शनिवार, 30 मई 2020

अब फेसबुक लाइव से करें शिखर जी का दर्शन एवं पूजन

अब फेसबुक लाइव से करें शिखर जी का दर्शन एवं पूजन


पीरटांड़/ गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में संपूर्ण लोक डाउन का भरपूर प्रभाव पड़ा है । एक और जान सभी संस्थाएं एवं मंदिर बंद पड़े हैं वहीं दूसरी ओर हजारों मजदूरों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है । देश दुनिया से मधुबन आने वाले जैन श्रद्धालु एवं पर्यटक लोक डाउन के कारण मधुबन नहीं आ पा रहे हैं। जिससे 10,000 परिवार प्रभावित हुआ है। संस्थाओं में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन कहां से दिया जाएगा ट्रस्टीयों के बीच समस्या उत्पन्न हो गयी है।


यहां यह बता दें कि मधुबन में देश दुनिया के तीर्थ यात्री दर्शन पूजन हेतु एवं पर्यटक पारसनाथ के आनंद उठाने हेतु आते हैं। सभी यात्री यंहा की कोठियों में ठहरते हैं। जिससे मंदिरो में आय, कोठियों में आय, संस्थाओं में आय, डोली मजदूरों के बीच रोजगार, डेली मजदूरों के बीच रोजगार, दुकानदारों के यहां बिक्री होने से आय होता था। जो लगभग ढाई महीने से बंद पड़ा है। जिससे मजदूरों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। 


वहीं संस्थाओं में आय बंद है तो कर्मचारियों को वेतन कहां से दिया जाए यह एक समस्या बना हुआ है।  जिसको लेकर 20 पंथी कोठी ने एक तरकीब निकाली है देश दुनिया में अपने घरों में बैठे जैन श्रद्धालुओं को फेसबुक लाइव के माध्यम से दर्शन व पूजन का लाभ देने का तरीका ढूंढ निकाला है। कहा है कि अभिषेक एवं आरती करने का सौभाग्य प्राप्त घर बैठे करें।
20 पंथी कोठी के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते ने एक सूचना जारी कर कहां है कि 30 मई से प्रत्येक दिन फेसबुक लाइव प्रसारण प्रातः 8:00 बजे मधुबन शिखरजी से कराई जाएगी एवं संध्या 6:00 बजे आरती भी दिखलाया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा है कि आप सभी परिवार इस सांसद भूमि पर अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी भावना प्रेषित कर जस के भागी बने ।


यहां यह बता दें की मधुबन में सभी चीजों की बोली लगाई जाती है। अभिषेक की बोली, आरती करने की बोली सहित सभी धार्मिक आयोजनों का बोली लगाया जाता है। जिससे आमदनी होता है। उस आमदनी को पुनः कायम करने के लिए फेसबुक पर अब बोली लगाई जाएगी ताकि कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जा सके । इस तरकीब को सभी लोगों ने खूब सराहा है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें