चावल गोदाम में छापेमारी 437 पैकेट अनाज के साथ सरकारी अनाज की खाली पैकेट बरामद
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के सारंडा मंझलाडीह स्थित एक घर में संचालित चावल गोदाम में छापेमारी कर पुलिस ने 437 बैग अनाज बरामद किया है। वहीं मौके से पुलिस ने सरकारी जनवितरण प्रणाली के अनाज की लगभग 50 खाली बोरियां भी बरामद की है।
बताया जाता है सरकारी अनाज को सरकारी बोरियों से पलट कर दूसरे बोरों में भरे जाने की मिली गुप्त सूचना पर बिरनी पुलिस द्वारा शनिवार की देर शाम को यह कार्रवाई की गयी। हालांकि पुलिस के पहुंचते ही घर के गोदाम में काम कर रहे मजदूर भाग निकले। बाद में पुलिस ने गोदाम की तलाशी ली तो गोदाम से 437 बैग अनाज मिला। सूचना मिलने पर एसडीपीओ बिनोद कुमार और एसडीएम रामकुमार मंडल भी मौके पर पहुंचे।
पदाधिकारी द्वय द्वारा घर के मालिक से मामले की पूछताछ की गयी तो मालिक ने अनाज बाजार से खरीदने की बातें कहा। उन्होंने सारे अनाज के कागजात होने की बात कही और सरकारी अनाज होने की बात पूरी तरह गलत बताया।
हालांकि एसडीएम रामकुमार मंडल ने इस पूरे मामले से डीसी को अवगत करा दिया। वंही उन्होंने पूरे मामले की जांच का निर्देश स्थानीय एमओ को दिया है। गोदाम के मालिक से भी कागजात की मांग की गयी है। जिसकी जांच करायी जा रही है।
एसडीपीओ बिनोद कुमार ने इस सम्बंध में बताया कि सुरेश राम तर्वे के गोदाम से 437 पैकेट अनाज के साथ सरकारी अनाज की खाली बोरियां बरामद की गयी है। मामले की जांच सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी कर रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्यवाई होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें