साइबर अपराधियों का नया हथकंडा, अब 12वीं के छात्रों को बना रहे निशाना
*नम्बर बढ़ाने के लिये कर रहे पैसों की मांग
गिरीडीह: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा अभी पुरी नही हुई है लेकिन गिरिडीह के कई परीक्षार्थियों को अज्ञात नंबरों से कॉल कर नंबर बढ़ाने की बात कहकर उनसे मोटी रकम की मांग की जा रही है।
कॉल करने वाला खुद को सीबीएसई का डाटा ऑपरेटर बताते हुए गणित, अंग्रेजी समेत कुछ विषयों में कम नंबर आये हैं। अगर नंबर बढ़ाना चाहते हैं तो उसके खाते में पैसे डाल दें। ऐसा कह रहे हैं।
इस बात की पुष्टि डीएवी स्कूल के एक शिक्षक ने करते हुए बताया कि उनके स्कूल की छात्रा सौम्या रानी, माही कश्यप, कुणाल आनंद समेत कई छात्रों को दो दिन पहले कॉल आया।
शिक्षक ने बताया कि 10 वीं की छात्रा सौम्या रानी ने कॉल करने वाले से पूछा कि नंबर बढ़ाने के लिए कितने पैसे देने पड़ेगें। इस पर कॉल करने वाले ने कहा कि चार हजार देने पर ही नंबर बढ़ाया जा सकता है। इस पर सौम्या रानी कॉल करने वाले को फोन पर फ्रॉड बताते हुए कहा कि अंग्रेजी विषय में वह हमेशा तेज रही है इसलिए वो उसकी चिंता करना बंद कर दे।
इसी प्रकार स्कूल के छात्र कुणाल आंनद को जब कॉल आया, तो कॉल करने वाले ने गणित विषय में कुणाल को कम नंबर आने की बात कही। कुणाल ने भी इसी अंदाज में बात करते हुए कहा कि कुछ कम पैसे लेकर नंबर बढ़ा दे लेकिन कुणाल की बात सुनकर कॉल करने वाले ने इंकार कर दिया।इस पर कुणाल ने भी उसे फोन पर जमकर फटकार लगायी।
डीएवी स्कूल के इस शिक्षक ने बताया कि अभी सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा भी पूरा कंप्लीट नहीं हुई है,फिर पेपर की जांच कहां से होगी। सीबीएसई की परीक्षा होने के बाद झारखंड-बिहार जोन के अंतर्गत पड़ने वाले सीबीएसई स्कूलों की पेपर जांच पटना के अलग-अलग केन्द्रों में की जाती है।
इसमें दिल्ली सीबीएसई बोर्ड का कोई हस्तक्षेप भी नहीं होता है। जाहिर है किसी ने छात्रों को बेवकूफ बनाने का प्रयास किया। वैसे शिक्षक का यह भी कहना है कि पटना जोन से परिणाम की भी घोषणा होती है। पेपर जांच की पूरी प्रकिया काफी गोपनीय रहती है।
बहरहाल लोग इसे साइबर अपराधियों का नया हथकंडा बता रहे है। साइबर अपराधी अब स्कूली छात्र छात्राओं को अपने झांसे में लेकर रुपयों की उगाही की फिराक में जुटे है। शिक्षक ने सभी छात्रों को ऐसे फोन कॉल्स से परहेज करने की अपील किया है और उन्हें उनके झांसे में नही आने की चेतावनी भी दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें