पुल से नीचे गिरी हौंडा सिटी कार, हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
धनबाद। जिले के गोविन्दपुर-बरवापूर्व में मंगलवार की अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवा के पास NH 2 (GT रोड) में स्थित खुदिया पुल से अनियंत्रित होकर डब्ल्यूबी 07 जे 3228 नंबर की एक होंडा सिटी कार पुल के नीचे जा गिरी।
इस घटना में कार में सवार एक ही परिवार के सभी पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। इसमें एक 2 वर्षीय बच्ची के साथ एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। अंतिम समाचार मिलने तक किसी की भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
आशंका जताया जा रहा है कि सभी दूसरे राज्य के हैं एवं दूर से यात्रा करके आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें