बुधवार, 9 दिसंबर 2020

खुशखबरी : गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी का परिचालन 10 दिसम्बर से

गिरिडीह-मधुपुर सवारी गाड़ी का परिचालन 10 दिसम्बर से
गिरिडीह : मधुपुर-गिरिडीह सवारी गाड़ी कल 10 दिसम्बर से शुरू होगा। उक्त जानकारी गिरिडीह रेलवे स्टेशन मास्टर मनोज कुमार बर्णवाल ने दी। 

उन्होंने बताया कि आसनसोल रेलमंडल में गिरिडीह मधुपुर सवारी गाड़ी के परिचालन की हरी झंडी दे दी है। गुरुवार से उक्त ट्रेन दिन भर में दो फेरा लेगी। पहला फेरा में 8:30 बजे मधुपुर से खुल कर वह गाड़ी 9:45 बजे गिरिडीह पहुंचेंगी। और 10 बजे गिरिडीह स्टेशन से खुल कर मधुपुर पहुंचेंगी। जबकि दूसरा फेरा में शाम के 4:30 बजे मधुपुर से खुल कर गिरिडीह पहुंचेंगी और पुनः वापस मधुपुर लौटेगी।

गिरिडीह मधुपुर सवारी गाड़ी के परिचालन शुरू होने से गिरिडीह के यात्रियों में खुशी की लहर व्याप्त हो गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें