रविवार, 31 मई 2020

धनबाद के भूली में मिला कोरोना पोजेटिव मरीज

धनबाद के भूली में मिला कोरोना पोजेटिव मरीज
भूली। भूली आज़ाद नगर से मिले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेकर प्रशासन त्वरित कार्यवाही करते हुए आज़ाद नगर पहुंची औऱ आज़ाद नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मुहल्ले का निरीक्षण किया औऱ उस मुहल्ले को कोरण्टाइल जोन बनाया।

इस बीच कोरोना पॉजिटिव की खबर से आज़ाद नगर व आसपास में दहशत का माहौल है।  एसडीओ, बीडीओ व डीएसपी ने लोगों से जागरूक हो लॉक डाउन का पालन करने की अपील की कहा कि धनबाद में 13 नए पॉजिटिव मरीज मिला है। उस स्थान का निरीक्षण कर परिजनों के स्वास्थ्य जांच व अन्य सुरक्षा उपाय किया जाएगा।

कहा कि आज़ाद नगर में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज महाराष्ट्र से 16 दिन पहले ट्रक से गोमो तक आया और फिर बाइक से आज़ाद नगर आया था। उसी दिन अपना स्वाब जांच कराया था। इस बीच ईद के मौके पर कई दोस्तो के घर भी गया और अपने मुहल्ले में दोस्तो संग क्रिकेट, लूडो जैसा खेल भी खेला। 

रेलवे स्टेशन परिसर में लगे तिरंगा उतारे जाने से लोगों में रोष

रेलवे स्टेशन परिसर में लगे तिरंगा उतारे जाने से लोगों में रोष
गिरिडीह : गिरिडीह रेलवे स्टेशन में लगे 100 फीट ऊंचे तिरंगे को रेल प्रबंधन ने कुछ दिनों पहले ही उतार लिया है। तिरंगा उतारे जाने से स्थानीय लोगों में काफी रोष वयाप्त है। 

हालांकि तिरंगा उतारे जाने का कोई स्पष्ट कारण रेलवे प्रबंधन की ओर से नहीं दिया गया है।

विदित हो कि बीते 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर एक शानदार एवं भव्य समारोह आयोजित कर रेलवे ने  गिरिडीह रेलवे स्टेशन  परिसर में आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम एवं गिरिडीह सांसद व सदर विधायक की उपस्थिति में स्टेशन में नवनिर्मित भवनों के उद्घाटन के साथ 100 फीट ऊंचे तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया था। 

जनवरी माह से यह तिरंगा स्टेशन परिसर में शान से लहरा रहा था। जिससे गिरिडीह वासियों का सीना गर्व से फुले नही समा रहा था।  लेकिन अब वह तिरंगा अपने स्थान पर नहीं है। जिससे लोगों में भारी नाराजगी है।

मुखिया ने की 15वीं वित्त एक्शन प्लान की तैयारी हेतु बैठक

मुखिया ने की 15वीं वित्त एक्शन प्लान की तैयारी हेतु बैठक
गिरिडीह :  सदर प्रखंड के गादी श्रीरामपुर की मुखिया निर्मला देवी की अध्यक्षता में 15वीं वित्त का एक्शन प्लान की रुपरेखा तैयार करने हेतु एक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में पंचायत सचिव मोबिन अहमद समेत वार्ड सदस्य रीना देवी, भोला राय समेत अन्य सदस्य उपस्थित हुए। 

बैठक उपरांत मुखिया निर्मला देवी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के साथ सभी सदस्य मास्क लगाकर मासिक कार्यकारिणी समिति की बैठक में शिरकत किये। जिसमें 15वीं वित्त योजना का प्रस्ताव पारित करने हेतु व 14वीं वित्त के संबंध में भी चर्चा हुई।
मुखिया ने बताया कि जल समस्या के निदान एंव स्वच्छता से संबंधित और प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य आवश्यक योजना से संबंधित एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा।

वहीं पंचायत सचिव ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन पर बाहर से अपने गांव लौटे मजदूर भाइयों को भी राहत देने हेतु उनका जॉब कार्ड बनाकर उन्हें इस योजना से जोड़ा जाएगा।

पुलिस ने किया एक माओवादी को गिरफ्तार

पुलिस ने किया एक माओवादी को गिरफ्तार
गिरफ्तार माओवादी ने भेलवाघाटी घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की

गिरिडीह : जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चिरुडीह एवं कुलमंगरी के पास अवस्थित बड़नेर नदी में हो रहे पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ बीते दिनों हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक माओवादी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।  ख़ोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह ने रविवार को एक प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।

एसडीपीओ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कुलमुंगरी उत्तर जंगल में माओवादी बैठक कर बड़ी घटना को अंजाम देने को की फिराक में जुटे हैं। सूचना पर गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ 7 वीं बटालियन की संयुक्त टीम का गठन कर इलाके में छापेमारी की गई। मौके पर पुलिस टीम को देखते ही माओवादी भागने लगे इस दौरान सुरक्षाबलों ने खदेड़ कर एक माओवादी को दबोच लिया गया। दबोचे गए माओवादी ने अपना नाम राकेश मरांडी बताया जो राजाडूमर का निवासी है। कहा कि पूछताछ के क्रम में उसने बीते दिनों हुई पुल निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों के साथ मारपीट समेत अन्य घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके साथ ही उसने और कई जानकारी दी है। जिसपर आगे अनुसंधान किया जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी के विरुद्ध भेलवाघाटी और बिहार के चकाई तथा खैरा थाना में कई मामले दर्ज हैं।

माओवादियों के धड़पकड़ के लिये  गठित की इस संयुक्त अभियान टीम में सीआएपीएफ 7 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट अजय कुमार, भेलवाघाटी थाना प्रभारी मो. जलालुद्दीन, सहायक अवर निरीक्षक बिनोद हांसदा समेत अन्य जवान शामिल थे।

बाबा स्टील के मृतक मजदूर के आश्रितों को मिला तत्काल एक लाख, शेष मुआवजे पर बनी सहमति

बाबा स्टील के मृतक मजदूर के आश्रितों को मिला तत्काल एक लाख, शेष मुआवजे पर बनी सहमति

भाकपा माले और झामुमो नेताओं की मौजूदगी में कंपनी प्रबंधन के साथ हुई वार्ता

गिरिडीह : हरसिंगरायडीह स्थित बाबा स्टील फैक्ट्री में कार्यरत पीरटांड़ प्रखंड के दर्दमारा निवासी 30 वर्षीय मजदूर रामस्वरूप राय की हुई मौत के बाद रविवार की सुबह मृतक के आश्रितों तथा प्रबंधन के साथ एक त्रिस्तरीय समझौता वार्ता सम्पन्न हुई। वार्ता के उपरांत फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से तत्काल जहाँ दाह संस्कार के लिए ₹30000/- तथा अग्रिम मुआवजा ₹70000/- (कुछ ₹100000/-) का भुगतान मृतक के आश्रितों को किया गया।  

वहीं शेष मुआवजा राशि नियमानुसार तय कर भुगतान करने के लिए 3 जून को स्थानीय विधायक सुदीव्य कुमार सोनू के आवास में श्रम विभाग के पदाधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम वार्ता करने पर सहमति बनी।


वार्ता के दौरान मुआवजे को लेकर लिखित समझौता होने के उपरांत फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक के आश्रित को एक लाख रुपये नगद राशि का भुगतान पीरटांड प्रखंड के प्रमुख सिकंदर हेंब्रम तथा माले नेता राजेश यादव के हाथों तत्काल करा दिया।

मौके पर भाकपा माले नेता राजेश यादव ने कहा कि इस तरह के मामलों में सिर्फ मुआवजा भुगतान ही अंतिम समाधान नहीं है बल्कि सरकार को ऐसे कानून बनाने चाहिए जिससे फैक्ट्री में काम करने वाले मेहनतकशों की पूरी सामाजिक सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित हो। कहा कि चालू कल कारखानों में नियम-कानूनों का पूरा पालन हो तथा मजदूरों के कार्य स्थल पर ही उनके रहने के सुविधा भी उपलब्ध हो। साथ ही सभी कामगारों को पहचान पत्र तथा उनके लिए पीएफ की सुविधा भी उपलब्ध होनी चाहिए।

रविवार को हुई फैक्ट्री प्रबंधन के साथ त्रिस्तरीय वार्ता में मृतक के आश्रितों की तरफ से मृतक की पत्नी सुमन देवी, उनके पिता कटी राय के अलावा, भाकपा माले नेता राजेश कु0 यादव, राजेश कु0 सिन्हा, जिप सदस्य मनोवर हसन बंटी, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, पीरटांड़ के प्रमुख सिकंदर हेंब्रम, चंदेश्वर कोल, भरत यादव तथा कंपनी की ओर से विश्वनाथ यादव, कंपू यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

पुलिस को घेरकर नक्‍सलियों ने बरसाई गोली, डीएसपी का बॉडीगार्ड शहीद

पुलिस को घेरकर नक्‍सलियों ने बरसाई गोली, डीएसपी का बॉडीगार्ड शहीद

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में नक्सल अभियान के दौरान पुलिस को घेरकर नक्‍सलियों ने गोलियां बरसाई, जिसमें एक जवान शहीद हो गया. घटना के बाद पुलिस ने पूरे गांव को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने छिपकर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. फायरिंग में चक्रधरपुर डीएसपी के बॉडीगार्ड लखीन्द्र मुंडा शहीद हो गये. इस गोलीबारी में एक ग्रामीण भी घायल हुआ है. 

कराईकेला थाना के जोनो गांव एएसपी अभियान और चक्रधरपुर डीएसपी सर्च ऑपरेशन के लिए गये थे. गांव में एएसपी व डीएसपी पर निशाना साध माओवादियों ने एक घर से फायरिंग की, जिसमें दोनों पुलिस अधिकारी बाल-बाल बच गये, मगर डीएसपी के बॉडीगार्ड शहीद हो गये. सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे गांव को घेर लिया है. गांव में सर्च ऑपरेशन जारी है. एसपी इंद्रजीत महथा ने पूरे घटना की जानकारी दी.

शनिवार, 30 मई 2020

गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की हुई माैत

गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की हुई माैत

 धनबाद : पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर लटानी के पास सड़क दुघर्टना में पिता-पुत्री की माैत हो गई। घटना में ढाई साल की मासूम बच्ची माया की माैके पर ही माैत हो गई। जबकि पिता टिंकू कुमार को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

लटानी गांव निवासी टिंकू कुमार बाइक से अपनी बच्ची माया कुमारी को लेकर शंकरडीह के पेट्रोल पंप से लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन संख्या जेएच 10 बीडी 4039 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।  जिससे बाइक सवार टिंकू कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। जबकि उसकी बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पिता-पुत्री की हालत देखकर पिकअप वैन का चालक और खलासी घटनास्थल से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पूर्वी टुंडी थाना पुलिस पहुंची और टिंकू को पीएमसीएच ले जाया गया। पीएमसीएच में टिंकू ने दम तोड़ दिया। 

पिकअप वैन को पुलिस ने किया जब्त ; 

घटना के बाद गोविंदपुर -साहिबगंज सड़क के दोनों ओर लगभग एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।इससे लगभग एक किमी तक दोनों छोर पर गाडिय़ों की कतार लग गई। टिंकू सिंफर में ठेका मजदूर का काम करता था। शुक्रवार को वह काम करके अपने घर लौटा था।

ससुराल में हुए अपमान से आहत व्यक्ति साइकिल से चल दिया अपने घर प्रदेश प्रदेश

ससुराल में हुए अपमान से आहत व्यक्ति साइकिल से चल दिया अपने घर प्रदेश प्रदेश

         ◆पत्नी और तीन बच्चे भी है साथ


गिरिडीह:  एक कहावत काफी प्रचलित है कि दामाद ससुराल में तभी तक पूजनीय है। जब तक वह दामाद बन कर रहे। अर्थात वह ससुरल जाए जरूर लेकिन वँहा ज्यादा दिनों तक रुके नही। ससुराल को कभी अपना पैतृक घर न समझे। अन्यथा उसका ऐसा अपमान होगा कि वह जिंदगी भर भूल नही पायेगा।  कुछ ऐसा ही वाक्या घटित हुआ एक पचपन वर्षीय दामाद अमित तिवारी के साथ। 

ससुराल में उसके साथ अपमान ऐसा हुआ कि वह सह नहीं पाया और लॉक डाउन के दौरान ही वह साइकिल के सहारे तीन बेटी और पत्नी को लेकर लगभग साढ़े छह सौ किलोमीटर मध्य प्रदेश के मैहर के लिए निकल पड़ा।  अमित तिवारी का पैतृक  घर मध्य प्रदेश के मैहर में है। मार्च महीने में ही बच्चों के साथ वह बोकारो नवाडीह स्थित कोठी गांव ससुराल पहुंचे थे। इसी बीच लॉकडाउन की घोषणा हो गई। 

मजबूरन उन्हें ससुराल में ही रहना पड़ा। इधर, ससुराल में लंबे समय तक रहने पर किसी बात को लेकर ससुराल वालों से विवाद हो गया। जिसे देख लगा कि अब ससुराल में रहना उचित नहीं है। यात्री वाहन नहीं चलने के कारण अमित तिवारी ने गांव के एक व्यक्ति से साइकिल खरीदी और पत्नी व तीनों बच्चों के संग अपने घर मध्य प्रदेश मैहर के लिए निकल गया। 

पत्नी बबीता तिवारी ने बताया कि पति का अपमान वह कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। मायके में पति के साथ हुए अपमान से मैं दुखी हूं लेकिन आत्मसम्मान के लिए मैं अपने बच्चों व पति के साथ साइकिल के सहारे ही ससुराल जाना उचित समझा। हालांकि, बबीता ने बताया कि इस दौरान उसके रिश्तेदारों ने रोकने की कोशिश की और समझाया भी, लेकिन आत्मसम्मान ने यहां रुकने की इजाजत नहीं दी। 

जिले के डुमरी क्षेत्र पहुंचने पर जब इस दम्पति के बाबत डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकीरा को जानकारी हुई तो उन्होंने कहा कि दंपती अगर यहां डुमरी में रुकना चाहें तो उनके लिए कस्तूरबा विद्यालय में रहने की व्यवस्था की जाएगी। लॉकडाउन टूटने के बाद उसे किसी गाड़ी से उसके गंतव्य स्थान तक भेजे जाने की व्यवस्था की जाएगी। लेकिन दंपती ने किसी की नही सुनी और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया। 

अमित ने अपनी साइकिल के स्टैंड पर फल वाली टोकरी बांध रखी है। जिसमें दोनों बच्चियों को बैठाए रखा है। जबकि पत्नी दुधमंही बच्ची को गोदी पर लेकर चल दी। रास्ते में जिसकी भी नजर इस दंपती पर पड़ी वे उनके परिजनों को कोसते नजर आए।

उग्रवादियों के धड़ पकड़ के लिये पुलिस चला रही लगातार सर्च अभियान

उग्रवादियों के धड़ पकड़ के लिये पुलिस चला रही लगातार सर्च अभियान
गिरिडीह:  जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के अतिग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बघमारी व बेलाटांड़ के पास बढ़नेर नदी में चल रहे पुल के नवनिर्माण में लगे एक दर्जन लोगों के साथ बीते दिनों दो बाइक पर आए कुल छह लोगों ने मारपीट की थी। इस मामले को लेकर पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है।  थाना प्रभारी एमजे खान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के कई गांवों में छापामारी की गई। बताते चलें कि उक्त घटना के बाद भेलवाघाटी थाना में नक्सली पिटू राणा के दस्ते के छह सक्रिय सदस्यों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही गई थी।

बताया जाता है कि बीते दिनों लगभग साढ़े दस बजे रात्रि को उक्त थाना क्षेत्र के बघमारी के पास हो रहे पुल निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे दो कर्मी व बेलाटांड़ व कुलमुंगरी के बीच काम कर रहे कर्मियों के साथ मारपीट की गई थी। तब से भेलवाघाटी, चकाई पुलिस व सीआरपीएफ बल द्वारा अपराधी को धरपकड़ को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है। जिले के  पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा भी उक्त थाना क्षेत्र के कई गांवों का स्पॉट निरीक्षण कर लोगों से मिले व प्रशासन से उन्हें पूरा सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया।

महापौर ने खुद की अनुपस्थिति में हुई बैठक को बताया असंवेधानिक

महापौर ने खुद की अनुपस्थिति में हुई बैठक को बताया असंवेधानिक
किया स्टैंडिंग कमिटी की बैठक में लिये गये सभी निर्णय को किया निरस्त


गिरिडीह : नगर निगम के महापौर सुनील पासवान के तेवर एक बार फिर तल्ख हो गए हैं। उन्होंने नगर आयुक्त को निशाने पर लेते हुये गत दिन अपनी अनुपस्थिति में बुलाई गई स्टैंडिग कमेटी की बैठक को असंवैधानिक बताते हुए इसमें लिए गए सभी निर्णय को निरस्त कर दिया है। 

महापौर ने नगर आयुक्त को पुन: बैठक बुलाने का निर्देश भी दिया है।  नगर आयुक्त को जारी पत्र में महापौर श्री पासवान ने कहा है कि पत्र में बताया गया है कि झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के अध्याय 4 की धारा 24 में स्थाई समिति का स्वरूप एवं धारा 25 में इसकी शक्तियों का कार्य निरूपित है, लेकिन इस धारा में बैठक बुलाने की शक्ति सिर्फ महापौर को ही प्रदत्त है। ऐसे में एक दलित महापौर को नीचा दिखाने के लिए धारा 32 एवं धारा 78 (1) में उप महापौर की शक्तियां बताकर आपने बैठक की है। जबकि झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के 74 में उल्लिखित धारा का उल्लंघन कर मुझे अपमानित करने का कार्य किया गया है। 

उन्होंने इस बैठक में लिए गए सारे निर्णय को असंवैधानिक मानते हुए उसे निरस्त करने की बात कही है। साथ ही निगम की आंतरिक आय स्त्रोत को बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए 2 जून को स्टैंडिग कमेटी की बैठक बुलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 
महापौर के इस तल्ख तेवर से निगम कर्मियों के साथ साथ वार्ड पार्षदों के बीच चर्चा का बाजार गरम है।

विद्या भारती के प्रचार प्रमुखों की हुई ऑनलाइन बैठक

विद्या भारती के प्रचार प्रमुखों की हुई ऑनलाइन बैठक
गिरिडीह : हजारीबाग प्रचार विभाग का स्काईप के माध्यम से विद्या भारती योजना अनुसार शुक्रवार को  प्रचार प्रमुखों की ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में विद्या विकास समिति के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री जितेंद्र तिवारी,हजारीबाग प्रचार विभाग प्रमुख राजेंद्र लाल बरनवाल,हजारीबाग से अमरेंद्र कुमार आनंद, तिलैया से नीरज कुमार, बरही से अरुण कुमार झा एवं हपुआ से ओम प्रकाश गुप्ता उपस्थित हुए। 

बैठक में उपस्थित संकुल प्रमुख आचार्य ने विद्यालय में चल रहे ऑनलाइन पठन-पाठन और सेवा कार्य का विवरण दिया। मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से हम सभी त्रस्त हैं। ऐसे समय में हम विद्या भारती के आचार्य बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई स्कूल ट्री, गूगल मीट,व्हाट्स एप, यु-ट्युब आदि के माध्यम से करा रहे हैं। हमारा विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र है। इस आधार पर सेवा कार्य अपने अपने स्तर से विद्यालय के द्वारा किया जा रहा है।

कहा कि हम स्वच्छता,जागरूकता, सतर्कता, आसन-प्राणायाम आदि के माध्यम से अपने- अपने तथा भैया-बहनों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना को परास्त कर सकते हैं। देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए स्वदेशी चिंतन के साथ चलना होगा। यही चिंतन लोगों के हाथ को काम देगा और समाज तथा देश का सर्वांगीण विकास होगा। अंत में शांति मंत्र के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।

अब फेसबुक लाइव से करें शिखर जी का दर्शन एवं पूजन

अब फेसबुक लाइव से करें शिखर जी का दर्शन एवं पूजन


पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में संपूर्ण लोक डाउन का भरपूर प्रभाव पड़ा है । एक और जान सभी संस्थाएं एवं मंदिर बंद पड़े हैं वहीं दूसरी ओर हजारों मजदूरों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है । देश दुनिया से मधुबन आने वाले जैन श्रद्धालु एवं पर्यटक लोक डाउन के कारण मधुबन नहीं आ पा रहे हैं। जिससे 10,000 परिवार प्रभावित हुआ है। संस्थाओं में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन कहां से दिया जाएगा ट्रस्टीयों के बीच समस्या उत्पन्न हो गयी है।


यहां यह बता दें कि मधुबन में देश दुनिया के तीर्थ यात्री दर्शन पूजन हेतु एवं पर्यटक पारसनाथ के आनंद उठाने हेतु आते हैं। सभी यात्री यंहा की कोठियों में ठहरते हैं। जिससे मंदिरो में आय, कोठियों में आय, संस्थाओं में आय, डोली मजदूरों के बीच रोजगार, डेली मजदूरों के बीच रोजगार, दुकानदारों के यहां बिक्री होने से आय होता था। जो लगभग ढाई महीने से बंद पड़ा है। जिससे मजदूरों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। 


वहीं संस्थाओं में आय बंद है तो कर्मचारियों को वेतन कहां से दिया जाए यह एक समस्या बना हुआ है।  जिसको लेकर 20 पंथी कोठी ने एक तरकीब निकाली है देश दुनिया में अपने घरों में बैठे जैन श्रद्धालुओं को फेसबुक लाइव के माध्यम से दर्शन व पूजन का लाभ देने का तरीका ढूंढ निकाला है। कहा है कि अभिषेक एवं आरती करने का सौभाग्य प्राप्त घर बैठे करें।
20 पंथी कोठी के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते ने एक सूचना जारी कर कहां है कि 30 मई से प्रत्येक दिन फेसबुक लाइव प्रसारण प्रातः 8:00 बजे मधुबन शिखरजी से कराई जाएगी एवं संध्या 6:00 बजे आरती भी दिखलाया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा है कि आप सभी परिवार इस सांसद भूमि पर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी भावना प्रेषित कर जस के भागी बने ।


यहां यह बता दें की मधुबन में सभी चीजों की बोली लगाई जाती है। अभिषेक की बोली, आरती करने की बोली सहित सभी धार्मिक आयोजनों का बोली लगाया जाता है। जिससे आमदनी होता है। उस आमदनी को पुनः कायम करने के लिए फेसबुक पर अब बोली लगाई जाएगी ताकि कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जा सके । इस तरकीब को सभी लोगों ने खूब सराहा है ।


सृजन शोध संस्थान द्वारा किया गया मास्क का वितरण

सृजन शोध संस्थान द्वारा किया गया मास्क का वितरण
गिरिडीह :  सृजन शोध संस्थान  द्वारा गिरिडीह में लॉकडाउन के दौरान जरूरमंद लोगो के बीच मुफ्त में मास्क का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में 
शनिवार को भी संस्थान के मनोज जालान के द्वारा गिरिडीह की एसडीएम कार्यालय और पुलिस कर्मियों के बीच फेस मास्क और फेस सील्ड का वितरण किया गया।

 मनोज जालान ने बताया कि मास्क और फेस सील्ड धनबाद की सृजन शोध संस्थान की आदिवासी महिलाओं द्वारा निर्मित किया गया। इस कार्य हेतु जंहा संस्था द्वारा एक ओर रोजगार का सृजन आदिवासी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करा उनके लिए आजीविका के साधन मुहैय्या कराया है वंही दूसरी ओर जरूरतमन्दों के बीच कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु अत्यावश्यक व जरूरी वस्तु मास्क भी निशुल्क उपलब्ध करा रही है।

क्वारनटाइन सेंटरों में सूखे राशन के पैकेट्स का किया गया वितरण

क्वारनटाइन सेंटरों में सूखे राशन के पैकेट्स का  किया गया वितरण
गिरिडीह : शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा जिले के बगोदर, गांडेय एवं अन्य प्रखंडों के क्वारनटाइन सेंटरों में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए सूखे राशन के पैकेट्स का वितरण किया गया। 

विदित हो कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देशव्यापी तालाबंदी को 31 मई तक विस्तारित किया गया है। राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के द्वारा बाहर के राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों को उनके गृह जिला लाया जा रहा है। तथा बाहर से आए सभी प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें क्वारनटाइन भेजा जा रहा है। बाहर से आ रहें प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के द्वारा सूखे राशन के पैकेट्स जिसमें प्रति 10 किलो चावल, 2 किलो दाल,1 किलो तेल तथा 1 किलो नमक की व्यवस्था की गई है।

 जिला प्रशासन द्वारा सूखे राशन के पैकेट्स तैयार कर क्वारनटाइन किए गए व्यक्तियो के बीच वितरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। इसके अलावा सभी क्वारनटाइन किए गए मजदूरों, व्यक्तियों को क्वारनटाइन के नियमों का अनुपालन करने हेतु प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। ताकि इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकें।

पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया ईंट-पत्थर से हमला,7 गिरफ्तार

विवादित भूमि पर निर्माण कार्य रुकवाने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने किया ईंट-पत्थर से हमला
पांच महिला आरक्षी समेत एक एसआई घायल

मामले में 6 महिलाओं समेत सात लोग गिरफ्तार

  गिरिडीह : जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के कलवा गांव में एक विवादित जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाने गई पुलिस टीम पर स्थानीय महिलाओं ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। इस हमले में पांच महिला आरक्षी समेत एसआई साधन कुमार घायल हो गये। घायल महिला आरक्षी में मिथिला कुमारी, पम्मी मंडल, सुष्मिता कुमारी और पिंकी शामिल हैं।  जिन सभी का इलाज तिसरी के स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया हैं।   

घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि कलवा गांव स्थित नदी के पास एक विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा चाहरदीवारी निर्माण का कार्य करवाया जा रहा था। दूसरे पक्ष के नीरज साह ने इसकी सूचना पुलिस को दी और विवादित भूमि पर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की पुलिस से गुहार लगाया। सूचना मिलते ही तिसरी पुलिस की एक टीम सदलबल निर्माण कार्य पर रोक लगाने के उद्देश्य से निर्माण स्थल पर पहुंची। 

निर्माण स्जल पर पूर्व से मौजूद महिलाओं ने पहले पुलिस टीम के साथ नोंक-झोंक शुरू कर दी।  बाद में महिलाओं ने निर्माण कार्य को रोकने के लिए कलवा गांव पहुंची तिसरी थाने की पुलिस पर महिलाओं ने ईंट- पत्थर से हमला कर दिया और पुलिसकर्मियों को वहां से खदेड़ दिया। 

 इस घटना के बाद तिसरी थाना प्रभारी पुलिसबलों के गांव में पहुंचे। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर हमला मामले में गांव की  6 महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गये। तिसरी पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

शुक्रवार, 29 मई 2020

मृतक के कोरोनो पोजेटिव रिपोर्ट आने से पूरा गांव में दहशत, गांव सील कर किया गया सैनेटाइज

मृतक के कोरोनो पोजेटिव रिपोर्ट आने से पूरा गांव में दहशत,  गांव सील कर किया गया सैनेटाइज
गिरिडीह : जमुआ के गोरो गांव के एक शख्स की रिम्स में इलाज के दौरान मौत होने के बाद उसके कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से गिरिडीह जिला प्रशासन काफी सतर्क हो गयी है। प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए गोरों गांव को सील कर दिया है और, पूरे गांव को सैनेटाइज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि मृतक 44 वर्षीय व्यक्ति बीते 9 मई को सूरत से वापस लौटा था।  उसे होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया था। तबीयत बिगड़ने पर उसे प्राइवेट वाहन से मेडिका ले जाया गया। जहां से 27 मई को उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था। जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 28 मई की सुबह परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे जहां उसे दफना दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौत की सूचना पर काफी संख्या में लोग जुटे थे। 28 मई को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। फिलहाल 30 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं संपर्क में आए अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

शुक्रवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा,एसपी सुरेंद्र कुमार झा गोरो गांव पहुंचे और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि प्राइमरी कांटेक्ट में आये सभी लोगों के सैंपल को कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा गया है। वहीं सम्पर्क में आये सभी लोगों को जांच रिपोर्ट आने तक सरकारी क्वारेंटाइन में भेज दिया गया है। उपायुक्त ने सभी से नियमों का पालन करते हुए घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है।

जमीन विवाद में मारपीट, दो दर्जन लोग घायल

जमीन विवाद में मारपीट, दो दर्जन लोग घायल
गिरिडीह/ सरिया  : जमीन विवाद में  सरिया थाना क्षेत्र के केसवारी में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई खूनी टकराव हुई। जिसमें बंसी साव, राजेन्द्र साव, प्रमिला देवी, महेंद्र साव, गीता देवी, घनश्याम साव, मोहन साव, करण नायक, कुंती देवी, शकुंतला देवी, खागो साव,मसोमात खेमिया, बालेश्वर साव समेत दोनों और से करीब 2 दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज हेतु बगोदर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जंहा चिकित्सकों ने गम्भीर रूप से घायल पांच लोगों को स्थिति गम्भीर देखते हुये उन्हें बेहतर इलाज हेतु धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया।

घटना के सम्बंध में बताया गया कि महेंद्र साव, राजेंद्र साव आदि का अपने गोतिया घनश्याम साव, खागो साव के साथ ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा है। कई बार पंचायत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया मगर दोनों के बीच बात नहीं बनीं। इसी बीच घनश्याम साव ने उक्त ज़मीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जिसके बाद विवाद बढ़ गया और फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।

मारपीट के इस घटना को लेकर एक पक्ष के सितो साव तो दूसरे पक्ष के टीको साव ने सरिया थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है।  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों द्वाराआवेदन दी गयी है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

गिरिडीह प्रधान डाकघर धोखाधडी मामले की जांच हेतु मुख्यमंत्री ने दिया सीबीआई जांच की स्वीकृति

गिरिडीह प्रधान डाकघर धोखाधडी मामले की जांच हेतु मुख्यमंत्री ने दिया सीबीआई जांच की स्वीकृति
गिरिडीह :  गिरिडीह के प्रधान डाकघर और गिरिडीह टाउन उप डाकघर में जमा 11 करोड़, 64 लाख, 38 हजार , 635 रुपए की फर्जी निकासी के जरिए की गई धोखाधड़ी मामले को गहन अनुसंधान हेतु सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीआई को हस्तांतरित करने के प्रस्वाव को स्वीकृति दे दी है। विदित हो कि डाक महाध्यक्ष (सेल्स एवं व्यय विभाग) झारखंड परिमंडल, रांची के द्वारा  इस मामले की  जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया गया था। फर्जी निकासी के इस मामले में गिरिडीह नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज है। 

गौरतलब है कि गिरिडीह जिले के प्रधान डाकघर से 3 अक्टूबर 2016 से 30 अगस्त 2019 के बीच 11,64,38,635 रुपए की फर्जी तरीके से निकासी की गई थी। इसके अंतर्गत गिरिडीह  प्रधान डाकघर के अधीनस्थ विभिन्न डाकघरों में प्राप्त डिमांड ड्राफ्ट को सूनियोजित साजिश रचकर व धोखा देकर व्यक्तिगत खातों में जमा कर दिया जाता था। इस मामले में गिरिडीह प्रधान डाकघर के सहायक डाकपाल शशिभूषण कुमार और सहायक डाकपाल मो अलताफ की संलिप्पता सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

क्षतिग्रस्त बिजली सेवा को बहाल करने की विधायक ने किया पहल

क्षतिग्रस्त बिजली सेवा को बहाल करने की विधायक ने किया पहल
गिरिडीह/ सरिया : सरिया में पिछले दिनों आये भीषण आंधी से क्षतिग्रस्त हुए बिजली पोल व तार से विभिन्न क्षेत्रों में बाधित बिजली सेवा को दुरुस्त करने हेतु बगोदर विधायक बिनोद सिंह ने पहल किया। 

उन्होंने सरिया पावर सब स्टेशन का मुआयना कर सम्बन्धित वरीय अधिकारी से फोन पर बात कर तत्काल बिजली सामाग्री, पोल, तार विधुतकर्मियों की संख्या बढाकर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

इस दौरान विधायक श्री सिंह ने स्वयं सरिया के मुख्य मार्ग, केशवारी, नगर-केशवारी, धावैया, गरमुंडो, गरमुंडो खुर्द आदि क्षेत्रों का दौरा कर स्वयं कार्यस्थल पर पहुँचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और कार्य मे लगे विधुतकर्मियो का हौषला अफजाई किया।

साइबर अपराधियों का नया हथकंडा, अब 12वीं के छात्रों को बना रहे निशाना

साइबर अपराधियों का नया हथकंडा, अब 12वीं के छात्रों को बना रहे निशाना
*नम्बर बढ़ाने के लिये कर रहे पैसों की मांग

गिरीडीह:  सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा अभी पुरी नही हुई है लेकिन गिरिडीह के कई परीक्षार्थियों को अज्ञात नंबरों से कॉल कर नंबर बढ़ाने की बात कहकर उनसे मोटी रकम की मांग की जा रही है।

कॉल करने वाला खुद को सीबीएसई का डाटा ऑपरेटर बताते हुए गणित, अंग्रेजी समेत कुछ विषयों में कम नंबर आये हैं। अगर नंबर बढ़ाना चाहते हैं तो उसके खाते में पैसे डाल दें। ऐसा कह रहे हैं।
इस बात की पुष्टि डीएवी स्कूल के एक शिक्षक ने करते हुए बताया कि उनके स्कूल की छात्रा सौम्या रानी, माही कश्यप, कुणाल आनंद समेत कई छात्रों को दो दिन पहले कॉल आया।

शिक्षक ने बताया कि 10 वीं की छात्रा सौम्या रानी ने कॉल करने वाले से पूछा कि नंबर बढ़ाने के लिए कितने पैसे देने पड़ेगें। इस पर कॉल करने वाले ने कहा कि चार हजार देने पर ही नंबर बढ़ाया जा सकता है। इस पर सौम्या रानी कॉल करने वाले को फोन पर फ्रॉड बताते हुए कहा कि अंग्रेजी विषय में वह हमेशा तेज रही है इसलिए वो उसकी चिंता करना बंद कर दे।

इसी प्रकार स्कूल के छात्र कुणाल आंनद को जब कॉल आया, तो कॉल करने वाले ने गणित विषय में कुणाल को कम नंबर आने की बात कही। कुणाल ने भी इसी अंदाज में बात करते हुए कहा कि कुछ कम पैसे लेकर नंबर बढ़ा दे लेकिन कुणाल की बात सुनकर कॉल करने वाले ने इंकार कर दिया।इस पर कुणाल ने भी उसे फोन पर जमकर फटकार लगायी।

डीएवी स्कूल के इस शिक्षक ने बताया कि अभी  सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा भी पूरा कंप्लीट नहीं हुई है,फिर पेपर की जांच कहां से होगी। सीबीएसई की परीक्षा होने के बाद झारखंड-बिहार जोन के अंतर्गत पड़ने वाले सीबीएसई स्कूलों की पेपर जांच पटना के अलग-अलग केन्द्रों में की जाती है।

इसमें दिल्ली सीबीएसई बोर्ड का कोई हस्तक्षेप भी नहीं होता है। जाहिर है किसी ने छात्रों को बेवकूफ बनाने का प्रयास किया। वैसे शिक्षक का यह भी कहना है कि पटना जोन से परिणाम की भी घोषणा होती है। पेपर जांच की पूरी प्रकिया काफी गोपनीय रहती है।

बहरहाल लोग इसे साइबर अपराधियों का नया हथकंडा बता रहे है। साइबर अपराधी अब स्कूली छात्र छात्राओं को अपने झांसे में लेकर रुपयों की उगाही की फिराक में जुटे है। शिक्षक ने सभी छात्रों को ऐसे फोन कॉल्स से परहेज करने की अपील किया है और उन्हें उनके झांसे में नही आने की चेतावनी भी दिया है।

थाने में तांडव मचाने वाली महिला को पुलिस ने किया पति संग गिरफ्तार

 थाने में तांडव मचाने वाली महिला को पुलिस ने किया पति संग गिरफ्तार

* जांच में जुटी पुलिस

 

                   घायल महिला पुलिसकर्मी 


गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना में गुरुवार को एक महिला ने जमकर हंगामा किया। उसने थाना में महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और एएसआइ राजेश्वरी कुमारी को दांत से काट कर उन्हें जख्मी कर दिया और थाना में रखे कुर्सी-टेबल तोड़ डाले।

महिला का नाम परीणीति भास्कर है। वह पचंबा थाना के हरिचक से ज़ामीन विबाद का केस सुलझाने अपने पति निशांत भास्कर के साथ कार नंबर जेएच 24बी- 8850 से थाने में आयी। महिला खुद को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट संघ की जिलाध्यक्ष बता रही थी।  इस दौरान थाना महिला ने प्रभारी को ही आइपीसी का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया और उन्हें देख लेने की धमकी देते हुये थाना प्रभारी के चैम्बर के टेबल में रखे सारे कागजात इधर-उधर बिखेर दिये। इस बीच उक्त स्वंयभू इंटरनेशनल ह्यूमन राइट संघ की जिलाध्यक्ष महिला परिणीति भास्कर को जब एएसआइ राजेश्वरी ने काबू में करने की कोशिश की तो उसने उन्हें दांत से काट लिया। दूसरी एएसआइ  हेमा कुमारी जब उसे गिरफ्त में लेने आयी तो महिला ने उन्हें लोहे का रॉड लेकर मारने की कोशिश की।

मुफ्फसिल थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार से उतरने के साथ ही वह महिला थाना प्रभारी से मिलने की बात कहकर उनके चैम्बर में घुस गयी और थाना प्रभारी रत्नमोहन ठाकुर से उलझ गयी उन्हें गाली-गलौज करने लगी। करीब 10 मिनट तक  थाने में हंगामा चला। जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये।

पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही महिला जिस संगठन से जुड़े होने का दावा कर रही है उसको लेकर भी जानकारी हासिल की जा रही है। परिणीति का कहना है कि जमीन विवाद के निपटारे के लिए वह थाना आयी थी लेकिन उसके साथ सही बर्ताव नही किया गया। इस मामले में सदर एसडीपीओ  कुमार गौरव ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

गिरिडीह में हुई दिनदहाड़े लूट, एक लुटेरा गिरफ्तार

गिरिडीह में दिनदहाड़े हुई लूट, एक लुटेरा गिरफ्तार

       

                    पुलिस गिरफ्त में लुटेरा
        

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के कुटिया रोड में संचालित एक दुकान से लुटेरों ने दिनदहाड़े गल्ला लेकर भागने की घटना को अंजाम दिया। हालांकि दुकानदार ने अपनी सूझ बूझ और हिम्मत के बूते लुटेरों का पीछा किया और एक लुटेरे को धर दबोचने में कामयाब रहा। इस दौरान दबोचे गये लुटेरे के हाथ से दुकान का गल्ला बीच सड़क पर गिर गया। जबकि उसके अन्य साथी इस मौके का फायदा उठाते हुये भागने में सफल रहे।


लूट की घटना को अंजाम दे भागने के क्रम में दबोचे गये लुटेरे ने अपना नाम अविनाश और घर गढ़ाटांड़ बताया है। उसका कहना है कि वह अपने साथी के साथ दुकान पर पैसा मांगने आया था। लेकिन उसके साथी ने उसे गल्ला लेकर भागने को बोला और वह गल्ला लेकर भागने लगा। 


इस बीच मामले की सूचना मिलते ही पीसीआर पुलिस मौके पर पहुंची और दबोचे गये युवक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी। इस घटना में कितने की लूट हुई इसका खुलासा नही हो पाया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

माइका उधोगपतियों संग उपायुक्त ने की बैठक, ढिबरा खनन को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

माइका उधोगपतियों संग उपायुक्त ने की बैठक, ढिबरा खनन को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

                     बैठक में उपस्थित लोग

            

गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को माइका उद्योग से जुड़े जिले के उधोगपतियों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक की गई। इस दौरान माइका उद्योग से जुड़े रोजगार से सम्बंधित संभावनाओं समेत विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।  बैठक के दौरान गिरिडीह जिले में बंद पड़े माइका माइंस एवं ढिबरा उद्योगों को पुनर्जीवित करने पर भी विचार विमर्श किया गया।


गौरतलब है कि गिरिडीह जिले में काफी संख्या प्रवासी मजदूरों का आगमन हो चुका है। बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके क्वॉरेंटाइन अवधि समाप्त होने के पश्चात उन्हें जिले में ही मनरेगा अंतर्गत रोजगार दिया जाना है। ताकि रोजगार के अभाव में उनके समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न न हो और उनकी जिंदगी प्रभावित ना हो सके। इसके साथ ही गांव में विकास का कार्य भी सुचारू रूप से किया जा सके।
जिला प्रशासन के समक्ष घर वापस लौटे सभी प्रवासी मजदूरों को जिले में ही रोजगार देना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। अधिकांश लोगों को मनरेगा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में कार्य दिया गया है तथा अन्य योजनाओं मसलन उद्योग, खनन आदि में रोजगार देने को लेकर प्रशासन आगे की तैयारियां कर रहा है।

बैठक में यह बातें उभर कर सामने आयी कि माइका उधोग में काफी संभावनाएं है। लेकिन फिलवक्त काफी सारे एक्ट के अनुरूप माइका का खनन नहीं हो रहा है। परिणामतः काफी माइंस बंद पड़ी हुई है। जिससे व्यवसायियों को परेशानी हो रही है। ढीबरा खरीदने वाले व्यवसायियों को काफी परेशानी हो रही है।

उपायुक्त श्री सिन्हा ने कहा कि माइका उद्योग का मामला राज्य सरकार के हाथ में है। इस संबंध में पत्र प्रेषित कर सरकार का मार्गदर्शन प्राप्त किया जाएगा। सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने माइका एसोसिएशन को निर्देश दिया कि ढिबरा वाहन से संबंधित डंप, जीएसटी बिल, ई-वे बिल से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि इस दिशा में सरकार से प्राप्त आदेश के बाद कार्य शुरू किया जा सके।

बैठक में मुख्य रूप से जिला खनन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, माइका एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गुरुवार, 28 मई 2020

रिश्वत लेते मुखिया व पंचायत सचिव को एसीबी ने किया गिरफ्तार

रिश्वत लेते मुखिया व पंचायत सचिव को एसीबी ने किया गिरफ्तार

                    मुखिया शंकर पटेल

एसीबी की टीम दोनों गिरफ्तार जनप्रतिनिधियों को अपने साथ धनबाद ले गई      

 

              पंचायत सचिव अवधेश यादव      


गिरिडीह / बगोदर : बगोदर प्रखण्ड के जरमुने पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया शंकर पटेल व पंचायत सचिव अवधेश यादव को धनबाद एसीबी टीम ने गुरुवार को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। 


इस सबंध में एसीबी के इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया की संतरूपी निवासी ललित पासवान से मुखिया तथा पंचायत सचिव द्वारा फाइबर ब्लॉक रोड निर्माण के एवेज में आठ हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। ललित पासवान ने इस बात की जानकारी एसीबी धनबाद को लिखित आवेदन के माध्यम से दिया।  

उक्त आवेदन के आलोक में ही एसीबी ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया और दोनों ही रिश्वत मांगने के आरोपियों को रंगे हाथ धर दबोचा। तय तिथि और निर्धारित समय पर ललित पासवान गुरुवार को आठ हजार रुपये रिश्वत देने पहुंचे। ज्योंहि जनप्रतिनिधियों ने रिश्वत की रकम पकड़ी। एसीबी की टीम ने दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में एसीबी की टीम दोनों गिरफ्तार जनप्रतिनिधियों को अपने साथ धनबाद ले गई। 


विदित हो कि जरमुने पश्चिमी पंचायत के मुखिया संतोष रजक को 14वें वित्त की राशि के दुर उपयोग करने के मामले में दोषी करार देते हुये उनकी वित्तियशक्ति जब्त कर उन्हें तत्काल प्रभाव से मुखिया के पद से तीन माह पूर्व निलबिंत कर दिया गया था। मुखिया सन्तोष रजक के निलंबित होने के पश्चात पंचायत के उप मुखिया शंकर पटेल को जरमुने पश्चिमी के मुखिया का प्रभार मिला था। मुखिया का प्रभार लेने के बाद शंकर पटेल ने रिश्वत की मांग की और गुरुवार को एसीबी के हत्थे चढ़ गया।

मनरेगा ने घर लौटे प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर लायी खुशहाली

मनरेगा ने घर लौटे प्रवासी मजदूरों के चेहरे पर लायी खुशहाली
सदर प्रखंड में मनरेगा अंतर्गत शुरू किए गए कई विकास कार्य


गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए देशव्यापी तालाबंदी को 31 मई तक विस्तारित किया गया है। राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के सहयोग से देशव्यापी तालाबंदी के दौरान गिरिडीह जिले के बाहर फंसे हुए व्यक्तियों को उनके गृह जिला लाया जा रहा है। इसके अलावा राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर शुरू किया गया है। 

जिनमें नीलांबर पीताम्बर योजना, जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना प्रमुख हैं। जिसका उद्देश्य जिले के लोगों को जिले में ही रोजगार देना है। इसी कड़ी में गुरुवार  को गिरिडीह प्रखंड में मनरेगा के अंतर्गत विकास कार्य शुरू किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सदर प्रखंड में शुरू किए गए मनरेगा के अंतर्गत कार्यों का निरीक्षण किया गया। तथा मनरेगा में कार्यरत कर्मी के द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया गया। 

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत फूलची में शशिभूषण राय के जमीन पर आम बागवानी योजना का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें प्रस्तावित राशि 3,94,700 है तथा इस योजना में पांच मजदूर कार्यरत है। इसके अलावा ग्राम पंचायत फुलची में अंजनी देवी के जमीन पर आम बागवानी योजना शुरू किया गया है। जिसमें 4 मजदूर कार्यरत हैं। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है। 

साथ ही ग्राम पंचायत फुलची में बिदेशी कोल के जमीन पर सिंचाई कूप का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसमें 6 मजदूर कार्यरत है। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है। तथा ग्राम अश्वाडीह पंचायत फुलची में सोनालाल हेंब्रम की जमीन पर आम बागवानी निर्माण कार्य शुरू किया गया जिसमें 10 मजदूर कार्यरत है। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है। इसके अलावा ग्राम अश्वाडीह पंचायत फुलची में मनोज हेंब्रम की जमीन पर आम बागवानी योजना का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसमें 10 मजदूर कार्यरत है। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है। साथ ही ग्राम अश्वाडीह पंचायत फुलची के रोहन हेंब्रम की जमीन पर आम बागवानी निर्माण कार्य योजना शुरू किया गया है जिसमें 8 मजदूर कार्यरत है। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है।

तथा ग्राम अश्वाडीह पंचायत फुलची के लखंग हेंब्रम के जमीन पर आम बागवानी योजना का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसमें 12 मजदूर कार्यरत हैं। जिसकी प्रस्तावित राशि 3,59,059 है। सभी योजनाओं में कुल 57 मजदूर कार्यरत हैं। तथा कुल प्रस्तावित राशि 25,49,054 है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गिरिडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा कार्यों के अंतर्गत जल संरक्षण का चयन कर इसके माध्यम से वृक्षारोपण तथा टीसीबी का निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है। 

इसके अलावा बाहर के राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को भी मनरेगा के कार्य से जोड़ा जाएगा। इसके लिए क्वॉरेंटाइन अवधि पूरा करने वाले सभी प्रवासी मजदूरों को उनकी ग्राम पंचायत के आसपास ही रोजगार देने की योजना है। ताकि जिले के लोगों को जिले में रोजगार दिया जा सके और गांव के विकास का कार्य को बढ़ाया जा सके। 

भयंकर आंधी तूफान ने पहुंचाया मचाया पीरटांड़ में तबाही

भयंकर आंधी तूफान ने पहुंचाया मचाया पीरटांड़ में तबाही 
पीरटांड़/ गिरिडीह :   प्राकृतिक प्रकोप के रूप में आयी आंधी तूफान ने पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया है। इस आधी तूफान से स्थानीय लोगों के बीच काफी तबाही मची। बुधवार शाम आया भयंकर आंधी तूफान एवं बारिश ने पीरटांड़ के कई गांव में नुकसान पहुंचाया है।

 एक और जहां खुखरा में बिजली पोल गिर जाने के कारण संपूर्ण खुखरा अंधकार में डूबा हुआ है वहीं दूसरी ओर मधुबन के बेडी में मुख्य सड़क पर पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन बाधित हुआ है । खुखरा के मुखिया अंबिका देवी ने बताया कि बुधवार शाम भयंकर आंधी तूफान बारिश के कारण खुखरा दुर्गा मंडप के पास बिजली का पोल गिर गया। जिससे पूरा गांव में अंधकार छा गया है। 

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी गई है । वहीं दूसरी ओर मधुबन के बेडी में पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन बाधित हुआ है स्थानीय लोगों ने राहत कार्य में जुट गए हैं। पेड़ के डाली को काट के हटाया जा रहा है। काफी जद्दोजहद के बाद सड़क साफ किया गया और आवागमन बहाल हो पाया।

मनरेगा से स्वीकृत डोभा निर्माण की राशि निकाली गयी, लेकिन नही बना डोभा

मनरेगा से स्वीकृत डोभा निर्माण की राशि निकाली गयी, लेकिन नही बना डोभा
जमुआ/ गिरिडीह  : जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत धुरैता पंचायत के शहरजाम में मनरेगा से स्वीकृत डोभा में 59 हजार की निकासी के बाद भी स्थल पर कुछ काम नहीं हुआ है। वर्ष 2019 में शहरजाम में जिबलाल यादव की जमीन पर डोभा निर्माण स्वीकृत हुआ था, जिसकी योजना संख्या 527 है। चयनित स्थल पर डोभा के लिए बोर्ड बनाकर जियो टैग किया गया था। उसके बाद उस जमीन पर डोभा निर्माण किया ही नहीं गया। बोर्ड भी किसी ने तोड़ दिया। 

खुलासा तब हुआ जब जिबलाल यादव की पत्नी के खाते में 17 मई 2020 को 2057 रुपये आए। रुपये खाते में आने के बाद यादव ने पत्नी धनेश्वरी देवी के खाते को खंगाला। इस दौरान पता चला कि मनरेगा के रुपये आए हैं। ज्ञात हुआ कि डोभा निर्माण की राशि मजदूरी के रूप में उसकी पत्नी के खाते में आई है। मजदूरों का मस्टर रोल की कॉपी निकाली गई तो उसमे कई मजदूरों के साथ उसकी पत्नी का भी नाम था। डोभा स्थल पर देखने गया वहां एक टूटा हुआ बोर्ड मिला। इसे लेकर यादव ने मनरेगा कार्यालय में 20 मई को आवेदन देकर जांच की मांग की है।

मनरेगा के बीपीओ हीरा महतो ने कहा कि चयनित जियो टैग स्थल पर कार्य नहीं कराया गया है। इसकी जांच की जा रही है। एक सप्ताह का समय लाभुक को दिया गया है। यदि पुन: जियो टैग स्थल पर कार्य नहीं हुआ तो राशि की वसूली की जाएगी। मुखिया तूफानी सिंह ने कहा कि मेठ ने काम नहीं कराया तो उस पर कार्रवाई होगी। कहा कि सिर्फ स्थल बदल दिया गया है कार्य हुआ है।

प्रधान जिला जज ने किया सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण, अव्यवस्था देख जेलर की लगाई फटकार

प्रधान जिला जज ने किया सेंट्रल जेल का औचक निरीक्षण, अव्यवस्था देख जेलर की लगाई फटकार


*दिया नए कैदियों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखने का निर्देश


गिरिडीह : प्रधान जिला जज दीपकनाथ तिवारी ने सेंट्रल जेल प्रशासन से जेल आनेवाले सभी नए बंदियों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रखने को कहा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर  कोई भी बंदी बिना क्वारंटाइन में रहे आम बंदियों के साथ नहीं रह सकता है। सभी बंदियों को नियमित मास्क लगाने और हाथ धोते रहने को भी निर्देशित किया गया।

सेंट्रल जेल में बंदियों की जानकारी लेने प्रधान जिला जज दीपकनाथ तिवारी बुधवार को जेल का औचक निरीक्षण किया। न्यायिक अधिकारियों की टीम के साथ सुबह करीब दस बजे वे जेल परिसर पंहुचे। वहां बंदियों के लिए खाना बनाए जानेवाले बिखरे पड़े सामानों को देख भड़क उठे। इस बाबत उन्होंने प्रभारी जेल अधीक्षक धीरेंद्र कुमार को कड़ी फटकार लगायी तथा कई आवश्यक निर्देश दिये। 

निरीक्षण के क्रम में प्रधान जिला जज ने जेल के किचेन, भंडारगृह और जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में रोगी बंदियों से मिलकर भोजन, भोजन की गुणवत्ता और  चिकित्सा व्यवस्था के बारे मे भी जानकारी ली।

इसी क्रम में सेंट्रल जेल के अंदर लगाई गई शिकायत पेटी खोलकर कुछ शिकायत पत्र अपने साथ ले लिए। इन शिकायत पत्रों को दो दिनों तक क्वारंटाइन में रखने के बाद खोला जाएगा। इन शिकायत पत्रों से जेल की अंदरूनी बातें और स्थिति पता चल पाएगी कि बंदियों को कोई आंतरिक परेशानी तो नहीं है। विदित हो कि पिछले साल दो बंदियों ने आत्महत्या कर ली थी।

इस निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला जज के साथ  फैमिली कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश रंजना अस्थाना, सीजेएम मिथिलेश कुमार सिंह, एसीजेएम मनोरंजन कुमार, डालसा के सचिव संदीप कुमार बर्तम और रजिस्ट्रार निशिकांत शामिल थे।

क्वारनटाइन सेंटरों में सूखे राशन के पैकेट्स का किया गया वितरण

क्वारनटाइन सेंटरों में सूखे राशन के पैकेट्स का  किया गया वितरण
गिरिडीह :  बाहर के राज्यों से गृह जिला लाये जा रहे सभी प्रवासी मजदूरों, व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें क्वारनटाइन भेजा जा रहा है। सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा सूखे राशन के पैकेट्स तैयार कर क्वारनटाइन किए गए व्यक्तियो के बीच वितरण किया जा रहा है।
  गुरुवार को जिले के डुमरी एवं बिरनी प्रखंडों के क्वारनटाइन सेंटरों में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए सूखे राशन के पैकेट्स का वितरण किया गया। सूखे राशन के पैकेट्स में प्रति 10 किलो चावल, 2 किलो दाल,1 किलो तेल तथा 1 किलो नमक की व्यवस्था की गई है। 

ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। इसके अलावा सभी क्वारनटाइन किए गए मजदूरो, व्यक्तियों को क्वारनटाइन के नियमों का अनुपालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। ताकि इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकें।

दाल भात केंद्रों से अब तक लगभग 13 लाख गरीबों व जरूरतमंदो को मिला है भोजन

दाल भात केंद्रों से अब तक लगभग 13 लाख गरीबों व जरूरतमंदो को मिला है भोजन
गिरिडीह : लॉक डाउन घोषित दौरान जिलावासियों को सहज रूप से हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य जारी है। जिले में संचालित दाल भात केंद्रों के माध्यम से असहाय, बेसहारा, दिव्यांग, बीमार तथा मजदूर वर्ग के लोगो को दोपहर का भोजन कराया जा रहा है। 

दाल भात केंद्र के अलावे सभी थानों में सामुदायिक किचन के माध्यम से ताजा एवं गर्म खाना परोसा जा रहा है। जिले में संचालित 86 दाल भात केंद्रों के माध्यम से अब तक कुल 12 लाख 85 हजार 285 गरीब व जरूरतमंद लोगों को गर्म एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया है। 

महेशपुर एडब्लूसी में टीकाकरण का हुआ आयोजन

महेशपुर एडब्लूसी में टीकाकरण का हुआ आयोजन 
पीरटांड़/ गिरिडीह : स्वास्थ्य विभाग द्वारा महेशपुर एडब्लूसी में  टीकाकरण का आयोजन किया गया। साथ ही विटामिन ए की दवा बच्चों को पिलाई गई। बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता हेतु और बच्चों को गंभीर बीमारी नहीं हो इसके लिए बच्चों एवं गर्भवती माताओं का  टीकाकरण लगाया गया ड्यू लिस्ट में जो बच्चे थे उन्हें टीकाकरण किया गया।

 वहीं गर्भवती माताओं का जांच भी किया गया। मौके पर लोगों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी और टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर गर्भवती माताओं का होम्यो ग्लोबिन, मलेरिया, एचआईवी जांच की गई। 

वहीं लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया। बताया गया कि दिन भर में लगभग 10 बार साबुन से हाथ धोएं एवं घर के अंदर रहें जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले, साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें तब ही हम कोरोना को हरा सकते हैं ।कार्यक्रम में सहिया,एएनएम, लाभार्थी, गर्भवती माताओं सहित कई लोग मौजूद थे ।


मंगलवार, 26 मई 2020

पुल से नीचे गिरी हौंडा सिटी कार, हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

पुल से नीचे गिरी हौंडा सिटी कार, हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
धनबाद। जिले के गोविन्दपुर-बरवापूर्व में मंगलवार की अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा के पास NH 2 (GT रोड) में स्थित खुदिया पुल से अनियंत्रित होकर डब्ल्यूबी 07 जे 3228 नंबर की एक होंडा सिटी कार पुल के नीचे जा गिरी। 

इस घटना में कार में सवार एक ही परिवार के सभी पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। इसमें एक 2 वर्षीय बच्ची के साथ एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। अंतिम समाचार मिलने तक किसी की भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। 

आशंका जताया जा रहा है कि सभी दूसरे राज्य के हैं एवं दूर से यात्रा करके आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है।