क्वारनटाइन सेंटरों में सूखे राशन के पैकेट्स का किया गया वितरण
गिरिडीह : बाहर के राज्यों से गृह जिला लाये जा रहे सभी प्रवासी मजदूरों, व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें क्वारनटाइन भेजा जा रहा है। सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा सूखे राशन के पैकेट्स तैयार कर क्वारनटाइन किए गए व्यक्तियो के बीच वितरण किया जा रहा है।
गुरुवार को जिले के डुमरी एवं बिरनी प्रखंडों के क्वारनटाइन सेंटरों में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए सूखे राशन के पैकेट्स का वितरण किया गया। सूखे राशन के पैकेट्स में प्रति 10 किलो चावल, 2 किलो दाल,1 किलो तेल तथा 1 किलो नमक की व्यवस्था की गई है।
ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। इसके अलावा सभी क्वारनटाइन किए गए मजदूरो, व्यक्तियों को क्वारनटाइन के नियमों का अनुपालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। ताकि इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें