हाथरस कांड के आरोपी के खिलाप भाकपा माले ने निकाला कैंडल मार्च
धनवार : हाथरस के कथित गैंगरेप की पीड़ित को इंसाफ की मांग और योगी मोदी भाजपा सरकार के खिलाप रविवार को धनवार प्रखण्ड भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने खोरीमहुआ चौक पर कैंडिल मार्च निकल कर श्रधांजलि दी।
इस दौरान भाकपा माले प्रखण्ड सचिव किशोरी अग्रवाल ने कहा कि आज तक के इतिहास में ऐसा कुकृत तथा मानव जाति को लज्जित करने वाली घटना नही घटित हुवी थी। जहाँ एक तरफ समाज कलंकित करने वाले आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया और किसी को बता न सके इसके लिए जीभ काट लिया गया। बाद में उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद भी युवती की आत्मा को शांति ना मिले इसके लिए भाजपा सरकार के चाटुकार अफसरों पुलिस बल के जवानों ने बर्बरता पूर्ण तरीके से पेट्रोल छिड़क कर जला दिया गया। और युवती के परिवार के लोग बेटी के अंतिम दर्शन के लिए तड़पते रह गए। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार तो इंसाफ नही दिला सकती है पर जनता सरकार और आरोपियों को जरूर सजा देगी। इस दौरान भाकपा माले प्रखण्ड सचिव किशोरी अग्रवाल, गोपाल प्रसाद भदानी, परवीन सिंह, पिंटू रजक, मुंशी साव, फारूक अंसारी, करु दास, शंकर दास, पप्पू रजक, बसीर मिस्त्री, कमरुद्दीन अंसारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें