भयंकर आंधी तूफान ने पहुंचाया मचाया पीरटांड़ में तबाही
पीरटांड़/ गिरिडीह : प्राकृतिक प्रकोप के रूप में आयी आंधी तूफान ने पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचाया है। इस आधी तूफान से स्थानीय लोगों के बीच काफी तबाही मची। बुधवार शाम आया भयंकर आंधी तूफान एवं बारिश ने पीरटांड़ के कई गांव में नुकसान पहुंचाया है।
एक और जहां खुखरा में बिजली पोल गिर जाने के कारण संपूर्ण खुखरा अंधकार में डूबा हुआ है वहीं दूसरी ओर मधुबन के बेडी में मुख्य सड़क पर पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन बाधित हुआ है । खुखरा के मुखिया अंबिका देवी ने बताया कि बुधवार शाम भयंकर आंधी तूफान बारिश के कारण खुखरा दुर्गा मंडप के पास बिजली का पोल गिर गया। जिससे पूरा गांव में अंधकार छा गया है।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी गई है । वहीं दूसरी ओर मधुबन के बेडी में पेड़ गिर जाने के कारण आवागमन बाधित हुआ है स्थानीय लोगों ने राहत कार्य में जुट गए हैं। पेड़ के डाली को काट के हटाया जा रहा है। काफी जद्दोजहद के बाद सड़क साफ किया गया और आवागमन बहाल हो पाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें