क्षतिग्रस्त बिजली सेवा को बहाल करने की विधायक ने किया पहल
गिरिडीह/ सरिया : सरिया में पिछले दिनों आये भीषण आंधी से क्षतिग्रस्त हुए बिजली पोल व तार से विभिन्न क्षेत्रों में बाधित बिजली सेवा को दुरुस्त करने हेतु बगोदर विधायक बिनोद सिंह ने पहल किया।
उन्होंने सरिया पावर सब स्टेशन का मुआयना कर सम्बन्धित वरीय अधिकारी से फोन पर बात कर तत्काल बिजली सामाग्री, पोल, तार विधुतकर्मियों की संख्या बढाकर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
इस दौरान विधायक श्री सिंह ने स्वयं सरिया के मुख्य मार्ग, केशवारी, नगर-केशवारी, धावैया, गरमुंडो, गरमुंडो खुर्द आदि क्षेत्रों का दौरा कर स्वयं कार्यस्थल पर पहुँचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और कार्य मे लगे विधुतकर्मियो का हौषला अफजाई किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें