विद्या भारती के प्रचार प्रमुखों की हुई ऑनलाइन बैठक
गिरिडीह : हजारीबाग प्रचार विभाग का स्काईप के माध्यम से विद्या भारती योजना अनुसार शुक्रवार को प्रचार प्रमुखों की ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में विद्या विकास समिति के प्रांत प्रचार प्रमुख श्री जितेंद्र तिवारी,हजारीबाग प्रचार विभाग प्रमुख राजेंद्र लाल बरनवाल,हजारीबाग से अमरेंद्र कुमार आनंद, तिलैया से नीरज कुमार, बरही से अरुण कुमार झा एवं हपुआ से ओम प्रकाश गुप्ता उपस्थित हुए।
बैठक में उपस्थित संकुल प्रमुख आचार्य ने विद्यालय में चल रहे ऑनलाइन पठन-पाठन और सेवा कार्य का विवरण दिया। मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से हम सभी त्रस्त हैं। ऐसे समय में हम विद्या भारती के आचार्य बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई स्कूल ट्री, गूगल मीट,व्हाट्स एप, यु-ट्युब आदि के माध्यम से करा रहे हैं। हमारा विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र है। इस आधार पर सेवा कार्य अपने अपने स्तर से विद्यालय के द्वारा किया जा रहा है।
कहा कि हम स्वच्छता,जागरूकता, सतर्कता, आसन-प्राणायाम आदि के माध्यम से अपने- अपने तथा भैया-बहनों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना को परास्त कर सकते हैं। देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए स्वदेशी चिंतन के साथ चलना होगा। यही चिंतन लोगों के हाथ को काम देगा और समाज तथा देश का सर्वांगीण विकास होगा। अंत में शांति मंत्र के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें