अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
फोटो : श्रद्धांजलि सभी मे उपस्थित लोग
गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुकमा में सेना के 17 शहीद जवान की याद में श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन कर 2 मिनट मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए एक जगह इकट्ठा होकर अधिक भीड़ नहीं लगाई गई।मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष रतन तिवारी भी उपस्थित थे ।
श्री तिवारी ने कहा कि 23 मार्च की तारीख भारत की इतिहास में दर्ज सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है यह दिन शहीद दिवस के रूप में जाना जाता है वर्ष 1931 में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान क्रांतिकारी भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च को ही फांसी दी गई थी भगत सिंह और उनके साथ ही राजगुरु और सुखदेव को फांसी दिया जाना भारत की इतिहास में दर्ज सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है भगत सिंह ने अंग्रेजों से लोहा लिया और असेंबली में बम फेंक कर उन्हें सोती नींद से जगाने का काम किया था।
दीपक तिवारी ने कहा कि आजादी के अमर सेनानी वीर भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर शत-शत नमन भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी ।
इस दौरान अभाविप के उज्जवल तिवारी ने स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व राष्ट्र को समर्पित कर बलिदान देने वाले अमर शहीद राजगुरु भगत सिंह और सुखदेव को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि देश के लिए जीवन देकर उन्होंने जो उदाहरण रखा वह हमेशा के लिए एक आदर्श बन कर युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा।
मौके पर मौजूद विरेन्द्र तिवारी ,रविंद्र तिवारी ,अनिल राय, गौरव तिवारी, रिंकेश तिवारी, सचिन तिवारी, बम शंकर राय ,शुभम, बंटी आदि लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें