इनरव्हील क्लब ने किया मास्क व सैनिटरी पैड का वितरण
गिरिडीह : इनरव्हील क्लब द्वारा शनिवार को बेंगाबाद प्रखण्ड के मोतिलेदा गांव में मास्क व सैनिटरी पैड वितरण कैम्प का आयोजन किया। जिंसमे काफी संख्या में गांव की महिलाएं और बच्चियां शामिल हुई और क्लब द्वारा वितरित सामग्रियां प्राप्त की। इस दौरान क्लब की सदस्यों ने गांव के बच्चों के बीच टॉफी व बैलून भी बांटे।
कार्यक्रम के बावत इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष सुधा सिन्हा ने बताया कि आज पूरा देश कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है। इस बीमारी से सिर्फ और सिर्फ अपने सूझ बूझ से ही बचा जा सकता है। इसके लिये आम लोगों को हमेशा मास्क का प्रयोग करना चाहिये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना चाहिये। साथ ही साथ साफ सफाई का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी है तभी इस महामारी की चपेट से खुद को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से क्लब द्वारा आज गांव में यह कैम्प लगाया गया है।
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि महिलाएं यदि जागरूक होंगी तो समाज जागरूक होगा। इसी उद्देश्य के तहत कैम्प के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं के बीच मास्क और सैनिटरी पैड का भी वितरण किया गया। क्लब की ओर से आयोजित इस कैम्प से मोतिलेदा गांव की महिलाएं पुरुष व बच्चों में काफी खुशी देखने को मिला। ग्रामीणों ने क्लब के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए क्लब के सदस्यों के प्रति आभार जताया।
इस मास्क व सैनिटरी पैड वितरण कैम्प में क्लब की अध्यक्षा सुधा सिन्हा के अलावे सचिव रेखा तर्वे, पूर्व अध्यक्षा मौसमी सरकार व स्मृति आनंद आदि मुख्य रूप मौजूद थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें