बगोदर पुलिस ने चलाया बाइक चेकिंग अभियान, दर्जनों बाइक जब्त
बगोदर : बगोदर पुलिस ने रविवार को थाना गेट के समीप संघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना कागजात, बिना हेलमेट एवं ट्रिपल सवारी कर रहे बाइकर्स के विरुद्ध बगोदर पुलिस ने कार्रवाई की और दर्जनों बाइक को पकड कर थाने ले आयी।
बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा कई बार लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं करने, मास्क का प्रयोग, हेलमेट पहनने और वाहन के कागजात साथ लेकर चलने की हिदायत वाहन चालकों को दी गयी है। बाबजूद इसके लोग बाइक चालक अपनी मनमानी पर अमादा है। उन्होंने कहा कि आज के चैकिंग के दौरान कई बाइक सवारों के चलान भी काटा गया है और आज भी कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें