झामुमो कार्यालय में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर दी गयी हाजी हुसैन अंसारी को श्रद्धांजलि
गिरिडीह : झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह झामुमो केंद्रीय के उपाध्यक्ष हाजी हुसैन अंसारी के आकस्मिक निधन पर रविवार को झामुमो कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष संजय सिंह की अगुवाई में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिवंगत अंसारी के चित्र पर माल्यार्पण कर और श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मौके पर जिलाध्यक्ष स्व0 अंसारी के असमय निधन को झामुमो के लिए अपूर्णीय क्षति बताया। कहा कि उनके निधन से पूरा प्रदेश मर्माहत है। हाजी साहब एक मृदभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। इनके इसी व्यक्तितव के कारण समाज के हर वर्ग में खासे लोकप्रिय नेता थे। वह एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ और प्रखर वक्ता थे। हमेशा गरीब और मजलुमो की आवाज उठाते रहे। इनका इस प्रकार से जाना झामुमो परिवार के लिए काफी दुखद है। कहा कि झामुमो जिला समिति इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ हमेशा खड़ा है।
श्रद्धांजलि सभा में प्रमिला मेहरा, राधेश्याम मोदक, गौरव कुमार, छक्कू साव, प्रदोष कुमार, उदय सिंह, नुनुराम किस्कू, महावीर मुर्मू, अभय कुमार, फिरोज खान, हसन इमाम पप्पू, मो० फरीद, योगेंद्र सिंह, संजीव सिन्हा, मुन्ना पांडेय, आनन्द कुमार मिश्र, चाँद रशीद, युवराज महतो, बिरजू मरांडी, बबन कुमार आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें