रविवार, 4 अक्टूबर 2020

चौथे दिन मारवाड़ी युवा मंच ने किया 21 यूनिट रक्तदान

चौथे दिन मारवाड़ी युवा मंच ने किया 21 यूनिट रक्तदान


गिरिडीह : राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह के चौथे दिन मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिंसमे कुल 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

मौके पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच हमेशा जन सेवा के कार्य मे बढ़ चढ़ कर कार्य करता है। रक्तदान करना तो मंच के सदस्यों का जुनून है। कहा कि आज के शिविर में भी कई नए रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।  वंही उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान का सप्ताहव्यापी आयोजन के दौरान इन चार दिनों में कैम्प के माध्यम से लगभग 90 यूनिट रक्त ब्लड बैंक में संग्रह किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोई भी सामाजिक, राजनीतिक संगठन इस राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान सप्ताह के दौरान रक्तदान करना चाहते है तो उनका स्वागत है। क्योंकि रक्तदान महादान होता है और आपके इस दान से किसी को जीवन दान मिलता है।


शिविर में मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह रेडक्रॉस के सचिव राकेश मोदी, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष युवा रोहित जालान, सचिव धीरज जैन, दिनेश खेतान, युवा संजय शर्मा, आशीष जालान, अमित बचुक, सुनील केडिया, विकाश शर्मा,  संदीप केडिया, रक्त दान संयोजक अंकित सरावगी, रवि अग्रवाल, डॉ सौरभ जगनानी, रेडक्रॉस के चेयरमैन मदन विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश खैतान ,ब्लड बैंक संयोजक चंदन केडिया, निकेता गुप्ता, मुस्तकीम, चरणजीत सिंह के ब्लड बैंक के कर्मी मुख्य रूप से  उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें