गिरिडीह में दिनदहाड़े हुई लूट, एक लुटेरा गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में लुटेरा
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के कुटिया रोड में संचालित एक दुकान से लुटेरों ने दिनदहाड़े गल्ला लेकर भागने की घटना को अंजाम दिया। हालांकि दुकानदार ने अपनी सूझ बूझ और हिम्मत के बूते लुटेरों का पीछा किया और एक लुटेरे को धर दबोचने में कामयाब रहा। इस दौरान दबोचे गये लुटेरे के हाथ से दुकान का गल्ला बीच सड़क पर गिर गया। जबकि उसके अन्य साथी इस मौके का फायदा उठाते हुये भागने में सफल रहे।
लूट की घटना को अंजाम दे भागने के क्रम में दबोचे गये लुटेरे ने अपना नाम अविनाश और घर गढ़ाटांड़ बताया है। उसका कहना है कि वह अपने साथी के साथ दुकान पर पैसा मांगने आया था। लेकिन उसके साथी ने उसे गल्ला लेकर भागने को बोला और वह गल्ला लेकर भागने लगा।
इस बीच मामले की सूचना मिलते ही पीसीआर पुलिस मौके पर पहुंची और दबोचे गये युवक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गयी। इस घटना में कितने की लूट हुई इसका खुलासा नही हो पाया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें