झारखंड में लॉक डाउन को लेकर सम्पूर्ण पीरटांड़ का बाजार रही बंद
पीरटांड़/गिरिडीह: झारखंड सरकार द्वारा घोषित झारखंड लोक डॉन को लेकर जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन बाजार, चिरकी बाजार, हरलाडीह बाजार सहित सभी बाजारे रही बंद। इस बीच चिरकी में पुलिस प्रशासन द्वारा बंदी से प्रभावित नहीं होने वाले दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद कराते हुए देखा गया। वहीं सोमवार को नारायणपुर में लगने वाले हाट बाजार को भी पुलिस प्रशासन ने बंद करा दिया। दारू एवं मीट वाले लोगों को खदेड़ कर भगा दिया गया ।
इस बीच डूंमरी के एसडीओ प्रेमलता मुर्मू ने पूरे पीरटांड़ में धारा 144 लागू कर दिया है। जिसके तहत एक साथ पांच लोग कहीं इकट्ठा नहीं हो सकते हैं। मधुबन के जैन मंदिरों सहित तमाम धार्मिक स्थलों पर भी यह नियम लागू होगा।
गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग में लंबी दूरी के वाहन नहीं चले वही छोटे छोटे वाहनों को भी प्रशासन नहीं चलने दिया। पूरे प्रखंड क्षेत्र में प्रशासन मुस्तैद दिख रही है और लोगों को कहा जा रहा है कि बिना मतलब घर से बाहर नहीं निकले ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें