अभाविप ने छत्तीसगढ़ के शहीद जवानों को दी श्रधांजलि
श्रद्धाजंलि अर्पित करते बेंगाबाद इकाई के सदस्य
बेंगाबाद/ गिरिडीह : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बेंगाबाद इकाई ने सोमवार को कोरोना वायरस को देखते हुए एक साथ अधिक की संख्या में एकत्रित न होकर छोटे-छोटे समूह बनाकर अलग- अलग जगहों पर छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों के हमले में शहीद हुए स्पेशल टास्क फोर्स और डिस्टिक रिजर्व गार्ड के 17 शहीद जवानों को कैंडल जलाकर एवं पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया ।
इस मौके पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने कहा कि परिषद सदैव से शहीदों का सम्मान करती आई है और आज शहीद दिवस पर भारत माँ के वीर सुपुत्र भगत सिंह, राजगुरु, एवं सुखदेव को नम आँखों से याद करती है । आज जब देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है, पूरा देश कोरोनावायरस की महामारी से लड़ रहा है तब छतीसगढ़ के सुकमा में जवानों पर माओवादियों का इस तरह का हमला अमानवीयता तथा पाशविक प्रवृत्ति को दर्शाता है।
अभाविप शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है तथा उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। अभाविप सरकार से मांग करती है कि माओवादियों पर कड़ी कार्रवाई हो तो था इस कोरोना वायरस की समाप्ति के पश्चात माओवादी रूपी कोरोनावायरस से भी भारत को मुक्त किया जाए।
इस दौरान अभाविप कार्यकर्ता सहोदर मण्डल, दशरथ मण्डल, संजय सिंह, ईश्वर मण्डल, अश्विनी सिंह, विकाश मण्डल, आशीष सिंह ने झलकडीहा में श्रधांजलि अर्पित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें