महेशपुर एडब्लूसी में टीकाकरण का हुआ आयोजन
पीरटांड़/ गिरिडीह : स्वास्थ्य विभाग द्वारा महेशपुर एडब्लूसी में टीकाकरण का आयोजन किया गया। साथ ही विटामिन ए की दवा बच्चों को पिलाई गई। बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता हेतु और बच्चों को गंभीर बीमारी नहीं हो इसके लिए बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण लगाया गया ड्यू लिस्ट में जो बच्चे थे उन्हें टीकाकरण किया गया।
वहीं गर्भवती माताओं का जांच भी किया गया। मौके पर लोगों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी और टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर गर्भवती माताओं का होम्यो ग्लोबिन, मलेरिया, एचआईवी जांच की गई।
वहीं लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया। बताया गया कि दिन भर में लगभग 10 बार साबुन से हाथ धोएं एवं घर के अंदर रहें जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले, साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें तब ही हम कोरोना को हरा सकते हैं ।कार्यक्रम में सहिया,एएनएम, लाभार्थी, गर्भवती माताओं सहित कई लोग मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें