रहे थे।
गश्ती दल पदाधिकारी द्वारा प्राप्त उपरोक्त सूचना को घोड्थम्भा ओपी प्रभारी आर के पांडेय को सूचित करते हुए डोरंडा बलहारा के बीच खटहाआम के पास वाहनों की जांच प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के आदेश तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ, पुलिस निरीक्षक जमुआ अंचल के निर्देशानुसार गश्ती दल के सहयोग के लिए अतिरिक्त पुलिस अधिकारी एवं बल को भेजा गया जांच के क्रम में मारुति ओमनी जे एच 11क्यू 3744 वहां पहुंची। जिसे रोककर जांच करने पर 2 पेटी 375 एमएल का रॉयल स्टैंग 48 बोतल बरामद हुआ। वाहन में सवार व्यक्ति से पूछताछ में अपना नाम क्रमशः उपेंद्र कुमार सोनी पिता लखन सुनार, गुड्डू कुमार पांडेय पिता आदित्य पांडेय दोनों साकिन पांडेडीह थाना हीरोडीह जिला गिरिडीह बताया। पूछताछ के क्रम में ही बोलेरो वाहन संख्या जेएच 11जे 0599 वहां पहुंच गई। जिससे रोकते ही उस पर सवार तीन व्यक्ति उतरकर भागने लगे। दो व्यक्तियों को पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया तथा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा पकड़े गए व्यक्ति अपना नाम क्रमशः राजकुमार साहू पिता प्रकाश साहू, साकीन डंगारड़ीह किसको के लालू साव पिता भीम साव ढिबिटाण्ड दोनों थाना हीरोडीह जिला गिरिडीह बताया। बोलेरो की जांच करने पर उस पर लदा 14 पेटी 375 एमएम के 336 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया। तथा उपरोक्त चारों सन लिप्त व्यक्ति को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा बताया गया कि नकली शराब की खेप राहुल कुमार पांडेय उपलब्ध कराता था। जिसे हम सभी मिलकर मारुति ओमनी से एस्कॉर्ट करते हुए बोलेरो से बिहार भेजते थे अभी हम लोगों को इस शराब की खेप को नवलसाही में एक व्यक्ति को जिसका नाम नहीं जानते देना था। जो इसे अपने आदमी से बिहार भेजता परंतु रास्ते में ही पकड़ लिए गए। बरामद किए गए सामानों में मारुति ओमनी व बोलेरो के अलावे कुल 16 पेटी रॉयल स्टैग 375 एमएल की 384 बोतल नकली अवैध शराब छापामारी में पुलिस बल के पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सामू बंडो, स० अवर निरक्षक परशुराम तिवारी, सुमित सिंह, सतेंद्र कुमार, सहित सशस्त्र बल मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें