सोमवार, 23 मार्च 2020

गिरिडीह पुलिस ने किया बस लूट कांड का उद्भेदन, पाँच अपराधकर्मी गिरफ्तार

गिरिडीह पुलिस ने किया बस लूट कांड का उद्भेदन, पाँच अपराधकर्मी गिरफ्तार

*दो देशी पिस्तौल, दो गोली, एक पिला रंग का प्लास्टिक बैग और दो लाख दो हजार रुपये बरामद


             

गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने बस लूट की घटना के पांच दिनों के भीतर न केवल लूट कांड का उद्भेदन किया बल्कि इस लूट कांड में शामिल पांच अपराध कर्मियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी। साथ ही पुलिस ने लूटी गयी रकम में से दो लाख दो हजार रुपये के साथ 315 बोर की दो देशी पिस्तौल, दो गोली और एक पीला रंग का प्लास्टिक बैग भी बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में हैं शामिल :-

पुलिस द्वारा इस लूट कांड के मामले में जिन पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया है वह सभी गिरिडीह जिले के ही जमुआ थाना क्षेत्र के निवासी और 20 से 23 आयु वर्ग के युवक है। जिनमे जमुआ थाना क्षेत्र के पिंडराबाद निवासी हरो राम का 23 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार राम और पिंडराबाद गांव के ही निवासी लक्ष्मण राम का 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के अलावे जमुआ थाना के ही सानडीह गांव निवासी तोतो साव का 20 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार साव और सानडीह के ही तेजो साव का 21 वर्षीय पुत्र  मिथिलेश कुमार साव और लताकी गांव निवासी उमेश हाजरा का 23 वर्षीय पुत्र अजय हाजरा शामिल है।

क्या है मामला :

बीते 17 मार्च को शहर के आईसीआर रोड निवासी  मिरचा व्यवसायी अमीत कुमार गुप्ता का स्टाफ बबलू अंसारी बड़की खरगडीहा, मिर्जागंज एवं जमुआ से तगादा कर पांच लाख 22 हजार रुपये लेकर शिव डीलक्स नामक बस जेएच 02 7571 से वापस गिरिडीह लौट रहा था। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जगजगो जंगल के समीप तीन अपराधकर्मियों ने बस रोक कर उसमें सवार हो गये। एक अपराधी बस के चालक को बन्दूक सटा उसे कवर कर लिया। जबकि दूसरा अपराधी बबलू अंसारी से पिस्तौल के बल पर रुपयों से भरा प्लास्टिक बैग छीन लिया और एक गोली फायर कर बस पर सभी यात्रियों में दहशत फैला बस से उतर मोटरसाइकिल से फरार हो गये।

टास्क फोर्स गठित कर पुलिस ने किया कांड का उद्भेदन :

घटना के बाद सूचना पाकर मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और वादी के बयान पर थाना कांड संख्या 75/2020 में भादवि की धारा 392 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गयी। एसपी के निर्देश पर इस कांड के उद्भेदन के लिये मुफ्फसिल थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर और पुलिस निरीक्षक जमुआ विनय राम के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया। जिसमें जमुआ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक रंजन, मुफ्फसिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक नवल किशोर मिश्र, जितेंद्र कुमार, श्रवण कुमार और टेक्निकल सेल के आरक्षी जोधन महतो व राजेश गोप को शामिल किया गया था। इस टास्क फोर्स ने घटना के पांच दिनों के भीतर कांड का उद्भेदन करने में सफलता पायी। टीम में शामिल सभी सदस्यों को एसपी द्वारा विशेष रूप से पुरस्कृत किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें